Month: March 2022

अंग प्रदेश की मंजूषा शैली बना शोध का विषय, पंजाब इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र ने किया शोध || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मंजूषा शैली में रंगों का चल रहा विवाद, कलाकारों ने दी अपनी अपनी राय रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, जिस प्रकार मधुबनी पेंटिंग भगवान राम और माता सीता की कथा से संबंधित है उसी प्रकार मंजूषा बिहुला विषहरी के कहानियों पर आधारित है,अंग जनपद की धरोहर मंजूषा अपने आप में विशेष कला है, अंग प्रदेश की लोक कला मंजूषा शैली को पहली बार शोध का विषय बनाया गया है, इससे स्थानीय कलाकारों में खुशी की लहर देखी जा रही है, कलाकार शोधकर्ता हेमंत कुमार ने बताया कि अपने अंग प्रदेश की धरोहर अन्य राज्य तक जा रही है ,यह पहली बार शोध का विषय बना है ।उन्होंने बताया कि सबसे पहले अंबानी यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र 3 साल पहले अंग प्रदेश […]

बिहार की शिक्षा नीति व व्यवस्था हवा हवाई || GS NEWS

बिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

एक भवन के मात्र दो कमरों में चल रहा दो विद्यालय, कपकपाती ठंड में भी बिना दरी के ही बैठ कर पढ़ाई करते 500 बच्चे रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बिहार में शिक्षा का कैसा है खेल, सरकार की व्यवस्था है पूर्णरूपेण फेल,सरकार की ओर से एक तरफ जहां सरकारी स्कूल में बच्चों का दाखिला बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है lवहीं कई स्कूलों में उन्हें बैठाने व पढ़ाई की समुचित व्यवस्था तक नहीं है lऐसी स्थिति किसी एक सरकारी स्कूल में नहीं बल्कि जिले के 75 प्रतिशत विद्यालयों में है। बच्चों की संख्या के अनुसार कक्षाएं नहीं है और ना ही बैठने के लिए दरी व बेंचl प्रतिदिन शिक्षा की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही […]

जनरल मैनेजर ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर मुख्य शाखा का किया निरीक्षण || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

साइबर क्राइम से रहें दूर, अपना पिन नंबर ना करें साझा रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के जनरल मैनेजर ने निरीक्षण किया, इस दौरान बैंक की कार्यप्रणाली से लेकर ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा कुछ उपभोक्ताओं से मिलने वाली लोन के बारे में भी जानकारी ली l साथ ही साथ कैश क्रेडिट से लेकर डेबिट कार्ड से हो रहे भुगतान के बारे में भी जानकारी लिए l बैंक में लेनदेन को और सरल बनाने के तरीके पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए lडिजिटल इंडिया के तहत हर लोगों को लेनदेन शुरू करने पर सुझाव दिएl मीडिया से बात करते हुए जनरल मैनेजर प्रभाकर ने कहा कि आज के […]

जगतपुर गांव के युवक की गोली मार कर हत्या ||GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

घायल अवस्था में पुलिस ने युवक को पहुंचाया अस्पताल, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपूर नवगछिया परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव से जपतैली गांव जाने वाले रास्ते पर एक बासा के पास बीती रात अज्ञात अपराधियों ने जगतपुर गांव के जयकृष्ण यादव के पुत्र सुजीत कुमार यादव की गोली मार कर हत्या कर दी है. विरोध में स्थानीय लोगों ने आधे घंटे तक विक्रमशिला सेतु पथ को जगतपुर गांव के पास जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. एसडीपीओ ने ग्रामीणों को तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है. मृतक युवक के शव को देख कर प्रतीत हो […]

शादी की नियत से युवक नें एक बच्चे की मां को उसके ससुराल से ले भागा || GS NEWS

अपराधढोलबज्जानवगछियाDESK 04 B0

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर निवासी मुकुन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार ने बीते रविवार को शादी की नियत से अपने गांव के ही एक शादीशुदा लड़की को उसके ससुराल से बहला फुसलाकर ले भागे. लड़की भगाने के दौरान लड़का के साथ में बगड़ी टोला कदवा के एक दोस्त का भी नाम सामने आया है. लड़की की शादी 2014 ईस्वी में नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत मदतपुर गांव में हुई थी. जहां शादी के बाद रह रही थी. लड़की को एक साल के पुत्र भी है. जिसे लड़की ने अपने ससुराल में हीं छोड़ दी है. घटना के बाद लड़की के ससुराल वाले ने मंगलवार को परबत्ता थाना में आवेदन देकर अपहरण की शिकायत किया था. उसके […]

महाशिवरात्रि पर जगतपति नाथ महादेव का निकला भव्य शोभा यात्रा || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

महाशिवरात्रि के मौके पर नवगछिया के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी बाबा भोले को जल चढ़ाने के लिए लोग कतार में खड़े थे वही नवगछिया के गौशाला स्थित श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र फूल और जल अर्पित करने के लिए कतार थे । इस मौके पर शाम में बाबा भोले की बारात मंदिर से निकल कर महाराज जी चौक वैशाली चौक स्टेशन चौक होते हुए नगर भ्रमण करते हुए मंदिर तक पहुंची बाबा की बारात में पुष्पक विमान, महादेव शिवलिंग का विशेष आकर्षण देखने को बन रहा था वही इस झांकी मैं ब्रह्मा विष्णु गणेश बजरंगबली भी. आकर्षण के केंद्र […]