Month: March 2022

राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के द्वारा आयोजित हुआ डॉक्टर सम्मान समारोह कार्यक्रम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के द्वारा आयोजित डॉक्टर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के स्थानीय होटल में किया गया lइस कार्यक्रम में मानव सेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर औषधि क्षेत्र के चिकित्सकों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो व चादर भेंट किया गया l आज के कार्यक्रम में उन चिकित्सकों को सम्मान दिया गया जो कोरोना काल में कड़ी मेहनत और निष्ठा से अपना काम किए l कार्यक्रम में डॉ अखिलेश कुमार विजय, श्याम अग्रहरि, रूबी हेंब्रम, सीबी सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार जेडएसएम, गोविंद आनंद एएसएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की l मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर अखिलेश कुमार विजय थे lउन्होंने […]

बम विस्फोट को लेकर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम एसआईटी टीम के साथ पहुंचे घटनास्थल पर कई घरों में की छापेमारी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट … निभाष मोदी ,भागलपुरभागलपुर में हुए बम धमाके की जांच अब एटीएस कर रही है । घटनास्थल से बम निरोधक दस्ता और एफ.एस.एल की टीम ने सेंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा है । वहीं मामले के उद्भेदन के लिए देर रात पुलिस कप्तान बाबूराम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसआईटी की टीम ने काजबलीचक मोहल्ले के कई घरों में छापेमारी की। घंटों चली छापेमारी में स्थनीय पुलिस और एसआईटी की टीम ने घटनास्थल के महज 20 मीटर की दूरी से अशोक मंडल और उसके बहनोई धनंजय मंडल के घर से भारी मात्रा में बम बनाने का सामान और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया । पुलिस ने दोनों के घर से तीन अलग अलग प्रकार के बारूद, चुना, […]

आगजनी के रोकथाम को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन पर रोकथाम के लिए जन जागरूकता फैलाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बड़ी खंजरपुर स्थित अग्नि संभाल भागलपुर परिसर में किया गया। इस कार्य्रकम मे आग लगने के बाद कैसे बचाव करें और आग को बुझाने के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में गैस सिलेंडर , बिजली से लगने वाले आग के अलावे अन्य कारणों से लगने वाले आग से बचाव व रोकथाम की जानकारियां दी गई l लोगों को मॉक ड्रिल के द्वारा आगजनी के रोकथाम को लेकर जागरूक किया गयाl इस कार्यक्रम में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, अग्निशमन विभाग के जिला समादेष्टा सह अग्नि समन पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ झा, अग्निशमन भागलपुर पदाधिकारी विनय प्रसाद सिंह ,अग्निशमन […]

बम ब्लास्ट में आहत हुए परिजनों ने घर तोड़ने पर लगाई पाबंदी, अपनी मांगों को ले बैठे धरना || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर lभागलपुर तातारपुर के काजबलीचक वार्ड नंबर 19 में बम ब्लास्ट में आहत हुए परिवार के कई लोगों की मृत्यु हो गई, कई लोग इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती है परंतु इस पर प्रशासन कुछ भी ध्यान नहीं दे रही lन तो उनके परिजन के पास सर छुपाने के लिए आशियाना है lना ही खाने के लिए अनाज lउस पर से जो क्षतिग्रस्त मकान है उसे भी तोड़ने की कवायद शुरू हो गई है l ज्यों ही एसडीपीओ अंचलाधिकारी और प्रशासन मकान तोड़ने वाली टीम के साथ वहां पहुंचीl परिजनों का गुस्सा फूटा और वह मकान तोड़ने पर रोक लगाते दिखेl वहीं मकान तोड़ने से पहले मुआवजे की मांग करते दिखे l उन्होंने प्रशासन से कहा […]

