Month: March 2022

भागलपुर के पीरपैंती में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

रिपोर्ट – निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,पीरपैंती के बाखरपुर थाना क्षेत्र के धनपाल टोला के समीप सड़क दुर्घटना में बाखरपुर के 40 वर्षीय युवक मिथलेश मण्डल की मौत हो गई है । युवक पीरपैंती से अपना घर जा रहा था। वही सड़क पर कार्य कर रही सड़क समतल करने वाली मशीन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोंगो ने बाखरपुर पीरपैंती मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही बाखरपुर ओपी प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे lलोंगो को समझा-बुझाकर जाम छुड़ाया गया l परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का पिता अस्पताल में इलाजरत है। पुलिस व परिजनों के बाद वार्ता जारी है। जिस गाड़ी से घटना […]

12 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत और 8 मार्च को कार्यशाला को लेकर हुई प्रेसवार्ता || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

इस बार 17 बेंच पर होगी सुनवाई,ज्यादा से ज्यादा केस निस्तारण एवं सुलह के लिए दिए गए दिशा-निर्देश रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार नालसा के द्वारा 12 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी गई, प्रेस वार्ता में जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अतुल वीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जो इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत है उसकी पूरी तैयारी कर ली गई है, इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के शमनीय अपराधिक मामले, बैंक रिकवरी के बाद , सड़क दुर्घटना, श्रम वाद, बिजली वाद, पारिवारिक विवाद संबंधी मामले निस्तारित होंगे l आगामी होने वाले राष्ट्रीय […]

बारूद के ढेर पर काजबलीचक ,फिर भी प्रशासन मौन क्यों || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

विधानसभा सत्र खत्म होते ही पीरपैंती विधायक ललन पासवान सीधे पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने, कहा – इस घटना की सदन पटल पर बात रखी जाएगी रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, पीरपैंती के भारतीय जनता पार्टी के विधायक ललन पासवान आज अवैध पटाखा बनाने व भंडारण के विस्फोट में 5 परिवारों के 14 लोगों की गई जान व घायल के पीड़ित परिवार के साथ घटनास्थल के सटे कई घंटों बैठे और प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई बातें कहीं l ललन पासवान ने कहा- बारूद के ढेर पर काजवलिचक था और महज ही कुछ दूरी पर कोतवाली थाना फिर भी इस तरह का कारोबार खुलेआम होना यह पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है l मीडिया […]

भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट की जांच का सिलसिला जारी, जिलाधिकारी व एसएसपी पहुंचे घटनास्थल पर || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट की जांच का सिलसिला जारी हैl पटना से आए एटीएस टीम जांच में जुट गई हैl वही बीडीडीएस टीम अनुसंधान कर रही हैl एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई हैl वह भी अनुसंधान में जुटी हुई हैl मौके पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया l वही मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैl पुलिस जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगीlइन्वेस्टिगेशन भी जारी है lअभी सारी बातें मीडिया से नहीं बता सकता हूं अनुसंधान पूरा हो जाने पर मैं सारी बातें आप लोगों को बताऊंगा l वही […]

सुल्तानगंज में महाशिवरात्रि पर निकाली गई झांकी में आकर्षण का केंद्र बने छात्रों को पीएसए कैंपस ने किया सम्मानित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुल्तानगंज के पी.एस.ए कैम्पस में महाशिवरात्रि में निकाली गई झांकियों में आकर्षण का केंद्र रहे बाल डमरु वाले शिव के रूप में प्रिंस कुमार, को सम्मानित किया गया । इस दौरान पी.एस.ए कैम्पस के शिक्षक अभिषेक कुमार , प्रवीण कुमार,सुमन कुमार के द्वारा बाल शिव प्रिंस को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । साथ ही बाल शिव के निर्देशक सुमित कुमार एवं कोषाध्यक्ष अंकित कुमार व राज कुमार अमरजीत कुमार द्वारा प्रिंस कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही झांकी में सम्राट इंद्र देव रथ बने अंकित कुमार गुप्ता को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान पीएसए कैम्पस के तमाम छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

