Month: April 2022

भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मंदिर घाट के समीप मिला एक नवजात बच्चे का शव // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ानाथ मंदिर घाट के पास मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गौरतलब हो कि बुढ़ानाथ मंदिर के गंगा नदी के तट पर एक नवजात बच्ची का शव मिला है जहां पर चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ था। वहां के लोगों का कहना हुआ की मेरा छोटा भाई उधर किसी काम से गया तो देखा एक नवजात का शव पड़ा हुआ था जिसके शरीर पर पट्टी बंधी हुई थी। तभी हम सब वाले आदमपुर थाना को कॉल किया । मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचकर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। DESK 04 B

भारतीय जन नाट्य संघ की ओर से निकली ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा भागलपुर पहुंचेगी 20 अप्रैल को // GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में भारतीय जन नाट्य संघ की ओर से ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा 20 अप्रैल को भागलपुर पहुंचेगी। इस सांस्कृतिक यात्रा के भागलपुर पहुंचने पर स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्थित भारतेंदु रंगभूमि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक मूल्यों एवम इपटा के अवदानो पर गीत संगीत कार्यक्रम एवं नाटक की प्रस्तुति भी की जाएगी ।इस अवसर पर आयोजन स्थल पर मंजूषा पेंटिंग की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी ।वही 21 अप्रैल को स्टेशन चौक के स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, तिलकामांझी चौक स्थित बाबा तिलका मांझी चौक, जीरो माइल चौक में वीर शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गीत की प्रस्तुति की जाएगी यह जानकारी इप्टा के अध्यक्ष […]

झुग्गी झोपड़ी मंच के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को भूमिहीनों को पर्चा मुहैया कराने को लेकर की अपील // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा 1 सितंबर 2021 को 92 भूमिहीन परिवारों को द्वितीय अपील के आदेशानुसार बासगीत परचा दिए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन लगभग 8 महीना बीत जाने के बावजूद अब तक भूमिहीनों को बासगीत पर्चा नहीं दिया गया है । जिससे परेशान दर्जनों भूमिहीन भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर गुप्ता के नेतृत्व में भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी परेशानियों से अवगत कराया और कर्मचारियों के द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर घूस मांगे जाने की शिकायत भी की। इस दौरान शंकर गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी और डीसीएलआर के द्वारा महीनों पूर्व भूमिहीनों के लिए पर्चा देने का आदेश निर्गत […]

पिपलीधाम बरारी की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी, काम करने को लेकर मां से हुई थी बगझग // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के पिपली धाम के रहने वाली 14 वर्षीय खुशी कुमारी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार खुशी नवमी क्लास की छात्रा थी और घर में मां के द्वारा काम करने के लिए कहा गया और इसी को लेकर मां बेटी में झड़प हुई और माने बेटी को एक दो थप्पड़ मार दिया और मां काम करने के लिए खेत में चली गई। इसी दौरान खुशबू ने कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। वहीं परिजनों ने इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया DESK 04 B

पुण्यतिथि पर ख़ास : सैदपुर आने के 6 दिन बाद दुनिया को अलविदा कह गए थे गोपाल सिंह नेपाली // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ऋषव मिश्रा ‘कृष्णा’ की कलम से नवगछिया इलाके से क्रांतिकारी कवि गोपाल सिंह नेपाली का अत्यधिक जुड़ाव था. नवगछिया में कवि नेपाली के कई अनन्य मित्र थे. अक्सर वे यहां आकर कई दिनों तक रुका करते थे और गंगा कोसी के इस बीच के भूभाग में अलग-अलग जगहों पर कवि सम्मेलनों में भाग लेते या फिर कहीं एकांत में बैठकर साहित्य लेखन में लीन रहते थे. बिहपुर प्रखंड के बभनगामा के साहित्यकार पंडित दामोदर शास्त्री से उनका गहरा लगाव था तो गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव के कई लोगों से नेपाली जी का गहरा स्नेह था. जीवन के अंतिम दिनों में नेपाली जी ने सैदपुर में कविता पाठ किया था, वह सैदपुर के ग्रामीणों को आज भी याद है. 17 […]

नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में मनाया गया विद्यालय का 11वां वार्षिकोत्सव // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया – तेजस्वी पब्लिक स्कूल (गोसाईगांव – तेतरी 14 नंबर रोड) में रविवार को विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी एवं प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी की अध्यक्षता में विद्यालय का 11 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. मौके पर विद्यालय द्वारा एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक विवेक कुमार तथा राजेश कुमार के द्वारा किया गया. समारोह में विद्यालय के कई प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसमें क्रमशः सौरभ, जयश्री, अंकुश, सारिका, मधु, साक्षी, अमरजीत, प्रियांशु, आशीष, सूरज, राजकुमार, भव्या, रुद्राक्ष छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी ने सबों  को शुभकामना देते हुए विद्यालय के स्वर्णिम भविष्य की कामना की और प्रदर्शन […]

झंडापुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब से लदी स्कॉर्पियो को किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर- शराब पीने से लोगों की जान जा रही हैं बावजूद इसके  लोग शराब पीने व बेचने से बाज नही आ रहे हैं.पुलिस भी शराबबंदी को लेकर काफी सख्ती वरत रही हैं।फिर भी तस्कर झरखंड एवं बंगाल से शराब क़ा खेप बिहार पहुंचा रहे हैं .शनिवार की देर रात  झंडापुर पुलिस क़ो स्कॉर्पियो में शराब होने की सूचना मिली. पुलिस फौरन हरकत में आई और बगडी रेल पुल एनएच31 पर शराब लदी स्कॉर्पियो क़ो जब्त कर लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कूल 245 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ हैं . जिसमें ट्रू गोल्ड व्हिस्की  750 मिली का 24बोतल, 750 मिली का 29 बोतल एवं 180 मिली का 192  बोतल शराब बरामद हुआ हैं ।वही दो  धंधेबाज दुमका […]