Month: March 2022

शिव मंदिर परिसर में गुरु परिचर्चा का आयोजन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभक्ति पूजा अर्चनाDESK 04 B0

प्रखंड के बलाहा शिव मंदिर परिसर में बीजेपी के नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव की अध्यक्षता में दो दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। गुरुवार को परिचर्चा की शुरुआत समाजसेवी भारतेंदु मिश्रा, जयपुर चुहर पूरव पंचायत क़ी मुखिया रंजीता कुमारी एवं उप मुखिया अजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि शिव चर्चा तीन मार्च से लेकर चार मार्च तक होगा। परिचर्चा में बनारस के मु. लियाकत अली खान, सुपौल के रविंद्र राज, खगड़िया के संजय बिहारी,झंडापुर के पिंकू भाई, बलाहा के सुबोध यादव, बेगूसराय की शबनम, बरौनी की उमा भारती, खगड़िया की गुड़िया द्वारा भजन प्रवचन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण यादव, मनोज यादव, […]

बिजली उपकेन्द्र परिसर में विधुत विभाग, राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 04 B0

गुरुवार को बिहपुर बिजली उपकेंद्र के परिसर में विद्युत विभाग के एसडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बिलिंग और राजस्व संग्रहण से सम्बंधित समीक्षा बैठक की गई।चूंकि इस वित्तिय वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण सभी मीटर रीडर को यह सख्त निर्देश दिया गया,कि इस महीने शत प्रतिशत उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली की जानी है।विभाग के एसडीओ ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है,कि इस माह हर हाल में अपना बिजली बिल जमा करे अन्यथा विद्युत विच्छेदन की करवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित बिहपुर,नारायणपुर एवं खरीक के कनीय अभियंता तथा मानव बल को प्रतिदिन 50 बकायेदारों के प्रत्येक प्रशाखा में विद्युत विच्छेदित करने का निर्देश दिया गया। फरवरी माह में राजस्व में अच्छा कार्य करने के […]

शोध करने आए मंजूषा गुरु नें नवगछिया के उजानी बिहुला डीह और बिहुला तालाब का किया निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मंजूषा कला को नया आयाम देने के लिए सीसीआरटी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सीनियर फैलोशिप के तहत बिहुला विषहरी गाथा आधारित मंजूषा लोक चित्रकला शोध करने आए मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित अपनी टीम के साथ नवगछिया के उजानी बिहुला डीह और बिहुला तालाब का निरीक्षण किए। इससे जुड़ी कथा को जानने के लिए वहां के लोगों से बातचीत किए। जिसमें मु. असगर, मु. कलीम, मु. अयूब,मु. सज्जाद और मु. तजमुल से बात हुई। उन लोगों ने बताया कि हम भी अपने दादा परदादा से सुनते आए हैं। यह बिहुला डीह है। यह बिहुला स्नान करती थी। हम लोग जब छोटे थे तभी यहां पर बिहुला विषहरी नाच भी होता था। हम लोग रात भर नाच देखते […]

नवगछिया अनुमंडल के तीन प्रमुख सड़कों पर बाढ़ से बचाव के लिए 60-60 मीटर का गार्ड वाल का हो रहा निर्माण || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के तीन प्रमुख सड़कों पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए 60-60 मीटर का गार्ड वाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस गार्डवाल निर्माण को लेकर के विभाग के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि तीनटंगा नवगछिया 14 नंबर सड़क पर गंगा प्रसाद धार के समीप टॉप लाइन कंस्ट्रक्शन के द्वारा लगभग 60 मीटर लंबा गार्ड वाल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी तरह से सुकटिया बाजार, रंगरा सड़क पर सुलिस गेट के समीप लगभग 60 मीटर लंबा गार्डवाल बनाया जा रहा है। खरीक चौरहर सड़क पर भी पथ निर्माण विभाग के द्वारा गार्डवाल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस […]

यूक्रेन बॉर्डर पार किया राहुल इस्माइलपुर निवासी मुकेश ने ली राहत की सांस ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

ईस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता निवासी मुकेश कुमार दास के पुत्र राहुल कुमार यूक्रेन में युक्रेन में बार्डर पार कर जाने से राहत की सांस लिया। राहुल कुमार मेडिकल की पढ़ाई युक्रेन में कर रहा था। वहां हो रहे युद्ध में वह फंसा हुआ था। राहुल के यूक्रेन की सीमावर्ती क्षेत्र हंगरी पहुंच जाने के कारण परिजनों ने राहत की सांस लिया है। परिजनों का कहना है कि हंगरी सुरक्षित पहुंचने हम लोगों को थोड़ा राहत मिला है। राहुल के पिता मुकेश कुमार दास ने बताया कि बड़ी उम्मीद से डॉक्टर पढ़ने के लिए इकलौते पुत्र राहुल को यूक्रेन भेजा था। वहां पर दो वर्ष पूर्व कीव यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र के रूप में नामांकन हुआ था। लेकिन कोरोना के […]

