Month: April 2022

बच्चों ने विजय उत्सव पर वीर कुंवर सिंह को किया याद // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बाल भारती विद्यालय पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाईl इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी ,योग शिक्षक संजय मवांडिया,स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद और शिक्षकों ने कुंवर सिंह के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनके जयंती को यादगार बनायाl प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी ने वीर कुंवर सिंह की वीरता एवं बहादुरी के बारे में बताया उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीl प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर चर्चा की तथा बच्चों को प्रेरित कियाl इस अवसर पर सृष्टि राधिका आकांक्षा तृप्ति बर्मा राजनंदनी ज्ञानेश राघव विराट आयुष भारद्वाज आलोक […]

बुडको के द्वारा वार्ड नंबर 21 में नल जल योजना के तहत मरम्मत कार्य करने पर लोगों ने लगाया रोक // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, शहर में बुडको के द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाये जाने के बाद उसमें ईटा का स्वेलिंग कर रोड को मरम्मत करने के कार्य में आम लोगों के द्वारा भारी अनियमितता और घोटाले का आरोप लगाकर वार्ड नंबर 21 में चल रहे काम को रोक दिया है। आम जनता के साथ साथ वार्ड पार्षद ने भी किए जा रहे कार्य का विरोध किया है। वार्ड पार्षद का कहना है कि कंपनी के द्वारा रात में काम किया जाता है, और इसकी सूचना वार्ड पार्षद तक को नहीं दी जाती है, और खराब ईट जोड़कर किसी तरीके से सड़क को भरने का काम किया जा रहा है। जो कहीं से भी ठीक नहीं […]

एयरलाइंस की टीम ने हवाई अड्डा का किया निरीक्षण, जिला प्रशासन से मिलकर कंपनी के निदेशक ने की कई मुद्दों पर वार्ता // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

25 से 30 सीटर वाली हवाई सेवा हो सकती है जल्द भागलपुर से प्रारम्भ निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, हवाई अड्डा से घरेलू विमान उड़ने की संभावना तलाशने के लिए आज विमान कंपनी राइप एयरलाइंस की टीम भागलपुर पहुंची ।सबसे पहले जिलाप्रशासन से हवाई सेवा शुरू करने के लिए संभावनाओं पर चर्चा हुई। फिर टीम हवाई अड्डा का निरीक्षण किया इस दौरान सांसद अजय मंडल के अलावे एडीएम, डीसीएलआर, डीटीओ, नगर आयुक्त, सीटी डीएसपी, हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। उम्मीद जताया जा रहा है कि यहां से अभी 30 सीटर विमान के उड़ान की संभावनाओं की स्थिति देखी जाएगी, उसके बाद टीम इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नागरिक विमानन व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यहां से जाकर सौंपेगी। […]

प्रभार के उधेरबुन में लटका 17 बच्चों का भविष्य, नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में ठोका ताला, हाल नवगछिया के मौधा टोला का

गोपालपुरनवगछियासमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत मौधा यादव टोला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के ध्वस्त व्यवस्था से तंग आकर ग्रामीणों ने विद्यालय में जरा ताला। विद्यालय में 1 अप्रैल से यहां पर तत्कालीन प्रभारी नीतू कुमारी ने बिना प्रभार दिए दूसरे स्कूल में प्रभार ले लिया, उसके बाद इस स्कूल की व्यवस्था प्रभारी के बिना पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है । जहां कक्षा 5 में कुल 17 बच्चे हैं जिसको इस वर्ष दूसरे स्कूल में नामांकन लेना है लेकिन प्रभारी नहीं रहने के कारण विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है । जिस कारण बच्चो और उनके अभिभावक 10 दिनों से स्कूल का चक्कर काट रहे हैं । वही ग्रामीणों […]

अस्सी वर्षों की हड्डी में जागा जोश पुराना था, सब कहते हैं कुंवर सिंह भी बड़ा वीर मर्दाना था // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

विजयोत्सव के रूप में वीर कुंवर सिंह को किया गया याद निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,आजादी की लड़ाई में बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। अट्ठारह सौ सत्तावन की आजादी की पहली लड़ाई के नायकों में बाबू वीर कुंवर सिंह का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने अनेक समूहों के बीच समन्वय स्थापित कर आजादी की पहली लड़ाई लड़ी एवं महती भूमिका अदा की। बिहार के गौरव को पुनः हासिल करना ही बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। इसी बाबत आज वीर कुंवर सिंह मूर्ति निर्माण समिति के द्वारा भागलपुर जीरोमाइल में वीर कुंवर सिंह के प्रतीमा पर माल्यार्पण किया गया और उनकी वीरता को याद किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर संजय […]

जिला परिवहन कार्यालय में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल //GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो भागलपुर जिला के जिला परिवहन कार्यालय के बड़ा बाबू शंभू मंडल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बड़ा बाबू के द्वारा किसी कार्य को करने के नाम पर मोटी रकम की वसूली की जा रही है वही मोटी रकम लेने के बाद एक सप्ताह में सारा कार्य करके देने की बात बताई जा रही है और शेष राशि काम होने के बाद लेने की बात वायरल वीडियो में बोली जा रही है। भागलपुर डीटीओ कार्यालय के बड़ा बाबू शंभू मंडल का कार्यालय डीटीओ कार्यालय के आमने सामने है हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिला परिवहन कार्यालय में […]

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हुआ है। सुबह ग्रामीणों ने देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान अंगारी के ही राजेंद्र मण्डल के बेटे संतोष कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पिता के मुताबिक सन्तोष 20 दिन पहले दिल्ली गया था 4 दिन पहले वहाँ से घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुँचा। आज युवक का बगीचे में पेड़ से लटका शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी। DESK 04 B

भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से कई संस्थानों व कार्यालयों में किया गया इफ्तार पार्टी का आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,समस्या निवारण समिति एवं गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा के सौजन्य से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर भागलपुर के डीटीओ कार्यालय में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन भव्य रुप से किया गया। इस इफ्तार पार्टी में डीटीओ के सभी कर्मचारी और एसबीआई के सभी कर्मचारी मौजूद थे ।सभी हिंदू – मुस्लिम मिलकर इस पार्टी में एक दूसरे को गले मिलकर भाईचारे का संदेश देते हुए यह इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। वहीं गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र जयप्रभा मार्ग काजवाली चक में शहर के कई समाजसेवी, शिक्षाविद व चिकित्सक उपस्थित थे। गांधी शांति प्रतिष्ठान के इफ्तार पार्टी कार्यक्रम में समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष तकी अहमद […]

रंगरा : रमजान का तीसरा असरा जहन्नम की आग से आजादी का जुमे के मगरिब के अजान होते ही शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रमजान का तीसरा असरा जहन्नम की आग से आजादी का जुमे के मगरिब के अजान होते ही शुरू हो गया। यह बाते जुमे के नमाज की दौरान रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ के मश्जिद के इमाम नमाज के दौरान मौलवी नूरूल्लाह ने बताया। उन्होंने कहा किमगफिरत का दूसरा अशरा शुक्रवार को मगरिब की अजान के साथ समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ जहन्नम से आजादी का तीसरा अशरा शुरू हाेगा और रोजेदार अजीम शब-ए-कद्र की पहली रात का इस्तकबाल करेंगे। यू तो पूरे साल में 365 रातें हैं, लेकिन सब एक जैसी अजमत वाली नहीं हैं। इनमें से बहुत सी ऐसी रातें हैं जिनकी अहमियत और फजीलत दूसरी रातों से कई गुना अधिक है। जितनी भी फजीलत वाली रातें हैं, […]