अपराध की साजिश रच रहा था शातिर सीताराम, कट्टा व गोली के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से जुटे अपराधियों में एक को पुलिस ने रविवार देर शाम छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैl गिरफ्तार अपराधी सीताराम सिंह इसी गांव का रहने वाला हैl इसके पास से पुलिस ने कट्टा और 9 गोली बरामद किए हैंl एसडीपीओ दिलीप कुमार ने खरीक थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि चोरहर गांव में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं इसके बाद एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गयाl खरिक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम चोरहर गांव पहुंचे और चारों ओर से घेराबंदी कर ली lपुलिस को देखकर […]

भागलपुर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 15 पहुंची, घायल आयशा मंसूर की हुए मौत || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर विस्फोट में 14 लोगों की मौत के बाद शनिवार की देर शाम सिलीगुड़ी में आयशा मंसूर की मौत हो गई है| इस सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि भागलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत आयशा मंसूर को उनके परिजन आज ही बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले गए थे| लेकिन सिलीगुड़ी में शाम 4:00 बजे उनका इलाज शुरू हुआ था और 5:00 बजे के करीब उनकी मौत हो गई| परिजनों की मानें तो रविवार को दोपहर में एक बजे के करीब सिलीगुड़ी से भागलपुर के लिए निकलेंगे वहीं लगभग 6 बजे आयशा का शव लेकर परिजन भागलपुर पहुंच जाएंगे! DESK 04 B

एक बड़ा सा डॉल्फिन मरे अवस्था में गंगा पानी में बहते हुए पहुंच गया इस्माईलपुर ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड के समीप पुरानी दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को दोपहर बाद गंगा नदी में एक बड़ा सा डॉल्फिन मरे अवस्था में किनारे पर बहते हुए पानी में पहुंच गया। बड़ा सा जानवर देखकर लोगों में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। जिसके उपरांत वन विभाग के नवगछिया रेंज पदाधिकारी पी एन सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। देर शाम मृत डॉल्फिन का शव लेकर पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डाल्फिन की मौत किसी जाल में फंस जाने के कारण हुई होगी। पानी में बहते हुए नदी के किनारे पहुंच गई। मौत के कारण […]

थाना स्तर पर रखा जा रहा है ड्रोन से शराब पर नजर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी ने बताया कि पुलिस जिला नवगछिया के अलग-अलग थाना स्तर पर अवैध शराब के कारोबार के साथ-साथ देसी शराब तैयार करने के मामले में थाना स्तर पर ड्रोन से नजर रखा जा रहा है जिसमें गोपालपुर सहित अन्य थाने में भी शराब की बरामदगी हुई है। दियारा में फसल को लेकर के अपराधियों की रंगदारी नहीं चलेगी इसके लिए दियारा क्षेत्र में फसल तैयारी को लेकर घुड़सवार दस्ता भी नवगछिया में कैंप कर रहा है एसपी ने कहा कि किसी भी किसान को कहीं पर कोई परेशानी हो थाना स्तर से लेकर के मेरे कार्यालय में पहुंचकर जानकारी दें जिनका कागजात होगा उन्हीं का फसल होगा ऐसे थाना स्तर पर शनिवार एवं अनुमंडल स्तर पर बुधवार को कैंप […]

नवगछिया एसपी ने नई पुलिस लाइन में किया मासिक अपराध गोष्ठी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के नई पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की । जिसमें एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बीते माह में हुए कांडो का उद्भेदन, ट्रायल, सम्पत्ति मूलक कांडो के उद्भेदन पर चर्चा की एव अभियुक्तों की गिरप्तरी के निर्देश दिए। कांडों के निष्पादन के साथ-साथ मामले दर्ज को लेकर के भी जानकारी लिया गया।एसपी ने कहा कि एलटीएफ द्वारा बरामद किए गये शराब के मामले में गिरफ्तारी पर भी चर्चा हुई इसके अलावा थाना प्रभारी द्वारा हत्या लूट एससी एसटी केस एवं पुलिस पर हुए हमले से संबंधित कांडों की समीक्षा की गई। इस मामले में गिरफ्तार हुए लोगों की जानकारी ली गई ।एसपी ने कहा कि अपराध गोष्ठी में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित भी […]