नवगछिया के टौल टैक्स के पास अपराधियों ने बोलोरो पिकअप को लूटा , लतरा हाई स्कूल के पास से बरामद || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के महदत्तपुर स्थित टौल टैक्स के पास अपराधियों ने बोलोरो पिकअप को लूट लिया। इस संबंध में गाड़ी मालिक नालंदा जिला कंगसराय थाना के ऐतराम चक निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी पटना से मिठाई पूर्णिया पहुंचाने गया था। मिठाई पूर्णिया में पहुंचा कर वापस लौट रहा था कि नवगछिया के टोल टैक्स के पास अपराधियों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी लूट लिया। महदत्तपुर के दो किलोमीटर आगे ले जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए उसको गाड़ी से उतार दिया। गाड़ी के ड्राइवर ने इसकी जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दिया। गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ था। गाड़ी मालिक भी नवगछिया पुलिस के सम्पर्क में था। गाड़ी मालिक गाड़ी के लोकेशन नवगछिया पुलिस […]

नारायणपुर : फाइनल मुकाबले में नगरपारा विजयी || GS NEWS

खेल कूदनवगछियानारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर: फाइनल मुकाबले में नगरपाड़ा विजयी हो गए। गुरुवार को नगरपारा के रामनाथ बाबा खेल मैदान में हो रहे टी-20 फाइनल में मरैया और नगरपारा की टीम पहुंची। जिसमें नगरपारा के कप्तान किशन ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाया।जिसके जवाब में मरैया की टीम कुल 16.3 ओवर में 126 रन पर पूरी की पूरी टीम सिमट गई। इस तरह से नगरपारा की टीम विजई हुई। नगरपारा की टीम से सुमन ने 53 बॉल में 115 बनाया जिसमें 15 छक्के और 4 चौके शामिल थे, और किशन और विपिन ने 3-3 विकेट लिया।मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के सांसद अजय मंडल मौजूद थे। मैच पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह के देखरेख में हुआ। DESK […]

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन के पुरूष व महिला दोनों वर्गों में बिहार की जीत || GS NEWS

खेल कूदनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के ” पूल ए ” के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने राजस्थान को 35-32,35-29 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। इस मैच में बिहार की ओर से कप्तान संगीता कुमारी,प्रिया सिंह,पूनम कुमारी,युक्ता रानी,सोनाली घोष ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुरूष वर्ग के “पूल सी” के पहले लीग मैच में बिहार ने हिमाचल प्रदेश को 35-8,35-14 से एवं दूसरे मैच में बिहार ने गुजरात को 35-18,35-11 से पराजित किया। पुरूष वर्ग के मैंच में बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राहुल […]

विश्व वन्यजीव दिवस पर वन विभाग भागलपुर में आयोजित हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर,प्रत्येक वर्ष 3 मार्च को विश्व वन्य जीवन दिवस मनाया जाता है, इसे मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में तेजी से विलुप्त हो रही वनस्पति और जीव जंतुओं की प्रजातियों की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना हैl इसी उपलक्ष्य पर आज विश्व वाइल्डलाइफ डे पर वन विभाग में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सात जगह से आए प्रशिक्षक,वन्य प्रेमी व अधिकारी ने भाग लिया। मीडिया से बात करते हुए डॉ संजीत ने बताया कि इसमें मछुआरा व अधिकारियों के बीच लोगों को जागरूकता प्रेरित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से कहलगांव तक डॉल्फिन सेंचुरी मानी जाती है जिस का संरक्षण […]

आत्मा भागलपुर द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला का हो रहा आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आत्मा भागलपुर द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान, पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी का शुभारंभ कृषि भवन परिसर में मेला के दूसरे दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलन कर कियाl मेला में दूसरे दिन फल सब्जी तथा प्रमाणित जैविक फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों के द्वारा प्रदर्शों का निबंधन करा कर प्रतियोगिता में शामिल किया गया l कल अर्थात 13 मार्च को प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।प्रतियोगिता में केला, पपीता, मशरूम, चेरी ,टमाटर ,स्टोबेरी , कड़कनाथ मुर्गा आदि आकर्षण का केंद्र था। कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को और अच्छी उपज के लिए […]