Month: April 2022

‘भागलपुर मांगें हवाई जहाज़’ के नारों के साथ तेतरी जीरोमाइल में धरना प्रदर्शन शुरू ||GS NEWS

बिहारभारतDESK 040

भागलपुर से हवाई सेवा आरंभ करने की मांग को लेकर नवगछिया के जिरोमाईल में अनिश्चितकालिन धरना आरंभ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व संजीव कुमार सिंह झाबो सिंह कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना व कोलकत्ता के बीच भागलपुर एकमात्र बड़ा व्यवसायिक केंद्र हैं। भागलपुर एतिहासिक एवं पौराणिक शहर हैं। यहां टूरिज्म इंडस्ट्रीज की अपार संभावनाएं हैं। प्रचाीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष आज भी मौजूद हैं। हवाई सेवा शुरू होने के बाद भागलपुर बुद्धिस्ट सर्किट में शामिल होगा। देश विदेश से भारी संख्या में प्रर्यटक यहां आयेंगे। जैनतीर्थकर भगवान बासूपूज्य का जन्मस्थ्ल भी हैं। दुनियाभर में भागलपुर की पहचान सिल्क नगरी के रूप में हैं। यहां के बने रेशमी कपड़े की मांग दुनिया भर में हैं। हवाई सेवा […]

इस्माइलपुर बीडीओ ने छोटी परबत्ता पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया जांच ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड के बीडीओ अनिल कुमार ने छोटी परबत्ता पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का जांच किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय परवत्ता, आंगनवाड़ी केंद्र, नल जल योजना, स्वास्थ्य केंद्र, गली नली, सहित आवास प्लस योजना की जांच किया गया। आवास योजना में नए लाभुकों के द्वारा गृह निर्माण का कार्य किया जा रहा है। नल जल योजना के तहत हर घर स्वच्छ जल तथा पठन पाठन जायजा लिया। शिक्षकों की उपस्थिति नियत समय हो। छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। DESK 04

नवगछिया बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए भाजपाइयों नें की एक
एक बाइपास की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए नवगछिया के भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा जिला मंत्री मुकेश राणा ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक गोपाल मंडल से नवगछिया में बाजार के बाहर बाहर एक बाइपास सड़क के निर्माण की मांगों को रखा। बताया गया कि नवगछिया बाजार आएं दिनों हमेशा जाम लगा रहता हैं। जिससे कि लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। ऐसे स्थिति में बाजार के बाहर बाहर विजयधाट सेतु से धोबनिया नवादा होते टेलीफोन एक्सचेंज आफिस के रास्ते भवानीपुर एन एच 31 तक बाइपास सड़क बनाने से नवगछिया बाजार को जाम से निजात मिल सकेगा। DESK 04

Any Desk टीम व्यूयर, क्वीक स्पोर्ट एप से साईबर ठग कर रहें ठगी, नवगछिया एसपी नें साझा की जानकारी||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऐनी डेक्स, टीम व्यूयर, क्वीक स्पोर्ट एप से साईबर ठग ठगी कर रहे हैं। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठग रोजाना ठगी करने के नये नये तरीके इश्तेमाल कर रहे हैं। ऐनी डेक्स, टीम व्यूवर, क्वीक सपोर्ट एप को हथियार बनाकर साइबर अपराधी द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया हैं। यह रिमोट एक्सेस ऐप हैं। जिसमें कोड शेयर करते ही आपका मोबाइल दूसरे के नियंत्रण में चला जाता हैं। इस ऐप के माध्यम से साइबर ठग आपके मोबाइल को कंट्रोल में लेकर अपको बना बना सकते हैं ठगी का शिकार। किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में कभी एनीडेस्क, टीम व्यूअर, रिमोट एक्सेस ऐप इनस्टॅाल नहीं […]

रंगरा : उच्च माध्यमिक विद्यालय तीनटंगा दियारा उत्तर में प्रबंधन समिति का गठन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय तीनटंगा दियारा उत्तर में प्रबंधन समिति का गठन विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के अध्यक्षता में शांति पूर्वक किया गया। जिसमें विद्यालय के पोषक क्षेत्र के सभी अभिभावक गण जनप्रतिनिधि व शिक्षक मौजूद थे। कुणाल सिंह, पंचायत मुखिया सिकंदर दास, मुखिया गणेश प्रसाद मंडल, सरपंच योगेंद्र मंडल, पीआरपी रंगरा मुकेश मंडल, प्रभारी प्रिंसिपल सेवक कुमार मंडल, हाई स्कूल के शिक्षक संजय कुमार, राकेश कुमार, मध्य विद्यालय शिक्षक पंकज पासवान, जयप्रकाश मंडल, नूटन कुमार, अनिल यादव,विनोद कुमार, राजकुमार रजक मौजूद थे। DESK 04

मधुमक्खी से परेशान हैं नवगछिया हडिया पट्टी में बड़ गाछ के नीचे के दुकानदार,कोई नहीं ले रहा सुधि // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मधुमक्खी से परेशान नवगछिया हडिया पट्टी में बड़ गाछ के नीचे के दुकानदार। जिसकी सूचना सभी अधिकारियों को सोशल मीडिया एवं प्रेस मीडिया के द्वारा दी जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। दुकानदार परेशान हैं। नगर परिषद के पदाधिकारी व कर्मी कोई भी इसकी सुधी नहीं ले जरहे हैं। इससे दुकानदारों में आक्रोश हैं। दुकानदार अशोक केडिया, शिवम शर्राफ राहुल विक्की ने कहा कि अगर वह लाइट जलाते हैं तो मधुमक्खी दुकानों में भर जाती है। जिससे हम लोग दुकानदारी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। मधुमक्खी के डर से दुकानदार भी भाग जाते हैं। मधुमक्खी कई दुकानदार को डंक मार चुका हैं। दुकानदार मधुमक्खी के डर से दुकान की लाइटे बंद कर देते हैं। […]

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीएसई नें जाँच कर किया बाल भारती विद्यालय के छात्र विवेक टिबड़ेवाल को सफ़ल घोषित // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

बिहार के एक असफल छात्र की तरफ से पटना हाईकोर्ट में मामला दायर किया कि वह असफल हो नहीं सकता। इस पर हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की कई बार सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद सीबीएसई बोर्ड ने उक्त छात्र को अच्छे नंबरों से पास घोषित कर दिया है, जिसकी उस छात्र को प्रतीक्षा थी। यह अलग बात है कि इस मामले में छात्र का काफी समय बर्बाद हुआ। यह मामला बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय के छात्र विवेक टिबड़ेवाल का है। जिसे सीबीएसई दसवीं की पिछले साल कोरोना काल में हुई परीक्षा में अच्छे अंको से पास होने की उम्मीद थी। लेकिन, परीक्षा परिणाम के […]