Month: April 2022

साइकिल एसोसिएशन ऑफ बिहार और इंडियन ऑयल के तत्वावधान में स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में हुआ साइकिल रैली का आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर भागलपुर,साइकिल चलाएं इंधन बचाएं व पर्यावरण को सुरक्षित रखें के विषयों पर आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया।स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मे सक्षम साइक्लोथों के बैनर तले स्वास्थ्य पर्यावरण और इंधन संरक्षण के लिए यह पहल की गई है। जिसमें सैकड़ों छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह रैली गांधी विचार विभाग से निकालकर विश्वविद्यालय गई। जिन बच्चों ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया था उन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त होने पर आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था पर्यावरण संरक्षण एवं ईंधन बचाने के लिए साइकिल चलाकर लोगों को जागरुक करना। मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली की शुरुआत की गई। यह साइकिल रैली […]

भागलपुर के टीएनबी कॉलेज ग्राउंड में चल रहे टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, सबौर ने किया खिताब पर कब्जा //GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। .भागलपुर के टीएनबी कॉलेज ग्राउंड में चल रहे टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच परबत्ती 11 vs सबौर के बीच खेला गया। परबत्ती 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट गवा कर सबौर टीम ने शानदार जीत हासिल की और ट्रॉफी अपने नाम किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को विजय कुमार यादव, प्रशांत विक्रम एवं कोपल खान ने ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। बता दें कि 15 दिवसीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में बिहार एवं अन्य राज्यों से 16 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 41000 एवं उपविजेता टीम […]

पुलिस ने बनाया नया कानून : लूट की शिकायत करने जाओगे, खुद बन जाओगे आरोपी, शिकायतकर्ता से कराएंगे रिकवरी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। एभागलपूर बिहार में पुलिस अपराधियों को लगाम लगाने में नाकाम रहती हो, लेकिन शिकायतकर्ताओं को परेशान करने और उन्हें प्रताड़ित करने का कोई मौका नहीं गंवाती है। कम से कम भागलपुर पुलिस ने बीते सोमवार को जो किया है, उसके बाद यह कहने से कोई गुरेज नहीं होना चाहिए।भागलपुर में लगातार अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर है। अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे है। जबकि लगातार भागलपुर में पटना से आलाधिकारी का आवागमन लगातार देखने को मिल रहा है। वहीं एक मामला भागलपुर जिला के बाय पास टीओपी का है। जहां मां शक्ति फ्यूल सेंटर के कर्मचारी मनीष कुमार से दिन दहाड़े लगभग दिन के 11 बजे 5,31,000 रुपए का छिनतई किया गया […]

मरचिरमा ग्राम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का हुआ आयोजन, भक्ति में हुआ पूरा क्षेत्र // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट- निभाष मोदी, भागलपुर।भागलपुर,आज शाहकुंड प्रखंड के मरचिरमा गांव में मरचिरमा ग्राम विकास समिति के द्वाराश्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का किया गया आयोजन। इस भागवत ज्ञान यज्ञ के व्यासपीठ का पूजा मध्य प्रदेश से आए पंडित एवं ज्ञान यज्ञ के आचार्य नित्यानंद सिंह एवं शांति देवी के द्वारा किया गया। वही इस आयोजन का शुभारंभ विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुमन सिंह, मनोज मंडल, मुखिया ब्यूटी देवी , थाना प्रभारी श्वेता सिन्हा एवं समिति के लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन राकेश मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था एवं धन्यवाद ज्ञापन परमानंद सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर अतिथियों […]

ईद को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यलय में शांति समिति की बैठक आयोजित // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ईद की नमाज शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए अनुमंडल कार्यलय के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने किया। बैठक में सभी थाना के सभी थानाध्यक्ष व सभी अंचल के सीओ व राजनीति दल के प्रतिनिधि मौजूद थे।अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी लोगों से ईद की नमाज को लेकर फीडबैक लिया। ईद की नमाज ईदगाह, मश्जिद में शांति पूर्वक अदा की जाती हैं। इस मौके पर कभी यहां पर अप्रिय घटना नहीं हुई हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए ईदगाह व मश्जिद के पास दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी। अराजक तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया हैं। […]

नवगछिया : हत्या के जुर्म में 12 आरोपित दोषी सिद्ध // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी ने हत्या के आपराध में 12 आरोपितों के विरूद्ध दोष सिद्ध किया। आरोपित खरीक थाना क्षेत्र के लोकमानपुर निवासी शिव यादव, अवधेश यादव, घन्ना यादव, मुकेश यादव, रूपये यादव, नरेश यादव, पिंका यादव, छोटू यादव, शंकर यादव, शोषी यादव, कुमकुम यादव, सुनील यादव हैं। बताया गया कि 28 मई वर्ष 2016 को सभी आरोपित ने लोकमानपुर के ही श्याम सुंदर मंडल उर्फ बबलू मंडल, करू मंडल के मकई के खेत में 35-40 रास भैस छोड़ दिया था। जिससे मकई का फसल बर्बाद हो रहा था। श्याम सुदंर मंडल उर्फ बबलू मंडल, कारू मंडल सभी भैस को घेर कर खरीक थाना लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बाबा बिसुराउत […]