Month: March 2022

एनटीपीसी कहलगांव में हुआ नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, एनटीपीसी कहलगांव में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया lनैगम सामाजिक दायित्व के तहत जीवन ज्योति चिकित्सालय एवं सृष्टि समाज के सहयोग से नि:शुल्कमोतियाबिंद ऑपरेशन का शुभारम्भ मुख्य महाप्रबंधक अरविंद सिन्हा एवं अध्यक्षा रूपाली सिन्हा सृष्टि समाज ने नेत्र शिविर-2022 का शुभारंभ किया। मुख्य महाप्रबंधक ने इस अवसर पर सृष्टि समाज, एनटीपीसी चिकित्सालय एवं नेत्र शिविर मे लगे परियोजना के आसपास के गॉवों को मोतियाबिंद मुक्त समाज बनाने हेतु प्रेरित किया । इस क्रम में इस वर्ष परियोजना प्रभावित इलाकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आये कुल चार सौ मोतियाबिंद के रोगियों ने अपना निबंधन करवाया, जिनका ऑपरेषन जीवन ज्योति चिकित्सालय के डा0 विनोद कोलहतकर, नेत्र चिकित्सक एव डीबी आई फाउडेशन कोलकोता […]

सुंदरवती महिला महाविद्यालय के कर्मचारीयों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर, सुंदरवती महिला महाविद्यालय के कर्मचारी पिछले दो दिनों से कॉलेज प्राचार्य के कक्ष के सामने धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि मुक्ता चौधरी दिनचर्या लिपिक को कार्यशाला पदाधिकारी के प्रभार पर प्राचार्य के द्वारा गलत तरीके से नियुक्त कर दिया गया है। जिसकी हटाने की मांग को लेकर कर्मचारी दो दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। वही कर्मचारियों का कहना है कि नवनियुक्त प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी के द्वारा कर्मचारियों पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। जिसकी शिकायत प्राचार्य से लेकर कुलसचिव तक को की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से कर्मचारी लगातार धरने पर बैठे हुए हैं, और इन लोगों का कहना है कि जब […]

आयशा के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। आज आयशा के कार्यकर्ताओं ने स्थाई कुलपति की मांग के साथ साथ प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कियाl वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति नहीं मिल जाता है तब तक हमलोग इसी तरह निरंतर प्रदर्शन करते रहेंगे, टीएमबीयू को स्थाई कुलपति नहीं होने के चलते विश्वविद्यालय का कार्य चरमरा गया है, चाहे हॉस्टल का छत हो, विभाग का छत हो, सब गिर रहा है। छात्र छात्राओं को एक हस्ताक्षर कराने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है, कॉपी के लिए कागज नहीं है। यह तभी सुचारू रूप से चल सकता है जब विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति होंगे। साथ ही उन […]

तिलकामांझी हटिया रोड का रहने वाला एक युवक ने खत्म की जीवनलीला, कारण का खुलासा नहीं || GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी,भागलपुर l तिलकामांझी के हटिया रोड में दुर्गा स्थान के पास मोबाइल दुकान चलाने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीl मृतक राहुल राज आत्महत्या से पहले अपने स्टेटस में सैड सॉन्ग भी लगाया थाl बताते चलें कि 1 जनवरी से अब तक 15 आत्म हत्याएं हो चुकी हैं जिसमें मरने वाले सबसे ज्यादा 30 वर्ष से कम उम्र के युवा हैंl राहुल राज के परिजन भी अचंभित हैं कि आखिर राहुल ने ऐसा कदम क्यों उठायाl मृतक के पड़ोसी नीरज ने बताया कि शाम में वह राहुल के कमरे में गया तो उसने फंदे से उसे लटका देखाl नीरज ने शोर मचाया फिर सारे परिजन आनन-फानन में राहुल को मायागंज अस्पताल ले गए […]

आइसा भागलपुर के द्वारा पीडब्ल्यूएस कोटा में घोटाला और मूल्यांकन में टालमटोल को लेकर प्रति कुलपति का किया घेराव || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, आइसा भागलपुर के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा आज विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति का घेराव करते हुए कई घंटों काम को बाधित कियाl आयशा के कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पी डब्ल्यू एस कोटा में घोटाला किया गया है साथ ही साथ मूल्यांकन के मामले में भी टालमटोल किया जा रहा हैl इसी कारण आज प्रति कुलपति का हमलोगों ने घेराव किया और जल्द इस पर कार्रवाई करने की बात कहीl उन्होंने मीडिया से यह भी बताया कि अगर हमलोगों की दोनों बातें नहीं मानी जाती है तो आंदोलन और उग्र होगा ,पूरा विश्वविद्यालय बंद कराया जाएगाl वही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ने कहा के मैं आज कुलपति से बात कर लूंगा […]

युवा समाजसेवी विजय यादव ने बी पी एस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन || GS NEWS

खेल कूदनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l भागलपुर,मातृभूमि की रक्षा के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले नाथनगर के दिवंगत नायक भवेश भाई ,प्रवीण भाई और सुमित भाई की स्मृति में आज भागलपुर के कर्णगढ़ सीटीएस मैदान में समाजसेवी विजय यादव के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में सीटीएस के प्राचार्य मिथिलेश कुमार डॉक्टर एन के यादव, राजेश वर्मा, प्रीति शेखर ,बंटी यादव, प्रशांत विक्रम, नाथनगर इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन, ललमटिया थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किए l आज उद्घाटन सत्र में शो मैच भी खेले गए l इसके अलावे दर्जनों खेल प्रेमी सीटीएस मैदान में उपस्थित थे lबी पी एस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कई टीमों ने हिस्सा लिया, यह […]

कम्युनिस्ट पार्टी का विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : 4 मार्च को अंचल परिसर नारायणपुर में ग्यारह बजे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विभिन्न मांगों को लेकर धरना देगा। इस बारे में बुधवार को भाकपा नारायणपुर अंचल सचिव विमल कुमार यादव ने नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार को नौ सूत्री मांग सौंपा है। प्रति कुलपति महिला छात्रावास का करेंगे उद्घाटनसंवाद सूत्र,नारायणपुर: 4 मार्च को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से वित्त प्रदत जेपी कॉलेज नारायणपुर में महिला छात्रावास का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ रमेश कुमार करेंगे इसकी जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने दिया। DESK 04 B