Month: April 2022

मौसम ने ली करवट , मिली चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत // GS NEWS

What मौसमनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में तपती गर्मी इस कदर बढ़ गया था कि लोग घर से निकलना दुश्वार हो गया था आम लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी कई जगह तो यूं ही चलने लगे थे जिससे कई राज्यों को येलो अलर्ट भी घोषित कर दिया गया था इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने राहत भरी खबर दी है। साथ ही मौसम का मिजाज बदला है। भागलपुर भागलपुर के आसपास क्षेत्रों में तेज हवा और बादलों के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली है इस दौरान छिटपुट बादलों की आवाजाही भी लगी रही इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिला। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पूर्वी बिहार में बारिश की भी […]

गंगापुर गांव मे एक व्यवसायी से गांव के दबंगों ने मांगी रंगदारी नहीं देने पर घर पर किए ताबड़तोड़ फाईरिंग //GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 18 के गंगापुर गांव मे गांव के दबंग अपराधियों ने गांव ही एक व्यवसायी से दो लाख रुपये कि रंगदारी मांगी, नहीं देने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए जान मारने कि धमकी दि हैं।वहीं इस मामले मे व्यवसायी जय किशोर यादव ने बताया कि गांव के दबंग अपराधी राकेश यादव,विकास यादव दोनों के पिता कैलाश यादव एंव विकास यादव पिता स्व. ओपी यादव ने अपने सहयोगियों के साथ घर पर आकर दो लाख रुपये कि रंगदारी मांगने लगे नहीं देने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे और कहा कि 15 दिन के अन्दर दो लाख रुपये नहीं देने पर गोली मारने एंव काटकर गंगा में फेकने कि धमकी दि हैं।इस घटना के […]

सुलतानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत मे मोटर खराब होने पर ग्रामीणों नहीं मिल रहे पानी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अधिकारियों ने स्थल निरक्षण कर मोटर को दुरुस्त कर पानी देने का दिए निर्देश निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मे तपतपाती गर्मी होने कारण पंचायतों मे पानी की समस्या गहराने लगी हैं।वहीं ग्रामीणों के द्वारा सरकार की योजनाओं के तहत हर घर नल जल की योजनाओं का बोरिंग का पानी चार दिन से मोटर खराब होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु ,मुखिया नीशा कुमारी , वार्ड सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्थल निरक्षण कर जायजा लिए ।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु ने मुखिया नीशा कुमारी को मोटर लगाने का निर्देश देते हुए वार्ड को सही समय पर मोटर को संचालित करते हुए लोगों को समय समय पर पानी देने का निर्देश दिए।इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजुद […]

मसदी पंचायत मे स्वच्छता मिशन के तहत कचरा उठाव कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया नीशा कुमारी ने फिता काट कर किया // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत में मनरेगा योजना एंव लोहिया स्वच्छता मिशन अभीयान के तहत डब्लु पीयू का निर्माण को लेकर मसदी पंचायत के मुखिया नीशा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु, कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कमल,कन्य अभीयंता रितेश कुमार संयुक्त रुप से फिता काट कर एंव नारियल फोडकर शिलान्यास किए।इस दौरान जिला सलाहकार रोहित राज ने बताया कि मसदी पंचायत के सभी वार्ड मे गिला एंव सुखा कचरा का उठाव करते हुए जमा किए जाएंगे।जिससे स्वच्छ पंचायत बन सके।साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु ने बताया कि स्वच्छ पंचायत को लेकर यह कार्यक्रम कि शुरुआत मसदी पंचायत से कि गई हैं।जिससे पंचायत स्वच्छ रह सके।वहीं मसदी पंचायत के मुखिया नीशा कुमारी ने भी […]

रेफरल अस्पताल पीरपैंती मे लगा स्वास्थ्य मेला, 710 मरीजो का हुआ उपचार // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर,पीरपैंती प्रखण्ड के पीरपैंती रेफरल अस्पताल मे आज़ादी के 75 वां वर्षगाठ पर अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ सुकेश कुमार व प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ प्रणव कुमार के नेतृव मे स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला मे डॉ कृष्ण कुमार, डॉ गजाला आफरीन, डॉ सोनी प्रवीण, डॉ रविश चंद्र मिश्रा, डॉ नीरज कुमार राज, डॉ गौतम आनंद ओ0पी0डी0 मे मौजूद थे। सभी मिलकर 710 मरीजो का उपचार साथ ही डॉ खुर्शीद आलम दंत चिकित्सक द्वारा 110 मरीजो का उपचार किया गया एवम शशिकांत कुमार व अताउर रहमान के द्वारा ब्लड सुगर, एच0आई0भी0, हेमोगलोविन आदि की जाँच की गई और आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड भी 12 लाभूको का […]

कुलपति विहीन विश्वविद्यालय बनता जा रहा प्रदर्शनकारियों का हब // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ बहुजन स्टूडेंट यूनियन के द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,बहुजन स्टूडेंट यूनियन बिहार ने आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई अनियमितताओं को लेकर बीएन कॉलेज से होते हुए टीएनबी कॉलेज ,मारवाड़ी कॉलेज होते हुए विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए बहुजन स्टूडेंट यूनियन के नेता सोनम राव ने कहा यह विश्वविद्यालय कुलपति विहीन होने के चलते कई प्रतिशत शिक्षा की गुणवत्ताओं में भी गिरावट आई है। कुलपति नहीं रहने से सभी छात्र छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है ।वहीं उन्होंने परीक्षा के कॉपियों के कागज के बारे में भी कहा साथ ही साथ विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विभाग के बारे में गुणवत्ता बढ़ाने की बात कही, खेल विभाग […]

भागलपुर के वार्ड नंबर 41 और 43 में जल संकट इस कदर है कि लोग पानी के लिए हो रहे त्राहिमाम , नगर निगम का रवैया पूर्णरूपेण उदासीन // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के हबीबपुर वार्ड नंबर 41 और 43 में गर्मी बढ़ने के साथ ही साथ जल संकट की भी समस्या लोगों के बीच दिखने लगी है। कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पानी लेने के लिए लोगों को टैंकर के पीछे भी घंटों कतार में लगना पड़ता था इसके बावजूद भी उन्हें पानी नहीं मिल पा रही है। कहीं-कहीं लोगों को पानी लाने के लिए करीब तीन किलोमीटर चलकर जाना पड़ता है। ताजा मामला भागलपुर के वार्ड नंबर 41 और 43 का है यहां के लोग जल संकट से करीब 10 दिनों से जूझ रहे हैं ।इसके लिए कई पदाधिकारियों को और नगर निगम में भी आवेदन दिया गया परंतु इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई ।नगर निगम […]

आइए नजर डालते हैं कुछ छोटी छोटी खबरों पर||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सोमवार को इंटरव्यू देने जा रहे युवक का हथियारबंद बदमाशों ने मोटरसाइकिल और नकदी छीना। बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत बीरबन्ना निवासी रवि कुमार कृषि विभाग के एक लिमिटेड कंपनी में मोटरसाइकिल से इंटरव्यू देने पूर्णिया जा रहा था। रवि कुमार ने बताया कि पूर्णिया जाने के क्रम में बगरी रेलवे पुल के पास एक मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने एक गोली फायर करके मोटरसाइकिल को रुकवा लिया। उसके बाद रवि कुमार के साथ मारपीट करके उसके पास से दस हजार रुपये और मोटरसाइकिल छीन लिया। रवि कुमार ने इसकी जानकारी झंडापुर पुलिस को दिया। मामले के बारे में झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर जांच और छापेमारी शुरू कर दिया गया है। दशरथ […]