Month: April 2022

विश्वविद्यालय परिसर के मिट्टी डालकर सड़कों को किया जा रहा ऊंचा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अब विश्वविद्यालय में बाढ़ के समय पानी आ जाने से कार्य नहीं होंगे बाधित निभाष मोदी, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में बाढ़ के पानी आ जाने से कई महीनों विश्वविद्यालय का कार्य बाधित हो जाता है । यहां तक की नाव चलाने की नौबत आ जाती है।बाढ़ के कारण विश्वविद्यालय का कार्य बाधित ना हो उसके लिए एक पहल की गई है। विश्वविद्यालय के सड़कों को मिट्टी डालकर ऊंचा किया जा रहा है ।यह मिट्टी स्मार्ट सिटी के तहत भैरवा तालाब से निकाली गई मिट्टी को विश्वविद्यालय के रास्ते को ऊंचा करने के कार्य में लगाया जा रहा है। यह जानकारी सीनेट के सदस्य मुजफ्फर अहमद ने दी। उम्मीद है हद तक बाढ़ के समय जो परेशानियां विश्वविद्यालय को […]

यदि आप भागलपुर आ रहे हो तो संभल जाएं क्योंकि कोई भी आमजन पुलिसवाला बनकर कर सकता है आपका पॉकेट ढील // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, यदि आप भागलपुर आ रहे हैं तो हो जाइए होशियार नहीं तो हो जाइएगा आप भी ठग गिरोह का शिकार । भागलपुर में इन दिनों लगातार ठग नए-नए तरीकों से सीधे-साधे लोगों को ठगने में जुटे हुए हैं । ताजा मामला कचहरी चौक के निहार होटल के समीप का है । जहां मिलिट्री ड्रेस में मौजूद एक ठग के द्वारा अपने भाई के इलाज के लिए भागलपुर आए सनहौला के अशोक यादव से 3 हजार रुपया ठगी कर लिया गया । ठगी के शिकार हुए अशोक यादव को जब लगा कि वह ठग गिरोह का शिकार हो चुका है तो वह अपनी शिकायत करने कचहरी चौक पर मौजूद पुलिस कर्मियों के पास पहुंचा । जिसके बाद वहां […]

एलएलएम के नामांकन में न्यायसंगत निर्णय को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं एलएलएम के विभागाध्यक्ष का किया गया पुतला दहन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एनसीसी, एनएसएस और स्पोर्ट्स के प्रमाण पत्रों पर भी हो नामांकन निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एलएलएम के नामांकन में न्यायसंगत निर्णय नहीं होने के वजह से छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं एलएलएम के विभागाध्यक्ष का पुतला दहन किया। वही मीडिया से बात करते हुए टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्र नेता ओम कुमार ने कहा कि एलएलएन जैसे विषयों पर भी विश्वविद्यालय ने बहुत बड़ी धांधली की है। एलएलएम में कुल 20 सीट है । उन 20 सीट में 5% रिजर्व होने पर एक सीट बचता है उस 1 सीट में वार्ड, एनसीसी ,एनएसएस और स्पोर्ट्स यह चारों विंग में विश्वविद्यालय प्रशासन और एलएलएम के विभागाध्यक्ष ने सिर्फ वार्ड को वरीयता देते हुए […]

नासोपुर गांव के समिप तेज गति से जा रहे स्कार्पियो ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंदा, घटना स्थल पर हुई मौत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज मुख्य मार्ग के नासोपुर चौक के समीप एक तेज गति से जा रहे स्कार्पियो ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया । जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के तेलिया सादपुर निवासी पांडव यादव के 10 वर्षीय पुत्री भारथी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त बच्ची श्राद्ध कर्म में शामिल होने अपनी मौसी के घर महेशी अपने परिजनों के साथ आई थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है ।इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने मुआवजा कि मांग को.लेकर भागलपुर सुलतानगंज मुख्य मार्ग को घंटों […]

उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अब 14 चक्का से ऊपर वाली वाहन सड़कों पर कर सकेगी परिचालन // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं भागलपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के द्वारा उच्च न्यायालय पटना में बिहार सरकार के आदेशानुसार जिसमें 14 चक्का से ऊपर के व्यवसायिक वाहनों को बालू गिट्टी परिचालन के लिए पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया था इस विषय के विरुद्ध रीड भी दायर किया गया था लेकिन उच्च न्यायालय को आदेश देते हुए 8 सप्ताह के अंदर इस केस के निष्पादन का निर्देश दिया गया ।इसके बाद ट्रक यूनियन उच्च न्यायालय में अपना केस दर्ज कराया। ट्रक ओनर एसोसिएशन की ओर से दाखिल वाद की सुनवाई उच्च न्यायालय पटना में प्रारंभ हुई । लगातार सुनवाई के बाद आज बिहार सरकार के आदेशों के अनुसार 14 चक्का से ऊपर की गाड़ियों को बालू गिट्टी में निबंधन पुस्तिका के […]

होटल के कर्मी बिहपुर थाना क्षेत्र के कोरचक्का निवासी की संदिग्ध हालात में हुई मौत // GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर मां वेष्णो पट्रोल पंप बलाहा पर जय माता दी लाईन होटल में मंगलवार की दोपहर बाद होटल कर्मी बिहपुर थाना क्षेत्र के कोरचक्का निवासी पचास वर्षीय अयोध्या सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।होटल संचालक भरतखंड के सुमन सिंह द्वारा आनन-फानन में कर्मी के शव को बिना डॉक्टर से उपचार करवाये ऑटो से उसे घर भेज दिया गया। वे शव का अंतिम संस्कार करने को कह रहे थे। इससे परिवारवालों को शक होने लगा।घंटो बाद विभिन्न प्रकार के आशंका को लेकर स्वजन ग्रामीण के साथ मृतक के शव को लेकर होटल पहुंच पोस्टमार्टम की मांग पर अडिग हो गए। सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार […]

बोले नवगछिया एसपी : साइबर अपराधी फर्जी विज्ञापन दिखाकर करतें हैं ठगी // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

साइबर अपराधी फर्जी विज्ञापन दिखाकर ठगी करते हैं। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक अपराध इकाई पटना के अनुसार साइबर अपराधी नागरिकों को ठगने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन प्लेटफार्म और सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा हैं। आनलाइन शॉपिंग के लिए लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब, कस्टमर केयर के नंबर आदि के बारे में नकली विज्ञापन प्रसारित करते हैं। हमेश अधिकारिक ऐप्स या बेवसाइटों की जानकारी पर ही भरोसा करें। किसी भी असत्यापित लिंक पर क्लिक नहीं करे। वित्तीय लेनदेन में शामिल होने से पहले बेवसाइट की प्रतिष्ठा वैधानिकता सत्यापित करें। ओटीपी की जानकारी किसी को ना दे। DESK 04 B