Month: April 2022

भागलपुर कजवलीचक में 3 मार्च की रात बम ब्लास्ट मामले में तीन डीएसपी ,4 इंस्पेक्टर और 5 एसएचओ से मांगी गई जांच रिपोर्ट // GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एसआईटी में शामिल अफसरों को दी गई थी अलग-अलग जिम्मेदारी निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, कजवलीचक में हुए बम ब्लास्ट मामले में सिटी एसपी ने एसआईटी के में शामिल 3 डीएसपी, चार इंस्ट्रक्टर और पांच एसएसओ से अब तक की गई जांच की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने अब तक की अपनी जांच में पटाखा से बिस्पोर्ट की बात लाई है ।इस बिंदु पर सबूत भी जुटाए हैं और भागलपुर से लेकर कोलकाता तक के चैन को खंगाला गया है। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। जिसमें तीन डीएसपी, चार इंस्पेक्टर और पांच एसएचओ लगाए गए थे। एसआईटी में शामिल हर पुलिस पदाधिकारी को जांच में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है । डीआईजी सुजीत कुमार ने कुल 47 बिंदुओं पर […]

वकील ने मानवता को किया शर्मसार, पड़ोस के ही एक नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी का किया प्रयास, मामला दर्ज, पुलिस जुटी आगे की कार्रवाई में //GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। एक वकील ने मानवता को किया शर्मशार। ताजा मामला इसाकचक थाना क्षेत्र का है। भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र में अधिवक्ता राजीव कुमार झा के द्वारा पड़ोस के ही एक नाबालिक बच्ची से छेड़खानी का प्रयास किया गया। बच्ची के द्वारा हल्ला करने पर आरोपी अधिवक्ता भागकर बगल के घर में छुप गया। जिसके बाद परिजनों और घर वालों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। परिजनों के अनुसार आरोपी अधिवक्ता बेटे की शादी का कार्ड देने के लिए बगल के घर में गया हुआ था। जहां बच्ची ने दरवाजा खोला और अधिवक्ता घर के अंदर चला गया और कार्ड खोजने का थोड़ी देर तक बहाना करता रहा। वही इसी दौरान अधिवक्ता के द्वारा नाबालिग […]

विधायक व जनप्रतिनिधियों के सामने आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता का आरोप
सांसद मांगते हैं कमीशन, अब दे दूंगा इस्तीफा
सांसद ने कहा : कुकर्मों को छिपाने //GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सांसद अजय मंडल पर आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने गाली-गलौज करने व कमीशन वसूली के गंभीर आरोप लगाये हैं. मंगलवार को गोपालपुर विधायक के सामने कार्यपालक अभियंता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही. हालांकि सांसद अजय मंडल ने कार्यपालक अभियंता के आरोप को निराधार बताया.जानकारी के अनुसार मंगलवार को लक्ष्मीनिया कदवा में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने विधायक गोपाल मंडल पहुंचे थे. पंचायत के मुखिया पंकज जायसवाल, जिप सदस्य नंदनी सरकार, मणिकांश राय, वजीर अली आदि प्रतिनिधि मौजूद थे. विधायक व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष कार्यपालक अभियंता रामाशीष कुमार ने सांसद अजय मंडल पर गाली देने व कमीशन वसूली करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही. कार्यपालक अभियंता ने कहा […]

डुमरामा का रेफरल अस्पताल चलता हैं सफाईकर्मियों के बदौलत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के डुमरामा रेफरल अस्पताल चलते हैं सफाई कर्मियों की बदौलत । रेफरल अस्पताल में ना ही कोई डॉक्टर और ना ही कोई नर्स आती है । वहां सुबह-सुबह एक सफाईकर्मी आकर पूरे हॉस्पिटल को संभालते हैं और वही सफाईकर्मी सभी को दवाई भी देते हैं। जब हमारे संवाददाता हॉस्पिटल पहुंचे तो देखा कि कबाड़ से भी बदतर स्थिति है जब वहां के ग्रामीण उस हॉस्पिटल इलाज कराने गए तो वहां कोई व्यवस्था नहीं थी । तब सफाईकर्मी ने डॉक्टर को फोन कर कर बुलाया । नवल किशोर डॉक्टर आए जब हमारे संवाददाता उनसे बात करने लगे तो अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे तभी हॉस्पिटल का पूरा कवरेज किया हमने । वहां के […]

जदयू सांसद अजय मंडल पर नवगछिया के पदस्थापित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक ने लगाए कई गंभीर आरोप // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के नवगछिया में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग रामाशीष प्रसाद ने जदयू सांसद अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब वह कार्यालय में थे तब सांसद अजय मंडल का फोन आया और उन्होंने किसी रोड के बारे में जानकारी लेना चाहा।उनकी आवाज साफ साफ नहीं आ रही थी। जब उन्होंने कहा कि सड़क का नाम बताया जाए। तब सांसद ने उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी। जिसके बाद से अभियंता भयभीत है और उनका कहना है कि इससे पहले भी सांसद के द्वारा काम के एवज में 5 परसेंट घूस की मांग की गई थी। लेकिन उनके द्वारा नहीं दिया गया। तभी से सांसद उनके खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष और कई अधिकारियों को […]

डीलर से ठगी का प्रयास ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया निवासी डीलर अरविंद चौधरी से दुरभाष के माध्यम से उनके मोबाईल नंबर पर लॉटरी द्वारा आठ लाख की एक गाड़ी मिलने का ऑफर देकर प्रलोभन देते हुए चार हजार पॉच सौ रुपये पंजीयन शुल्क की मॉग करते हुए जल्द भेजने को कहा उसके बाद लॉटरी में मिली गिफ्ट का प्रलोभन देते हुए बंद लिफाफा में आपको भेजे जाने को कहा गया था.उसके बाद लगातार एक मोबाईल नंबर से पंजीयन की राशि मांगा जा रहा था जिससे परेशान होकर डीलर ने उक्त मोबाईल नंबर पर भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मॉग की है. DESK 04

Noimg

पर्चाधारी को एसडीएम ने दिलाया जमीन दखल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल निवासी योगेंद्र दास को एक एकड़ जमीन का पर्चा मिलने के वावजूद स्थानीय लोगों द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था.जिसको लेकर पीड़ीत ने वरीय पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी आलोक में मंगलवार को नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल ने नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार के साथ मापी करके योगेंद्र दास को पर्चा वाला एक एकड़ जमीन पर दखल कब्जा करवाया गया.मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व डीएपी एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे. DESK 04

पीएचसी में बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – पीएचसी परिसर नारायणपुर में मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न विधालय के प्रधानाध्यापक के साथ पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार के नेतृत्व में बैठक किया गया.बैठक में पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को बताया कि बाइस अप्रैल को कृमि दिवस के अवसर पर एक वर्ष से लेकर उन्नीस वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक टेबलेट दिया जाएगा.दौरान किस उम्र के बच्चों को कौन सा टेबलेट और किस प्रकार से खिलाने को लेकर विस्तार पुर्वक बताया गया.जो बच्चे टेबलेट लेने से वंचित रह जाएंगे उनको 26 अप्रैल को मापक डे के दिन टेबलेट पुनः मुहैया किया जाएगा. DESK 04