Month: April 2022

मात्र 11000 रूपये में अब दूल्हा हेलीकॉप्टर से जाकर कर सकेंगे शादी // GS NEWS

उपलब्धिनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के लोग हवाई सेवा के लिए एक तरफ जहां संघर्षरत हैं वहीं दूसरी ओर अब दूल्हा हेलीकॉप्टर से जाकर कर सकेंगे शादी। ऐसा ही नजारा देखने को मिला तिलकामांझी चौक के एक कार दुकान के पास। इस अनोखे कार को बनवाने वाले खगड़िया जिला के महेशखुट के रहने वाले दिवाकर कुमार एक टेंट व्यवसाई ने अपने व्यवसाय को और मजबूत करने के लिए एक नया ही नुस्खा इख्तियार किया है ।उन्होंने यूट्यूब में देखकर एक कार को हेलीकॉप्टर का मॉडल दे दिया और वह दूल्हा गाड़ी के रूप में तैयार किया । दूल्हा गाड़ी के रूप में यह हेलीकॉप्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। खगड़िया महेशखूंट का रहने वाला दिवाकर मीडिया से बात करते […]

बाबूपुर से 108 फीट लंबी कांवर यात्रा बाबा बासुकीनाथ के लिए निकली, 500 शिव भक्तों ने इस यात्रा में दी अपनी भागीदारी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के बाबूपुर से लंबी कांवर यात्रा बाबा बासुकीनाथ के लिए गुरुवार को निकाली गई, कावड़ यात्रा डाक बम सेवा समिति द्वारा निकाली गई थी। यह कांवर यात्रा बाबूपुर गंगा घाट से जल भरकर बाबा बासुकीनाथ के लिए निकली है इस कावड़ यात्रा में विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 500 लोगों की भागीदारी है इस कांवर यात्रा में कांवर की लंबाई 108 फिट की होती है जो कांवर यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र है जो लगातार 7 वर्षों से भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर से निकल कर बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना होती है वही इस कांवर यात्रा के दौरान भक्त राजकुमार स्वाभिमानी ने कहा कि हम लोग लगातार 7 वर्षों से विश्व शांति वह कोरोना […]

सुलतानगंज थाना का निरक्षण करने पहुंचे एडीजी अनील किशोर यादव // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपूर एडीजी अनील किशोर यादव ने डीएसपी डॉ.गौरव कुमार एंव थानाध्यक्ष लालबहादुर को दिए आवश्यक निर्देश। भागलपुर सुलतानगंज थाना का निरक्षण करने एडीजी अनील किशौर यादव पहुचे।इस दौरान एडीजी अनील कुमार यादव ने डीएसपी डॉ.गौरव कुमार एंव.थानाध्यक्ष लाल बहादुर के साथ घंटों बैठक कर विभाग के तमाम क्राईम फाईल के बारे मे पुछताछ करते स्थिति संतोष जनक नहीं होने पर डीएसपी डॉ.गोरव कुमार एंव थानाध्यक्ष लालबहादुर को डांट फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी अनील किशौर यादव ने मिडिया को बताया कि सुलतानगंज थाना कि स्थिति संतोष जनक नहीं देखी गई हैं।इसके लिए विभागीय कार्यवाही कि जाएगी की बात कहते हुए भागलपुर के लिए हुए रवाना।इस दौरान थाना के एएसआई नवीन चौधरी, महिला इस्पेक्टर […]

महेशी पंचायत का निरक्षण करने पहुंचे एसडीओ धन्नजय कुमार // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एसडीओ के बॉडीगार्ड एवं शिक्षक में हुई हाथापाई, शिक्षक को पुलिस ने लिया हिरासत में निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत का निरक्षण करने एसडीओ धन्नजय कुमार दल बल के साथ पहुचे।इस दौरान एसडीओ धन्नजय कुमार ने पंचायत मे चल रहे सरकार कि योजनाओं का स्थल जांच प्रडताल करते हुए सीओ शंभुशरण राय को आवश्यक निर्देश देते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ पंचायत के तमाम वासीयों को मिलने कि बात कही।साथ ही मध्य विद्यालय हरिजन टोला महेशी का स्कूल निरक्षण करने पहुचने पर स्कूल के शिक्षक मिथुन मंडल से एसडीओ के बॉडीगार्ड जीतेंद्र कुमार से पुछताछ के दौरान झडप होने पर मौके पर पहुचे एसडीओ धन्नजय कुमार ने मामला को शांत कराते हुए मोतीचक के रहने […]

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद // GS NEWS

बिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जगदंबा हॉटल के पास एक दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुकिस ने 636 बोतल शराब बरामद किया है. बरामद शराब की कुल मात्रा करीब 220 लीटर है.  इस्माइलपुर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार नवगछिया की तरफ जा रही थी. इसी क्रम में जगदंबा होटल के पास एक अज्ञात ट्रक ने कार में जबरदस्त धक्का में मारा. हादसे में कार पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लेकिन घटना के तुरंत बाद दोनों कार चालक दूसरे वाहन से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा […]

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर पीएचसी नारायणपुर में आज 10 बजे से लगेगा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर पीएचसी नारायणपुर में आज दस बजे से लगेगा। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र होंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में जो भी लोग स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाने के लिए आएंगे। सभी का नि:शुल्क जांच करके आवश्यकतानुसार दवाई देकर सेवन की विधि को बताया जाएगा। शिविर को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। DESK 04

सड़क दुर्घटना में बीजेपी के नेता गंभीर रूप से घायल // GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

सड़क दुर्घटना में रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गांव के जनसंघकालीन वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिली है कि वे सड़क किनारे खड़े थे और उन्हें एक साइकिल सवार ने जबर दस्त धक्का दे मारा. धक्का लगते ही वे सड़क पर गिर गए. उनके सर में गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को. गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. उपेंद्र यादव के हादसे में घायल हो जाने की सूचना इलाके में फैलते हैं लोग उनका हालचाल लेने के लिए उनके परिजनों को लगातार फोन कर रहे हैं. […]