Month: April 2022

नवगछिया में जाप सुप्रीमो ने कहा, पांच पुस्तों से खरनय नदी के किनारे रह रहे हैं विषाय टोला के लोग // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बार बार नोटिस देकर किया जा रहा है परेशान, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई नवगछिया के बिशाय टोला राजेंद्र कॉलोनी पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने स्थानीय लोगों से लंबी बातचीत के बाद मीडिया से मुखातिब हो कर कहा कि बिशाय टोला के लोग खरनय नदी के किनारे पांच पुस्तों से रह रहे हैं और सभी भूमि हीन है. यहां करीब दो सौ से ढाई सौ परिवार रहते हैं. जिस जमीन पर ये लोग रह रहे हैं, उस जमीन के ये लोग कानूनन मालिक भी हैं. ऐसी स्थिति में इनलोगों को बार बार नोटिस दे कर परेशान करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी और नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से भी बात की है. मौजूदा समस्या के […]

जाप सुप्रीमो Pappu Yadav ने कहा, सरकार तय करे वह अंतिम दिन कब होगा, जब बिहार में शराब नहीं मिलेगी // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा, सरकार तय करे वह अंतिम दिन कब होगा, जब बिहार में शराब नहीं मिलेगी. लेकिन शराबबंदी के नाम पर सिर्फ गरीब आदमी को परेशान किया जा रहा है. पासी समाज के लोगों की रोजी रोटी छिन गयी है. दूसरी तरफ व्यवस्था से जुड़े लोग खुलेआम शराब पीते हैं. उन्होंने कहा कि बोचहा विधानसभा चुनाव के बाद एक नए समीकरण का नाम लिया जा रहा है. विपरीत ध्रुव के लोग मिल्लत वाली बात बोल रहे हैं, यह अच्छी बात है लेकिन बोचहा का परिणाम और राजद की जीत का हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़े तो सभी पार्टी समीकरण धरे रह जाएंगे. श्री यादव ने नमाज और हनुमान चालीसा पर […]

गरीब परिवारों पर आग की कहर, बुझाने गए पेट की आग मगर जल गई जिंदगी,एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, 29 अप्रैल को घर से निकलता बेटा की बारात // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, पंजाब के लुधियाना में दर्दनाक हादसा हुआ है इस हादसे में बिहार के समस्तीपुर के एक ही परिवार के 7 लोगों को जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव निवासी सुरेश सहनी के परिवार लुधियाना की झुग्गी झोपड़ी में रह कर जीवन यापन कर रहे थे। अचानक आग की लपटें इतनी तेज उठी की एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए । इस दर्दनाक हादसा की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है ।परिवार वालों का कहना है कि लुधियाना के समरेल डिब्बा रोड में सुरेश सहनी 20 वर्ष से सपरिवार रहकर कबाड़ी का काम कर रहे थे। उक्त दर्दनाक […]

भारतीय जन नाट्य संघ की ओर से निकली ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा दल पहुंचा भागलपुर // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में भारतीय जन नाट्य संघ की ओर से ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा छत्तीसगढ़, झारखंड ,बिहार, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के राज्य में निकाली गई है। यह सांस्कृतिक यात्रा 09 अप्रैल से 22 मई तक लगातार चलता रहेगा। यह यात्रा 22 जिला शहरों 40 कस्बों और 38 गांव में किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत अंग भूमि के गुमनाम पर नेताओं को भी याद किया गया।इपटा की यह सांस्कृतिक यात्रा आज भागलपुर पहुंची। इस सांस्कृतिक यात्रा दल के भागलपुर पहुंचने पर स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्थित भारतेंदु रंगभूमि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक मूल्यों एवम इपटा  पर आधारित गीत संगीत कार्यक्रम एवं नाटक की प्रस्तुति […]

मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में नशेड़ीयों ने एक युवक के साथ की मारपीट, युवक फरियाद लेकर पहुंचा एसएसपी कार्यालय // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक हरिजन टोला मोहल्ले के रहने वाले सतीश दास के साथ मोहल्ले के ही युवकों के द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई। जिससे उसका सर फूट गया। वही शरीर में भी चोट आई है। पीड़ित युवक का कहना है कि मोहल्ले के कुछ बदमाश युवक नशा करने के लिए उससे दो हजार रुपए नशा करने के लिए मांग रहे थे, नहीं देने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। वही पिटाई के बाद जब घायल युवक अपनी फरियाद लेकर मोजाहिदपुर थाने पहुंचा, लेकिन वहां उसकी फरियाद सुनने के बजाय उसे डांट डपट कर भगा दिया गया। इसके बाद पीड़ित फरियाद लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के कार्यालय पहुंचा लेकिन वरीय पुलिस […]

भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले लापता हुए युवक का शव बरामद, सनसनी // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव की पहचान लालुचक बुद्धुचक निवासी गौरी मण्डल के बेटे जितेंद्र के रूप में हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा गया कि मृतक जितेंद्र साथी सुनील के साथ आईपीएल सट्टा लगाता था। बीते दिनों उसने 50 हजार रुपये जीते थे। मृतक के पिता की मानें तो 5 दि0न पहले जितेंद्र सुनील के साथ गया था 16 अप्रेल को गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी आज उसका शव बरामद हुआ है। हालांकि इस मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर […]

इशाकचक थाना क्षेत्र में अधिवक्ता पर छेड़खानी का आरोप लगने के बाद हुआ मेडिकल,सिटी एसपी बोले कार्रवाई होगी // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र में कल देर रात अधिवक्ता राजीव कुमार झा पर पड़ोस के ही नाबालिग बच्ची के परिजनों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। पॉक्सो के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। आज सदर अस्पताल में आरोपी का मेडिकल जाँच करवा कोर्ट में पेश किया गया वही पीड़िता का मेडिकल जाँच कराया जा रहा है। आरोपी राजीव झा ने बताया की 27 को बेटे की शादी है। बेटे की शादी का कार्ड देने गए हुए थे तो जान बूझकर फंसा दिया गया और हमको कमरे में बंद कर दिया गया था। वहीं इस मामले में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीड़िता ने माता पिता के […]

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र भागलपुर द्वारा लाठी, टॉर्च ,वर्दी एवं मानदेय तथा मुआवजे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र भागलपुर द्वारा लाठी टॉर्च वर्दी एवं मानदेय तथा मुआवजे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के पास सभी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मीडिया से बात करते हुए समस्त ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सदस्य भागलपुर जिला के प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, पीरपैती, सनहौला, गोराडीह, नवगछिया ,रंगरा एवं अन्य प्रखंड के सदस्य अपने-अपने थाना प्रभारी के निर्देशानुसार संध्या प्रहरी रात्रि गश्ती व राष्ट्रीय पर्व एवं आपदा जैसे बाढ़ भूकंप आपदा में सहयोग प्रदान करते हैं परंतु समुचित सामग्री नहीं रहने और मानदेय नहीं मिलने से काफी निराश हैं। इस बाबत आज सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के कर्मियों ने अपनी मांगों को […]

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर ने नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली, ट्रेड लाइसेंस बनवाने एवं इसके नवीनीकरण के लिए किया शिविर का आयोजन // GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर द्वारा सभी व्यापारी बंधुओं के सहयोग को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली एवं ट्रेड लाइसेंस बनवाने एवं इसके नवीनीकरण हेतु आज चेंबर कार्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमहापौर प्रीति शेखर, उपमहापौर राजेश वर्मा उपस्थित थे। वहीं उद्घाटनकर्ता के रूप में नगर निगम भागलपुर के नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद यादव थे।उपमहापौर राजेश वर्मा थे। वही कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, महासचिव सीए पुनीत चौधरी, संयोजक ओमप्रकाश कनोडिया, सुरेश कुमार मेहता, प्रदीप कुमार जैन, पंकज टंडन ,आशीष सर्राफ के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे शिविर में वार्ड नंबर 19, 20, 21 […]