Month: March 2022

नाली का गंदा बदबूदार पानी बहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 04 B0

ढोलबज़्ज़ा बाजार की मुख्य सड़क पर थाना के समीप नाली का गंदा बदबूदार पानी बहने के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही हैं।सडक़ से सटे दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे है। ढोलबज़्ज़ा बाज़ार में सांसद कोटे से नाली का निर्माण कराया गया था। लेकिन जल निकासी के लिए जगह नहीं होने के कारण नाली को अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे हमेशा गंदा बदबूदार पानी बहते रहता हैं। इसी गंदे पानी को पार करके दो कोचिंग संस्थानों के बच्चे , बैंक , थाना व अन्य लोग गुज़रते हैं। ढोलबज़्ज़ा के सरपंच बतातें हैं कि गर्मी दस्तक दे रही हैं ऐसे में बदबूदार पानी मे मक्खी मच्छर पनप रहा हैं। जिससे अनेक तरह की बिमारी पैदा होगी। इस पानी मे […]

निजी आईडी से रेलवे का टिकट बनाने वाले एजेंट को पुलिस नें दबोचा || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने कटिहार के काढागोला सहित अन्य स्टेशनों का अवैध रूप से अनाधिकृत रेलवे टिकट काटने को लेकर के दो व्यक्ति को फर्जी टिकट बनाने के मामले में गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी को लेकर के इंस्पेक्टर ने बताया कि सिमरन इंटरप्राइजेज बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया नीच टोला मु. दिलनवाज एवं डुमर चौक के मिथुन कुमार को अवैध रूप से टिकट काटने वाले लैपटॉप प्रिंटर स्कैनर सैमसंग का मोबाइल फिंगर प्रिंटर नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास आईआरसीटीसी का निजी टिकट काटने आईडी पर फर्जी टिकट काटकर अवैध रुपया वसूली करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी में कटिहार जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के नीच […]

नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया अपराध गोष्ठि || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अपराध गोष्ठि का आयोजन किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में किए गए कार्य की समीक्षा की गई। मार्च महिना के लिए अपराध नियंत्रण को लेकर कुछ निर्देश दिए गए हैं। होली त्यौहार को लेकर शराब बरामगी के लिए हमलोंग कार्रवाई कर रहे हैं। प्रतिदिन ड्रोन कैमरा व श्वान दस्ता से शराब की खोज की जा रही हैं। सभी थानाध्यक्ष को पैट्रोल पंप, बैंक का रेगुलर जांच करने का निर्देश दिया गया हैं। वारंटी को गिरफ्तार करें। लंबित मामलों का निष्पादन करें। इस मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां मौजूद थे। […]

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार प्री-क्वार्टर फाइनल में GS NEWS

खेल कूदबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के ” पूल सी ” के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने एनसीआर दिल्ली को 35-24,35-28 से पराजित कर जीत का क्रम जारी रखते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राजू कुमार,सुमित कुमार,राहुल कुमार, अंकित कुमार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि महिला वर्ग के युगल मुकाबले में बिहार की प्रिया सिंह,पूनम कुमारी की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ की जोड़ी को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग के फाइव्स मुकाबले में गत वर्ष […]

भागलपुर में दिल दहला देने वाला जबरदस्त बम धमाका, कई मकान हुए जमीनदोज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पूरे शहर में पसरा मातम, कई लोगों की हुई मौत, दर्जनों लोग घायल रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर,क्या भागलपुर बारूद के ढेर पर बैठी है? यहां की जनता जानना चाहती है l क्यों प्रशासन अचेत मुद्रा में सोई है? यह सवाल प्रशासन के कार्यशैली पर उठता है lक्यों इतने बम ब्लास्ट भागलपुर में होते हैं? क्यों इस पर कोई निदान नहीं होताl भागलपुर में एक बार फिर पूरे शहर में बम धमाके से लोग सहमे हुए हैं lपूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ हैl कई इमारत जमींदोज हो गए lकई लोगों की इस बम धमाके में जान चली गई l दर्जनों लोग घायल हैंl ताजा मामला भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र का हैl भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक […]

JDU जिला नवगछिया के जिलाध्यक्ष ने धन संग्रह कार्यक्रम का किया आयोजन || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला नवगछिया के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने स्वैच्छिक धन संग्रह कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार से सेवानिवृत्त नगरह निवासी शिक्षक जयनारायण पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने संगठन का विस्तार करते हुए जयनारायण पासवान को जिला महासचिव के पद पर मनोनित किया है। वहीं जयनारायण पासवान ने कहा कि नीतीश यूनिरश कुमार के नेतृत्व में बिहार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। सड़क, बिजली-पानी, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। बिहार में समावेशी विचारधारा के साथ नीतीश सरकार काम कर रही है। महिलाओं, युवाओं, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नीतीश कुमार का […]