Month: April 2022

ढोलबज्जा : घर से भाग प्रेमी युगल ने की शादी,फ़ोटो किया सोशल मीडिया में वायरल // GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के भगवानपुर मिल्की के एक प्रेमी युगल ने घर से भाग कर शादी कर ली है. युगल ललन शर्मा उर्फ लालू मिस्त्री के बेटे जय कुमार अंकित व लड़की थाना क्षेत्र के हीं एक गांव की बताया जा रहा है. जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें प्रेमी युगल शादी के जोड़े में बंधे दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को दोनों घर से भागे थे. जिसके बाद दोनों के परिवार वालों ने आपसी सहमति से सोमवार को कुर्सेला के एक मंदिर में शादी करा दी. वहीं लड़का के बड़े भाई अमित शर्मा ने बताया कि- प्रेम-प्रसंग के बाद कुछ दिन पहले लड़की वाले को शादी के लिए कहा गया […]

कदवा में, विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास // GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

आरडीडब्लूडी के इंजीनियर ने जनप्रतिनिधियों के सामने सांसद अजय मंडल पर गाली देने व कमीशन वसूलने का लगाया आरोप. ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के लक्ष्मीनियां कदवा में, करीब 500 मीटर सड़क का शिलान्यास विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ गोपाल मंडल ने किया. जहां पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने भूमि पूजन के बाद नारियल फोड़े. सड़क का निर्माण कार्य आरडब्लूडी के द्वारा लक्ष्मीनियां से खैरपुर व नंदग्राम जाने वाली मुख्य सड़क तक होना है. मौके पर विधायक के साथ उपस्थित जिप नंदनी सरकार, पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, मणिकांत राय व वजीर अली के साथ अन्य गणमान्य लोगों के सामने एग्जेक्युटिव इंजीनियर रामाशीष कुमार ने भागलपुर सांसद अजय मंडल पर गाली देने व कमीशन वसूली करने का गंभीर आरोप […]

समाजिक न्याय समरसता पखवाड़ा के अन्तर्गत महिला मोर्चा ने चलाया पोषण अभियान // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया संगठन जिला अन्तर्गत महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा कुमकुम देवी के नेतृत्व में बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा वभिन्न दस आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समाजिक न्याय समरसता पखवाड़ा के अन्तर्गत पोषण अभियान कार्यक्रम आयोजीत किया गया. इस अवसर पर विभिन्न केंद्रों पर कुमकुम देवी के साथ रंगरा मंडल अध्यक्ष यशोदा देवी, इस्माइलपुर मंडल अध्यक्ष टीना देवी, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष सरिता देवी, नवगछिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कंचन देवी, नवगछिया नगर मंडल अध्यक्ष रेखा देवी, महामंत्री वार्ड पार्षद चंपा कुमारी, खरीक मंडल अध्यक्ष रीता देवी समेत सेविकाओं और सहायिकाओं की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04 B

अपनी पुस्तैनी जमीन विवाद में भटक रहे युवक नें आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारसमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी वार्ड नंबर 1 के निवासी मुन्ना सिंह पिता रघुनंदन सिंह ने नवगछिया एसपी नवगछिया एसडीपीओ नवगछियाअनुमंडल पदाधिकारी,नवगछिया अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है आवेदक मुन्ना ने बताया है कि वह अपने पैतृक संपत्ति जमीन की नापी के लिए अंचल कार्यालय नवगछिया में आवेदन दिया था। जिसका नापी सरकारी अमीन द्वारा किया गया । नापी में मोटा रकम लेकर सरकारी अमीन द्वारा गलत नापी रिपोर्ट देकर मुझसे अपना हक का हिस्सा से अलग कर दिया । वही मुन्ना ने बताया है कि वह गरीब परिवार से हैं उसकी पत्नी व मां का जेवर बिक्री कर अमीन फीस एवं बिहार सरकार लगान रसीद सहित […]

मालपुर और बड़ी मकंदपुर के पास ऑटो पलटने से तीन लोग घायल, रेफर // GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,नवगछिया – गोपालपुर के मालपुर और बड़ी मकंदपुर के पास एक ऑटो के अनियंत्रित हो कर पलट जाने से ऑटो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में 519 सौदागर मंडल टोला के निवासी माधे मंडल, भागलपुर सुर्खिकल निवासी सैदपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रानी, बुद्धूचक निवासी प्राथमिक विद्यालय बिंदटोली की शिक्षिका निर्मला देवी है. घटना के तुरंत बाद तीनों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से सबों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. DESK 04 B

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने लिया क्रॉप कटिंग का जायजा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,नवगछिया – तेतरी पंचायत में गेहूं की तैयार फसल की क्रॉप कटिंग का आकलन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रविरंजन राकेश के द्वारा किया गया. किसान गुंजेश चौधरी के खेत में क्रॉप कटिंग की जा रही थी. क्रॉप कटिंग का आंकलन प्रति हेक्टेयर 43 कुंतल किया गया. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रविरंजन राकेश ने बताया कि वैसे किसान जिनका निबंधन बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत होता है, वैसे किसानों को अगर उत्पादन में क्षति होती है तो सहकारिता विभाग द्वारा वैसे किसानों को मुआवजा दिया जाता है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आफाक अंसारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार, कृषि कॉर्डिनेटर पीयूष कुमार, पंकज कुमार सिंह, किसान […]

जगदीशपुर अंचल कार्यालय में दलालों का अड्डा
सरकारी दस्तावेज में भी करते हैं छेड़छाड़ // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर जगदीशपुर अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी के संरक्षण में गैर सरकारी लोग कर्मचारी के दायित्वों का निर्वहन करते नजर आते हैं. मजबूरी में लोगों को अपने कार्य के लिए इन दलालों को ही सहारा लेना पड़ता है। सबसे अहम बात यह है कि एक कर्मचारी दस दस मुंशी रखते हैं. यह सब कार्य अंचलाधिकारी के अधिनस्थ कर्मचारी के रूप में होता है। जाहिर है इन्हें वेतन सरकार तो देती नहीं है, भ्रष्टाचार कर ये लोग पैसे कमाते हैं और आम आदमी का काम बिना पैसे का होता नहीं है. हद तो यह है कि पूरे सरकारी कार्यालय का चाबी उन्हें सौंप देते हैं. ऐसे गैर सरकारी, गैर जिम्मेदर लोगों को सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ […]