Month: April 2022

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों का बिहपुर के रेलवे मैदान पर बाल दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के संयोजन मेें रविवार को प्रखंड के रेलवे मैदान पर बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों का दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,जिप सदस्य मोईन राईन,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज,पंसस अमन आनंद, कांग्रेस नेता ईरफान आलम,राजद के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,भाजयुमो में मंडल अध्यक्ष चंद्रकोंत चौधरी व कल्याण झा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस मौके पर राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इस शिविर में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा समेत राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकुल कुमार,अविनाश कुमार,रवि राहुल,अभिषेक,गुलशन व पुष्कर आदि देगें।इस शिविर में कुल एक सौ प्रयािक्षु खिलाड़़ी प्रशिक्षण लेगें।इस मौकेक पर थानाध्यक्ष व जिप सदस्य समेत अतिथियों ने प्रशिक्षु खिलाड़ियों के खेल […]

नवगछिया SP ने वाहन चालकों से पूछा स्पस्टीकरण // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बीना वर्दी के गश्ती चलाने वाले चालक से स्पस्टीकरण पूछा है। एसपी ने शनिवार की रात्रि एनएच पर गश्ती कर रहे पदाधिकारियों का जायजा लिया।संध्या गश्ती के दौरान चेकिंग के क्रम में जीरोमाईल के पास आदर्थ थाना नवगछिया के चालक को बीना वर्दी में गश्ती गाड़ी को चलाते हुए देखा गया। जिसके लिए उनसे स्पस्टीकरण की मांग की गई हैं। रात्रि गश्ती चेंकिग के दौरान बिहपुर, झंडापुर, खरीक, भवानीपुर ओपी के पुलिस पदाधिकारी गश्ती के दौरान वाहनों की चेंकिग करते हुए पाए गए। इन चारो थाना के पुलिस पदाधिकारी को एसपी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। बिहपुर के सर्किल इंसपेक्टर विनय कुमार पुनि सह नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण औचक निरीक्षण के दौरान अपने अपने […]

नारायणपुर : पिकअप व ट्रक के टक्कर में चालक की गई जान // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भवानीपुर ओपी के भगवान पैट्रोल पंप के पास एनएच 31 पिकअप व ट्रक के टक्कर में चालक की मौत हो गई। मृतक पिकअप गाड़ी के चालक पश्चिम बंगाल निवासी अमरेश यादव हैं। भवानीपुर ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा हैं कि पिकअप पर खीरा लोड था। पिकअप खगड़िया से पश्चिम बंगाल जा रहा था। ट्रक भी खगड़िया की ओर जा रही थी। पिकअप व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। DESK 04 B