Month: March 2022

महिला नें नवगछिया थानाध्यक्ष पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लूट व मारपीट की शिकायत करने नवगछिया थाना गई महिला के साथ थानाध्यक्ष के द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाई। इस संबंध में झारखंड प्रदेश के साहेबगंज जिला के मिर्जाचौकी निवासी सहदेव महतो की पत्नी राखी देवी ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर आरोप लगाई हैं। महिला ने बताई कि 27 फरवरी को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा नवगछिया के जिरोमाइल में मेरी गाड़ी को जबरन रोक कर ड्राइवर के साथ मारपीट किया गया। उसके पास से 40 हजार रूपया छिन लिया। रूपये छिनने वाला अपने आपकों फाइनेंसर बता रहा था। घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाने गई तो थानाध्यक्ष के द्वारा अभद्र व्यवहार किया। मेरे द्वारा एक आवेदन भी थानाध्यक्ष ने अपने मन के मुताबिक जबरन लिखवाकर रख लिया […]

नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा कराया जाएगा तटबंध जीणोद्धार कार्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के द्वारा पिछले वर्ष गंगा नदी के प्रलंयकारी बाढ के कारण इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्पर संख्या दो एव तीन बीच ध्वस्त हुए मुख्य तटबंध व स्पर संख्या छह एन व स्पर संख्या सात के बीच क्षतिग्रस्त तटबंध तथा स्पर संख्या छह के क्षतिग्रस्त भाग के जीर्णोद्धार कार्य लगभग पांच करोड रुपये की लागत से नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा करवाया जायेगा।मिली जानकारी के अनुसार निविदा के। द्वारा गया के सिंधुजा कंसट्रैक्शन कंपनी के सुशील सिंह को कार्य आवंटित किया गया। स्पर संख्या दो व तीन के बीच ध्वस्त तटबंध में मिट्टी भराई व जिओ बैग पीचिंग तथा स्पर संख्या छह एन व सात के बीच तटबंध का मरम्मत व बोल्डर पीचिंग […]

बिहार राज्य विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सहरसा रवाना ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहार राज्य विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बालक वर्ग में अंडर 14,17,19 वर्ष 2021-22 सहरसा के लिए रवाना। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कबड्डी टीम आज नवगछिया स्टेशन से रवाना हुई। उपरोक्त बातों की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर ने लिखित रूप से दी। वहीं भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि टीम अच्छी बनी है। उम्मीद है कि बेहतर प्रदर्शन करेगी। टीमों को भागलपुर कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरविंद चौधरी सहित सीनियर खिलाड़ी प्रशांत राज, शाकिब आलम, मो सद्दाम, सिकन्दर यादव, मनीष कुमार, साकेत सिंह, सर्वोत्तम कुमार शर्मा, ज्योति सिंह, राजेश कुमार, मिथुन कुमार, अनुपम आशीष, निर्भय कुमार, पाण्डव आदि ने शुभ कामना दी। DESK 04

भागलपुर बम विस्फोट के 3 दिन बाद उद्योग मंत्री पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे, दी सांत्वना, कहा जल्द मिलेगी मदद || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर में बम विस्फोट के तीन दिन बाद भागलपुर के पूर्व सांसद और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पीड़ित परिजनों से मिलने भागलपुर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दीl उद्याेग मंत्री शाहनवाज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सख्त से सजा और पीड़ित परिजनों को मदद का आश्वासन दियाl वहीं दूसरी ओर इस बम ब्लास्ट में घायल हुए मायागंज में इलाजरत लोगों से भी मिले उन्हें भी जल्द ठीक होने की कामना करते हुए जल्द से जल्द सरकारी सहायता पहुंचाने की बात करते दिखेl उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहां थी यह घटना बहुत ही निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिएl जिस घटना में 15 लोगों […]

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार को तीसरा स्थान || GS NEWS

