Month: April 2022

भवानीपुर ओपी परिसर में ईद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भवानीपुर ओपी परिसर में शुक्रवार को ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह की नअध्यक्षता में ईद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।बैठक में बीडीओ हरीमोहन कुमार ने आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण माहौल में रमजान के पाक माह के ईद त्यौहार मनाने की अपील की। मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, पवन सिंह,पुर्व प्रमुख ईशो यादव, रहमान अली,मो.अयूब अली,मो.ग्यास अली,मासूम रशीद,छोटु,अधिवक्ता विमल कुमार त्रिवेणी, किशोर पंडित,सरपंच अमित कुमार शर्मा,रमेश शर्मा,अखिलेश कुमार यादव,रणवीर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीण समेत पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे। DESK 04

भवानीपुर ओपी परिसर में रमजान माह के जुम्मा के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

शुक्रवार को भवानीपुर ओपी परिसर में एएसआई मु रज्जाक अली के द्वारा रमजान माह के जुम्मा के अवसर पर इफ्तार पार्टी दिया गया। मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार,ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,समाजसेवी पवन सिंह,पुर्व प्रमुख ईशो यादव,मु रहमान अली,मो.अयूब अली,मु.ग्यास अली,मासूम रशीद,छोटु,अधिवक्ता विमल कुमार त्रिवेणी, किशोर पंडित,सरपंच अमित कुमार शर्मा,रमेश शर्मा,अखिलेश कुमार यादव,रणवीर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीण समेत पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया के NH31 मदरौनी के पास कटेंनर व ट्रक के ओवरटेक करनें के दौरान टक्कर // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के NH31 मदरौनी के पास कटेंनर व ट्रक के ओवरटेक करनें के दौरान टक्कर में तीन घायल हो गए। घायलों में ड्राइवर पटना के अठमलगोला निवासी अनिल यादव के पुत्र बॉबी कुमार , उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला के चोपाल थाना के सलखल निवासी विकास यादव सहित तीन है। रंगरा ओपी की पुलिस ने तीनों घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। बॉबी व विकास की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भगालपुर अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना होने के पश्चात कटेनर रोड पर ही पलट गई थी। जिससे जाम लग गया था। जबकि ट्रक सड़क किनारे बनी झौपड़ी में घूस गया था। रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां किरान की […]

नवगछिया पीएचसी परिसर में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नवगछिया पीएचसी परिसर में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरूण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसका उद्घाटन गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान सावित्री पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर सभी आग्नतुकों का स्वागत किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन छात्र नेत्री स्मृति सिंह कर रहीं थी। वहीं स्वास्थ्य संबंधित नुक्कड़ नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया। इस मौके पर चिकित्सीय सेवा, टीकाकरण, परामर्श, जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। आमलोगों को असुविधा ना हो इसके लिए अलग-अलग काउंसलिंग […]

नारायणपुर में एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष के छात्रों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड के आंगनवाड़ी और विद्यालय में एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष के छात्रों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया। इस बारे में नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने . बताया कि आंगनवाड़ी और विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर टेबलेट उपलब्ध करवाया गया था। किस उम्र के बच्चे को कितनी मात्रा में टेबलेट देना है। यह बताया गया था ।टेबलेट खाने के बाद कहीं से कोई शिकायत नहीं आई। DESK 04

नवगछिया : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को खिलाई गई दवाई ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों, ऑंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य संस्थानों में एक से 19 आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। यह जानकारी देते हुए अठगामा एपीएचसी प्रभारी डॉ संत कुमार निराला ने बताया कि सभी बच्चों को निर्धारित डोज के अनुसार मेडिकल टीम द्वारा दवाई का सेवन कराया गया। उन्होंने बताया कि कृमि की समस्या से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल का सेवन बेहद जरूरी है। मैं तमाम प्रखंड वासियों से अपील करता हूँ कि कृमि मुक्त समाज निर्माण के लिए अपने-अपने बच्चों को निश्चित रूप से दवाई का सेवन कराएं। इससे ना सिर्फ बच्चे कृमि की समस्या दूर रहेंगे, बल्कि बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक […]

नवगछिया के सुमित नें रियल्टी शो इंडियाज टैलेंट फाइट के दूसरे सीजन में बना ली जगह, 24 को दिखेंगे टीवी पर // GS NEWS

उपलब्धिखेल कूदनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी निवासी अवधेश प्रसाद यादव के पुत्र सुमित कुमार यादव टीवी पर प्रसारित होने वाले रियल्टी शो इंडियाज टैलेंट फाइट के दूसरे सीजन में जगह बना ली हैं। इन्हे आप टीवी पर 24 अप्रैल को शाम चार बजे देख सकते हैं। गायक सुमित कुमार यादव ने बताया कि पूरे देश में इंडियाज टैलेंट फाइट के लिए आडिसन दिया था। जिसमें उसने कुछ गायन का वीडियो भेजा था। इस वीडियो को सुनने के पश्चात उसे देहरादुन रूड़की में होने वाले मेगा ऑडिसन में सुमित को बुलाया गया था। वहां सुमित ने अच्छे प्रदर्शन कर निर्णायक को संतुष्ट कर दिया था। इसके पश्चात इसका चयन एक सौ में हुआ था। शुक्रवार को होने वाले टीवी […]