Month: March 2022

गैरेज में मिला तीन विषधर सांप मजदूर थे हैरान ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 04 B0

ढोलबज्जा के भगवानपुर भीखा टोला में जिला पार्षद नंदनी सरकार के भाई नीरज सरकार के घर में तीन विषधर सांप मिला है। नीरज सरकार के घर के गैरेज में बोरा में गिट्टी बालू भरकर रखा हुआ था। जहां मजदूर काम करने आये थे। इसी दौरान मजदूरों की नजर विषधर सांप पर पड़ी तो सभी हैरान रह गये। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद भागलपुर से आये वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों सांपों को पकड़ कर अपने साथ ले गई। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि दो सांप गेहुंअन और एक करैत सांप है। सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी तादाद लग गई। DESK 04 B

नवगछिया : गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनियापट्टी में गैस सिलेंडर बलास्ट मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित नोनियापट्टी निवासी अरूण साह हैं। बताया गया कि अरूण साह के भाई ने नोनियापट्टी में कालाबाजारी के लिए गैस सिलेंडर का स्टॉक करके रखा हुआ था। दर्जनों सिलेंडर में धमाका होने लगा। घटना की प्राथमिकी नवगछिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर नवगछिया थाना में दर्ज की गई थी। जिसमें अरूण साह को नामजद आरोपित बनाया गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं। DESK 04 B

बिहपूर में चला राजद का सदस्यता अभियान || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शनिवार को बिहार के डाकबंगला परिसर में प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन की अध्यक्षता में एक दिवसीय सदस्यता अभियान एवं विशेष बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन राजद नेता नंदू यादव ने किया इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने कहा कि राजद संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव गांव में सदस्यता अभियान चलाकर आम लोगों को राजद की सदस्यता दिलाकर पार्टी मजबूत करेगी  वहीं कार्यक्रम में अतिथि युवा राजद के जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार ने कहा कि किसी भी पार्टी का मजबूत पक्ष उनका संगठन होता है इसलिए कार्यकर्तागण सदस्यता अभियान के लिए मजबूती से कार्य करेंवहीं कार्यक्रम की […]

राजद कार्यकर्ता द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान कार्यक्रम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज के खादी ग्राम उद्योग प्रागंण मे राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गए।इस कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि पुर्व केन्द्रीय मंत्री सह पुर्व सासंद जयप्रकाश नारायण यादव,एमएलसी संजय यादव,प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु, जिला परिषद सदस्य आशा जयसवाल,जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव,पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी, गनगनिया मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल,मिरहट्टी मुखिया अशौक यादव,शाहकुंड प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया चन्द्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष साधो यादव,ने दिप प्रज्वलित कर किए ।कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो.मेराज एवम मंच संचालन युवा प्रखंड अध्यक्ष नटबिहारी मंडल ने की।कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक लोगों का मुख्य अतिथि द्वारा सदस्यता ग्रहण कराए गए। DESK 04 B

काजबलीचक विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे कहलगांव विधायक पवन यादव || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर कहलगांव के बीजेपी विधायक पवन यादव कजवलीचक विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचे। जहां वह हड्डी विभाग में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। घायल लोगों ने विधायक से मुआवजे की मांग की। वही विधायक ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में हिस्सा ले रहे थे और घटना की सूचना होने के बाद आज पहुंचे हैं और घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि मुआवजे के लिए जिलाधिकारी के साथ बैठक कर मुआवजा दिलाया जाएगा। वहीं घटना को लेकर विधायक ने कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश थी। इस तरह की घटना के लिए आम लोगों को भी सजग […]

आधार कार्ड गलत बताकर कई छात्र छात्राओं को परीक्षा देने से रोका गया, हुआ बवाल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर lभागलपुर में आई सी ए आर इंडियन कृषि का एग्जाम देने आए कई छात्र छात्राओं को इंडिया एग्जाम सेंटर ने एग्जाम देने से रोक दिया । दरअसल सेंटर ने यह कह कर छात्र छात्राओं को एग्जाम देने से रोक दिया कि आपका आधार कार्ड गलत है। परंतु एग्जाम देने आए छात्र छात्राओं ने अपने आधार कार्ड को सही बताया।और डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम से इसकी शिकायत की।हालांकि डीएम ने छात्र छात्राओं से आवेदन मांग कर कहा कि जल्द इसका कोई निराकरण निकालते है। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि जब आधार कार्ड सही है और समय से पहले एग्जाम सेंटर पर ये छात्र छात्रा पहुंचे भी है तो उन्हे एग्जाम देने से क्यों रोक दिया […]