भागलपुर बम ब्लास्ट को लेकर सदन तक पहुंची आवाज़ , भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा प्रशासन की कार्यशैली है पूर्णरूपेण सिस्टम फेल || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर lआQआभागलपुर, बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा आज ततारपुर के काजबलीचक वार्ड नंबर 19 पहुंचे, बम धमाका में मारे गए एवं घायल परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बातें प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी और जल्द सहयोग के लिए सहायता राशि व नौकरी दिलाने की बातें भी की है ,वही मीडिया से बात करते हुए बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि प्रशासन पूर्णरूपेण फेल हैl प्रशासन को चाहिए था कि यह लोग कई वर्षों से पटाखे का व्यापार कर रहे थे जबकि इनलोगों के पास लाइसेंस भी नहीं था lइस घटना के पूर्णरूपेण जिम्मेदार प्रशासन हैl बिना इसके मिलीभगत के संभव नहीं था कि शहर […]

Noimg

पटना से एटीएस की टीम पहुंची भागलपुर, बम ब्लास्ट को लेकर जांच प्रक्रिया शुरू || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट की जांच का जिम्मा बिहार एटीएस टीम को मिला है lबिहार पुलिस मुख्यालय ने इस घटना की जांच के लिए आदेश जारी किया गया था इसी बाबत करीब आधा दर्जन एटीएस और बीडीडीएस की टीम पटना से भागलपुर पहुंच चुकी है lइस ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा हैl एटीएस टीम ततारपुर वार्ड नंबर 19 के काजबलीचक बम ब्लास्ट स्थल पहुंचकर घटनास्थल को पूरी तरह से घेराबंदी कर जांच शुरू है lवहीं जांच के दौरान कई अहम चीजें बरामद की गई हैं और बारूद के अंश भी बरामद हुए हैंl जांच अभी जारी हैl वही एसडीपीओ सिटी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का […]

आदर्श थाना नवगछिया में रखें हैं कई कार्टून खतरनाक पटाखे, कभी भी हो सकती है भागलपुर जैसी घटना ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

आदर्श थाना नवगछिया में भागलपुर जैसे हादसे हो सकता हैं। नवगछिया थाना सात साल से बारूद के ढेर पर हैं। थाना में जब्त कर रखी गई पटाखे की ढेर से बारूद निकल रहा हैं। जिससे कभी बड़ा हादसा हो सकता हैं। ज्ञातव्य हो कि 2015 में पुलिस ने नवगछिया बाजार से पटाखे की बड़ी खेप पकड़ी थी। जिसे सील कर थाना में रख दिया गया हैं। तब से उसे नष्ट नहीं किया गया हैं। दर्जनों कार्टन में पटाखे हैं। जिसे रखने के लिए एक कमरा कम पड़ गया था। लिहाजा बरामदे पर रखे कई कार्टन रखे हुए थे। बरामदे पर पटाखों की कार्टन छह वर्षों तक रही। इसी वर्ष नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष भरत भूषण पटाखों के कर्टून को सुरक्षित […]

नारायणपुर प्रखंड परिसर में किया धरना प्रदर्शन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

शुक्रवार को भाकपा ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड,अंचल परिसर नारायणपुर में धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व नारायणपुर कामरेड सचिव विमल यादव कर रहे थे। मांगो में सरकारी योजना के गुणवत्ता की जांच। किसानों को अनुदान के साथ फसल का समर्थन मूल्य देने। चकरामी पंचायत का पूर्णगठन। कटावपीड़ितों को स्थाई पुनर्वास। प्रत्येक भूमिहीन व्यक्ति को 5 डिसमिल जमीन। मनरेगा के तहत एक सौ दिनों के कार्य की गारंटी। सरकारी कार्यालय में रिक्त पदों पर बहाली करते हुए। जर्जर उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर का निर्माण सहित आदि मांग शामिल था। मांगों पर नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार और सीओ अजय कुमार सरकार ने कहा कि समस्या का समाधान सरकारी प्रक्रिया के तहत होगा लेकिन दलालों और बिचौलियों से सावधान रहना है। […]