Month: April 2022

इस्माइलपुर सीएचसी में आजादी के अमृत महोत्सव पर किया गया स्वास्थ्य मेला का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस्माइलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले में सभी प्रकार की बीमारी से ग्रसित लोगों का मुफ्त इलाज कर दवाइयों का भी वितरण किया गया. जिसमें मुख्य रूप से चार्म रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, कुष्ठ रोग, सांस से संबंधित रोग दम्मा, टीबी, मलेरिया, ब्लड प्रेशर, डायविटीज, एड्स, कैंसर रोगियों को भी मुफ्त सलाह दी गयी और जरूरत के हिसाब से ऐसे रोगियों को दवा भी उपलब्ध कराया गया. स्वास्थ्य मेले में गर्भवती महिलाओं का भी परीक्षण किया गया और सभी महिलाओं को परिवार नियोजन के विकल्पों की जानकारी भी दी गयी. मौके पर आयुष्मान कार्ड का बनाने की प्रक्रिया में भी कई […]

Noimg

सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के राम जानकी मंदिर मधुरापुर में मंगलवार को दशरथ व्यायामशाला के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर राम दरबार,शिव दरबार झॉकी प्रदर्शन के साथ भव्य पैदल शोभायात्रा की सफलता के साथ आयोजित मसल प्रदर्शन,बाना,तलवार,लाठी समेत अन्य करतब के माध्यम से युवाओं द्वारा अपनी आत्मरक्षा का सराहनीय प्रयास जुलूस के साथ कार्यक्रम सफल होने पर स्थानीय प्रशासन की सराहनीय योगदान पर व्यामशाला परिवार की और से सम्मान समारोह आयोजित कर नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कुमार सरकार थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह को फुलमाला,पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र एवं डायरी कलम से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रमुख अशोक कुमार यादव व संचालन शिक्षक रवि कांत शास्त्री ने किया.मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने 240 पॉण्ड उठाकर रिकॉर्ड उठाने वाले […]

शिक्षक के निलंबन के विरोध में ग्रामीण विद्यालय में करेगें तालाबंदी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बीईओ पर लगाया पक्षपात का आरोप नारायणपुर – प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर में बीस अप्रैल से विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों ने सामुहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन भागलपुर डीएम,डीईओ,नवगछिया एसडीओ,नारायणपुर बीडीओ को आवेदन देकर विद्यालय के प्रभारी को राजनितिक साजिश के तहत निलंबित कर जो शिक्षक हमेशा विद्यालय में अनुपस्थित रहते है उन्हे प्रभार देने के विरोध में बीईईओ के खिलाफ विधालय में तालाबंदी करने को आगाह किया है.तालाबंदी के बारे में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सदस्य रमन कुमार,हेमा देवी,ललिता देवी,सचिव सीमा देवी, इंदु देवी,किरण देवी,प्रियंका कुमारी, बिंदु देवी,काजल कुमारी,चंद्र किशोर मंडल,रेखा देवी लक्ष्मी नारायण मंडल, बिहारी मंडल,बबीता देवी,नीतू देवी, अनीता देवी,लूसी देवी समेत अन्य ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन वरीय पदाधिकारी समेत प्रभारी […]

विश्व विरासत दिवस पर विधायक ई शैलेंद्र ने गुवारीडीह टीले को बचाने का लिया संकल्प ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- विश्व विरासत दिवस के मौके पर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र जयरामपुर बहियार के तीन हजार साल पूर्व केपुरातात्विक अवशेष को अपने दामन में समेटे गुवारीडीह टीले पर पहुंचे।जहां उन्होंने सर्वप्रथम मां कामा स्थान में पुजा किया और टीले का बारीकी से मुआयना भी किया.विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी ,वासुकी झा समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वही विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा गुवारीडीह का टीला अपने दामन में तीन हजार साल से भी अधिक का पुरातात्विक अवशेष को समेटे हुये हैं .लेकिन टीला कोसी कटाव से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.टीले को बचाने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पायलट चैनल बनाया गया था।मैं सरकार से गुवारीडीह टीले को बचाने एवं पायलट चैनल को सरकार से […]

खरीक बाजार में देर रात संदेहास्पद स्थिति में घूम रहे युवकों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रतिनिधि खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में छः दुकानों में चोरी की घटना के बाद हरकत में आयी खरीक पुलिस ने सोमवार की देर रातपुलिस ने पैदल गश्त किया.पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान खरीक बाजार में संदेहास्पद स्थिति में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनमें बिहपुर थाना क्षेत्र के मरवा निवासी अमर चौधरी के पुत्र वसंत कुमार, संजय पाठक के पुत्र मनखुश कुमार और जुरामपुर के शंभू मंडल के पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है.थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों परआईपीसी की धारा 109के के तहत कार्रवाई कर न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी के कोर्ट में भेज दिया है. DESK 04

RWD के कार्यपालक अभियंता का आरोप : भागलपुर सांसद मांगते हैं कमीशन, अब दे दूंगा इस्तीफा,

सांसद ने कहा : कुकर्मों को छिपाने ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

सांसद अजय मंडल पर आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने गाली-गलौज करने व कमीशन वसूली के गंभीर आरोप लगाये हैं. मंगलवार को गोपालपुर विधायक के सामने कार्यपालक अभियंता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही. हालांकि सांसद अजय मंडल ने कार्यपालक अभियंता के आरोप को निराधार बताया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को लक्ष्मीनिया कदवा में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने विधायक गोपाल मंडल पहुंचे थे. पंचायत के मुखिया पंकज जायसवाल, जिप सदस्य नंदनी सरकार, मणिकांश राय, वजीर अली आदि प्रतिनिधि मौजूद थे. विधायक व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष कार्यपालक अभियंता रामाशीष कुमार ने सांसद अजय मंडल पर गाली देने व कमीशन वसूली करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की बात कही. कार्यपालक अभियंता ने […]