Month: March 2022

मनोरंजन हत्या के मामले में हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर के कोर्ट से वारंट निर्गत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पिछले सप्ताह से शिव रात्रि के दिन गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथ से गांव में मनोरंजन कुमार की हत्या के मामले में हत्यारोपी विकास यादव एवं चंदन यादव की गिरफ्तारी को लेकर के कोर्ट से वारंट निर्गत हो गया है। वारंट निकलने के उपरांत इनके घर का इस्तेहार जारी करने के बाद कुर्की जब्ती किया जाएगा। गोपालपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी की गयी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि लतरा जगतपुर भवानीपुर सहित कई जगहों पर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने को लेकर के लगातार टीम स्तर से छापेमारी की जा रही है। DESK 04

इंद्रधनुष अभियान के तहत विशेष नियमित टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत साप्ताहिक विशेष नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन कर टीका से छूटे बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया गया। इस अभियान का शुभारंभ पीएचसी प्रभारी डॉ नीरज कुमार, डाॅ संत कुमार निराला एवं मैनेजर मधुकांत झा ने उर्दू चौक स्थित मदरसा इमदादिया में संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद अन्य गांवों में आयोजित शिविर का संचालन हुआ। पीएचसी प्रभारी ने बताया यह शिविर लगातार सात दिनों तक चलेगा। जिसके दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती और 0 से 05 साल के बच्चों को चिन्हित कर टीकाकृत किया जाएगा। इस अभियान का दूसरा राउंड 04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक और तीसरा राउंड 02 मई से 08 तक […]

गंगा नदी के समीप डॉल्फिन की मौत को लेकर DFO ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ किया स्थल का निरीक्षण ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दो दिन पूर्व इस्माइलपुर प्रखंड के पुरानी दुर्गा मंदिर के गंगा नदी के समीप डॉल्फिन की मौत को लेकर सोमवार को भागलपुर डीएफओ भरत चिंतापल्ली ने अपने कनीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। इस मौके पर इन्होंने डॉल्फिन की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि इसकी जांच होगी। इसके पीछे जो भी व्यक्ति होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी। डीएफओ ने मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक, नवगछिया रेंज पदाधिकारी एवं डॉल्फिन मित्र से कई तरह की जानकारी लिया। जनप्रतिनिधि के माध्यम से स्थानीय स्तर पर मछुआरों एवं अन्य जल जीव के शिकार करने वालों के बारे में पूछा। डॉल्फिन के मुंह में लगे फंदे एवं बांस के बल्ले को […]

पुलिस पूछताछ में कुंदन यादव ने स्वीकार की सुजीत की हत्या की बात, नवगछिया पुलिस नें किया मामले का उद्भेदन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पुलिस पूछताछ में कुंदन यादव ने स्वीकार की सुजीत की हत्या की बात। यह बताते नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा । उन्होंने बताया कि परवत्ता थाना के जगतपुर में दो मार्च को अपराधियों ने सुजीत की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या की प्राथमिकी मृतक के भाई के पिता के बयान पर परवत्ता थाना में दर्ज की गई थी। जिसमें कुंदन यादव को नामजद आरोपित बनाया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदन यादव पंकज मंडल के घर में छिपा हुआ हैं। छापेमारी के क्रम में पंकज मंडल के घर कुंदन यादव हथियार व चार जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार हुआ। छापेमारी दल में परवत्ता […]

भागलपुर बम कांड के मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में किया सरेंडर हाथ पर हाथ धरे रह गई पुलिस || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl एक तरफ भागलपुर पुलिस और एसआईटी की टीम काजबली चक में हुए धमाके के नामजद आरोपी मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी । वहीं दूसरी ओर आजाद ने आज भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे 7 आर.के. रैना के कोर्ट में पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए सरेंडर कर दिया । जहां से आजाद को पुलिस अभिरक्षा में भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया । इस पूरे मामले पर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिसिया दबाव के कारण मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में सरेंडर किया है । पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है । जो भी भागलपुर में हुए बम विस्फोट कांड […]

डीआईजी व एसएसपी ने किए सभी एसएचओ ,इंस्पेक्टर , डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जिले के अंदर अवैध पटाखा निर्माण को पूरी तरह से खत्म करने का दिया निर्देश रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l जिले में घटित अपराधों के संबंध में समीक्षा के दौरान बारी-बारी से सभी थाना प्रभारियों से रूबरू हुएl हाल ही में भागलपुर में दिल दहला देने वाला बम विस्फोट पर भी अहम चर्चा करते हुए विशेष दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही सभी थाना के एसएचओ से कहा गया है की समय समय पर वाहन चेकिंग, गस्ती व वारंटीओं के मामले को शीघ्र निष्पादित करें lवहीं अवैध शराब की बिक्री होने पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया l बैठक में दूसरी ओर सभी थानेदारों को यह भी जिम्मेदारी दी गई है कि जिला के अंदर अवैध पटाखा निर्माण […]

भागलपुर पुलिस और एटीएस के एडीजे के बयान में विरोधाभास भागलपुर बम कांड को लेकर अधिकारियों के बयान में अंतर से अनुसंधान प्रभावित होने का दिख रहा है खतरा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपूर, 3 मार्च को भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में हुए भीषण बम विस्फोट ने जहां शासन और प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है । देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बम विस्फोट की घटना से आहत हैं । और इसके आतंकी कनेक्शन सहित सभी पहलुओं को एटीएस और एसआईटी की टीम खंगालने में जुटी है । एक ओर जहां एटीएस के एडीजी जे. एस .गंगवार ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भागलपुर बम कांड का यूपी, बंगाल और झारखंड से कनेक्शन होने की बात कही है । तो वहीं दूसरी ओर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम लगातार पूरे मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं […]

भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने “प्लास्टिक मुक्त हो अपना भारत अभियान” के तहत किया लोगों को जागरूक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,भारत स्काउट- गाइड के तत्वाधान में पॉलिथीन मुक्त बिहार अभियान को लेकर चंपा देवी बालिका इंटर विद्यालय शेरमारी ,पीरपैंती की गाइड कैप्टन जया मलिक, जिला संगठन आयुक्त गाइड आकांक्षा प्रिया और स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में प्लास्टिक जागरूकता रोड शो करते हुए रैली निकाली गईl हाथ में तख्तियां लेकर स्लोगन द्वारा लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया साथ ही गाइड की छात्राओं ने प्लास्टिक के कचरा को जमा करके नष्ट किया । दुकानदारों को भी पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही कपड़े का झोला इस्तेमाल करने के लिए लोगों से अपील की गईl विद्यालय की शिक्षिका अर्चना कुमारी ,स्नेह लता वर्मा ने […]