Month: April 2022

रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया स्वास्थ्य मेले का आयोजन // GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने फीता काटकर किया है. कैंप में सभी प्रकार के रोगियों को सलाह दी गई और जरूरत के अनुसार दवाई भी दी गई. कैंप में कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति थी. आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार, बी एच एम श्वेता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार ओझा समेत अन्य की भी भागीदारी देखी गई. DESK 04 B

NH 31 पर खेतिहर मजदूरों से लदा पिकअप पलटने से दो की मौत, दो दर्जन मजदूर ज़ख्मी, मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मोकामा टाल क्षेत्र से फसल कटनी कर पिकअप वैन पर लदकर पूर्णिया लौट रहे मजदूरों से भरा पिकअप मालवाहक गाड़ी खरीक प्रखंड मुख्यालय के समीप सड़क से नीचे उतर गड्ढे में पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गयी और 2 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. सड़क दुर्घटना में जिन मजदूरों की मौत हुई उनमें पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का 60 वर्षीय गोपाल ऋषिदेव और उसी गांव की एक महिला मजदूर मीरा देवी शामिल है. मृतक मजदूरों के परिवार को सूचना दी गयी है .तकरीबन 2 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. सभी घायल […]

आरा में होने वाले विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने 22 अप्रैल को नवगछिया से रवाना होंगे भाजपा नेता व कार्यकर्ता||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भाजपा जिला कार्यालय में बैठक कर किया गया विचार विमर्श भारतीय जनता पार्टी नवगछिया कार्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल जी के अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता 22 अप्रैल को महानंदा एक्सप्रेस से रात्रि के 8:00 बजे आरा के लिए प्रस्थान करेंगे. वापसी 23 अप्रैल को 8:00 बजे आरा स्टेशन से नवगछिया के लिए नॉर्थ ईस्ट एक्प्रेस रेलगाड़ी से होगी. बैठक में पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, जिला महामंत्री आलोक सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकिशोर झा, प्रदेश किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती […]

22 अप्रैल को नवगछिया पीएचसी में किया जाएगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – 22 अप्रैल को नवगछिया पीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा. जानकारी देते हुए नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल करेंगे जबकि मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष प्रीति कुमारी और प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी, नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद, मदन महल्या महिला महाविद्यालय की प्रचार्य डॉ सुदामा यादव उपस्थित रहेंगी. डॉ बरुण कुमार ने कहा कि इस शिविर में सभी प्रकार के रोगियों के लिये इलाज की व्यवस्था है और सबों को जरूरत के हिसाब से दवाओं का भी वितरण किया जाएगा. […]

नवगछिया के मंदरौनी में किया सम्मान समरोह का आयोजन // GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा के मदरौनी गांव में एमएलसी विजय कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सबसे पहले सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा. यह किसी भी जनप्रतिनिधि के लिये पहली आवश्यकता है. सरकार का स्पष्ट है कि जनप्रतिनिधियों को 15 दिन के अंदर शस्त्र की अनुज्ञप्ति देनी है. एसएलसी ने बांका, नवगछिया और भागलपुर में पिछले दिनों हुई जनप्रतिनिधियों की हत्या पर चिंता जाहिर किया. उन्होंने कहा कि नवगछिया के लिये कटाव एक बड़ी समस्या है. इसके लिये सरकार से बात करेंगे, मुख्यमंत्री जी मिल कर उन्हें जनप्रतिनिधियों की समस्याएं और इलाके की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. एमएलसी ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें एमएलसी बनाने का कार्य किया है, […]

बीडीओ ने पकरा पंचायत के विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण //GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – विभागीय निर्देश के अनुसार नवगछिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद ने पकड़ा पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की है. सरीना आजाद सबसे पहले तेतरी पकड़ा उच्च विद्यालय पहुंची, जहां प्राचार्य अनुपस्थित मिले. उन्होंने विद्यालय में पेय जल और शौचालय की मुकम्मल व्यवास्था करने का निर्देश दिया. इसके बाद वे वार्ड नंबर 12 के 62 नंबर के आंगनबाड़ी केंद्र पर गयी, जहां सभी प्रकार की व्यवास्था दुरूस्त थी, लेकिन भीषण गर्मी में भी केंद्र पर पंखा नहीं लगा था, बीडीओ ने तुरंत पंखा लगवाने का निर्देश दिया. वार्ड नंबर 12 नली गली योजना की जांच के क्रम में नाले की सफाई करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. वार्ड नंबर पांच में नल जल योजना का […]

लक्ष्मीपुर पकरा गांव में सर्प दंश से महिला की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकड़ा गांव में सर्प दंश से 60 वर्षीय वृद्धा दया देवी की मौत हो गयी है. बुधवार को दोपहर बाद नवगछिया पुलिस ने दया देवी के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतिका के पति सिंघेश्वर मंडल ने बताया कि जलवे  हटाने के क्रम में उनकी पत्नी को सांप से सर में डंक मार दिया. घटना के तुरंत बाद उसे नवगछिया अनुमंडल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद ग्रामीण स्तर से मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. दया देवी की असामयिक मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने […]

नवगछिया के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संभाला पदभार //GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद से नवगछिया प्रखंड कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सरकार की योजना को पारदर्शिता पूर्वक धरातल पर उतरना होगा. किसी को भी कोई समस्या को तो उनके मोबाइल पर संपर्क कर या यहां आ कर अपनी बात को रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित शिकायत लिखित रूप से करना होगा, तभी कार्रवाई संभव हो पायेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों में प्रभार को लेकर समस्या आ रही है, ऐसे मामलों को वे जल्द ही निष्पादित करेंगे. DESK 04 B