Month: April 2022

नवगछिया बाजार में पाकेट मारों ने महिला के झोले से उड़ाया ₹32 हजार // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार में अज्ञात चोरों ने महिला के झोले में ब्लेड मार कर ₹32 हजार उड़ा लिए हैं. पीड़ित महिला श्रीपुर निवासी शंकर सिंह की पत्नी अपीसा देवी ने मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करायी है. जानकारी मिली है कि महिला का पति बाहर रहता है और उसी ने महिला को पैसे भेजे थे. सेंट्रल बैंक से महिला ने पैसे की निकासी की थी. निकासी के बाद महिला ने नवगछिया के पोस्ट ऑफिस रोड, हरियापट्टी समेत अन्य जगहों पर खरीददारी की और इसी क्रम में महिला को पता चला कि उसका झोला फटा हुआ है और उससे ₹32 हजार की निकासी कर ली गयी है. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. DESK 04 B

मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गौराचक्की नवटोलिया गांव की रहने वाले कुछ लोगों के साथ दबंगों ने जमकर किया मारपीट // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,मसुदनपुर थाना क्षेत्र के गौराचक्की नवटोलिया गांव की रहने वाली गुंजन देवी के साथ साथ उनकी सास और देवर के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। जिसमें गुंजन देवी का जहां सर फूटा वही सास को भी धारदार हथियार से हाथ पर मारकर घायल कर दिया गया, और देवर के साथ भी दबंगों के द्वारा मारपीट की गई। देर शाम जब गुंजन देवी अपने घर में थी तभी गांव के ही अमरजीत यादव, कैलाश यादव, भगवान यादव, मुकेश यादव, मितो यादव, पीड़िता जमीन पर मछली बनाकर शराब पी रहे थे और गाली गलौज कर रहे थे। जिसका विरोध पीड़िता के द्वारा किया गया। जिसके बाद नशे में चूर दबंगों के द्वारा महिला और परिवार वालों की जमकर पिटाई […]

उद्योग मंत्री के भागलपुर आते ही बिजली संकट और गहराई , शाहनवाज ने कहा 24 घंटा बिजली आपूर्ति हो इसके लिए विभाग के मंत्री से करूंगा वार्ता // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के औद्योगिक विकास के लिए उद्योग मंत्री बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन रेशम नगर भागलपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र और कहलगांव विधायक पवन यादव सम्मिलित थे। जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई वैसे ही बिजली कई मिनटों के लिए गुल हो गई ।तपती गर्मी में लोग परेशान व हलकान दिखे। बताते चलें कि यह बिजली गुल होने वाली बातें सिर्फ आज की नहीं है । बीते दिनों यानी कल भी उद्योग मंत्री यहीं थे। कल भी कई […]

भोलानाथ पुल फ्लाईओवर इशाकचक पहुंच पथ संघर्ष समिति ने इस पुल के निर्माण कार्य की स्वीकृति को लेकर उद्योग मंत्री शाहनवाज का किया भव्य स्वागत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,भोलानाथ पुल फ्लाईओवर इशाकचक पहुंच पथ संघर्ष समिति भागलपुर के कार्यकर्ताओं ने इस पुल के निर्माण पर विशेष पहल करने को लेकर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का फूल माला से जोरदार स्वागत किया। लोगों का कहना था की भोलानाथ पुल फ्लाईओवर बनने से पूर्वी व दक्षिणी क्षेत्र के जितने भी इलाके हैं उनको अब जाम और बरसात के पानी से निजात मिल पाएगा। इसमे पहुंच पथ बनने के आश्वासन से पूर्वी क्षेत्र के लोग और भी ज्यादा खुश हैं। पूर्वी क्षेत्र के लोगों ने कहा शाहनवाज हुसैन की यह पहल हम लोगों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि बरसात के 4 माह भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव होने से आवागमन बाधित रहता है, हर दिन घंटो जाम […]

कमरगंज गांव के दबंग भुमाफियाओ द्वारा एक जमींदार के जमीन से बाईजबरन मिट्टी काट कर बेचने व हथियार दिखा कर जान मारने कि धमकी का मामला आ रहा सामने //GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत के कसबा मौजा में मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोर लेन बन रहे कार्यो में कमरगंज गांव के भुमाफिया द्वारा एक जमींदार सह सीआरपीएफ केजवान के जमीन को अबैध कब्जा करते हुए जमीन से मिट्टी काट कर फोर लेन में मिट्टी बेचने का मामला प्रकाश में आया हैं।वहीं इस मामले मे जमींदार सह सीआरपीएफ जवान उपेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे माता स्व.कस्तूरी देवी के नाम से पांच एकड जमीन 1993 ई.में दिनकर राज भंडारी से खरीदी गई हैं।इसका अंचल से रशीद एंव मोटेशन भी किया गया हैं।जो हमारे जमीन पर कमरगंज गांव के दबंग भुमाफिया विजय कुमार यादव उर्फ विनय कुमार यादव ,सकलदेव यादव,बबन यादव तीनों के पिता स्वर्ग० नन्दु यादव […]

बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर टीएनबी कॉलेज में किया गया कल्चरल मीट का आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स ,कल्चरल एक्टिविटी में बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर आज कल्चरल काउंसिल के तत्वावधान में टीएनबी कॉलेज भागलपुर के प्रशाल में कल्चरल मीट 2022 का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा 2022 में शिक्षा के क्वालिटी को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया गया है ।चाहे वह स्पोर्ट्स हो, कल्चरल एक्टिविटी हो ,योगा हो या फिर कोई भी वोकेशनल कोर्स ।इसको लेकर एकेडमिक कैलेंडर ,कल्चरल कैलेंडर, और स्पोर्ट्स कैलेंडर को तीन भागों में टीएनबी कॉलेज में बांटा गया है। मीडिया से बात करते हुए टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रोफेसर संजय कुमार सिन्हा […]