खेल कूदनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारDESK 04 B0

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के युगल स्पर्धा में बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी व युक्ता रानी की जोड़ी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हबले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी व युक्ता रानी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महत्वपूर्ण मैंच में बिहार ने राजस्थान को लगातार दो सेटों में 35-18,35-20 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकी सेमीफाइनल में कर्नाटक से 35-22,35-29 से पराजित होने के बावजूद बिहार की जोड़ी ने तीसारा स्थान हासिल करते हुए काँस्य पदक प्राप्त किया। […]

समाजसेवी विजय यादव की ओर से छठा दिन लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

करीब 1200 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवा का किया गया वितरण रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपूर समाजसेवी विजय यादव की ओर से छठे दिन लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर भागलपुर के बड़ी खंजरपुर भारतमाता चौक समीप खिरणी घाट रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया है। चिकित्सा शिविर में हृदय रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, शिशु रोग एवं दंत रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, जेनरल फिजिसियन के अलावा सामान्य बीमारियों के इलाज को ले संबंधित चिकित्सक मौजूद थे।शिविर का उद्घाटन युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव एवं भागलपुर के गणमान्य डॉक्टरों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बुके देकर किया गया। इस दौरान इलाज कराने आये लोगो का ब्लड जांच, ब्लडप्रेशर, पल्स, […]

भागलपुर बम ब्लास्ट में पीड़ित परिवार को उप महापौर ने कराया भोजन || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर के तातारपुर स्थित काजवलीचक में हुए धमाके में बम बनाने वाली लीलावती देवी के बेकसूर पड़ोसी मनोज साह ने अपने भाई भतीजा के साथ अपना घर खो दिया है। मनोज साह के घर का लगभग हिस्सा जमींदोज हो चुका है। इससे परिवार के दर्जन भर लोग पड़ोस के मकान में शरण लिए हुए हैं। जिला प्रशासन ने न तो उनके रहने और न खाने पीने की व्यवस्था की। छोटा बच्चा समेत पूरा परिवार भूखा था। उन लोगों के भूखे रहने की सूचना पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने आज के भोजन की व्यवस्था की साथ ही राजेश वर्मा ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के लिए कोई व्यवस्था नहीं करती है तब […]

सुलतानगंज के दुधैला बैंकटपुर काली स्थान के शिव मंदिर मे सगमरमर नंदी बैल को दुध एंव गंगा जल पिलाने के लिए उमडी भीड || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्टर-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज के दुधैला बेंकटपुर गांव के काली मंदिर प्रागंण मे शिवलिंग मंदिर के पास नंदी बैल सगमरमर बने है।जो गांव के शिव भक्तों द्वारा नंदी बैल को गंगा जल एंव दूध पिलाने पर सगमरमर नंदी बैल द्वारा पि लेने पर पुरा गांव मे भक्ति का माहौल बने पर शिवमंदिर मे शिव भक्तों ताता लग गए हैं। सभी भक्त नंदी बैल को दुध एंव गंगा जल पिला रहे और जो भी अपने मन्ते मांगते हैं।उनकी सारी मनोकामना पुर्ण होते हैं।यह दृश्य देखकर पुरे शहर एंव गांव के लोग पहुचकर नंदी बैल को जल पिलाने के.लिए पहुच रहे हैं।ऐसा देखा जा रहा हैं कि कोई भी मंदिर में अबतक सगमरमर नंदी बैल गंगा जल एंव दुध पिते हुए […]

भागलपुर ब्लास्ट को ले सजग रहें : एसपी || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

इस तरह की घटना हुई तो थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेटर होंगे जिम्मेदार, हरनाथचक और जगतपुर के हत्याकांडों में सत्यापन के बाद होगी गिरफ्तारी पांच से 21 तक शराबबंदी को लेकर की जायेगी छापेमारी क्राइम मीट में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिये आवश्यक निर्देश रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, नवगछिया एसपी ने शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को लेकर सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियेl भागलपुर में हुए बम बलास्ट की घटना को देखते हुए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दियाl उन्होंने कहा इस तरह की घटना होने पर सर्किल इंस्पेटर और संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार माने जायेंगेl एसपी ने त्रैमासिक अपराध समीक्षा भी कीl इस दौरान […]