Month: April 2022

इस्माइलपुर में किसान सम्मान निधि के त्रुटि रहित कार्यान्वन के लिये सामाजिक अंकेक्षण की तिथि घोषित ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिये सामाजिक अंकेक्षण के लिये तिथि घोषित कर दिया गया है. इस्माइलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक अंकेक्षण में सभी लाभुकों का सत्यापन, मृत एवं अयोग्य लाभुकों को हटाना और योग्य रैयत किसान परिवारों को शामिल किया जायेगा. इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय में 18 अप्रैल को इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा, 19 अप्रैल को पूर्वी भिट्ठा, 20 अप्रैल को कमलाकुंड, 23 अप्रैल को परवात्त और 24 अप्रैल को नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत का अंकेक्षण किया जाएगा. DESK 04

गोपालपुर : अति प्राचीन काली मंदिर के नये भवन के निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में अति प्राचीन काली मंदिर के नये भवन के निर्माण हेतु शनिवार की दोपहर को भूमि पूजन किया गया।विद्वान पंडित टुनटुन उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि -विधान से भूमि पूजन कार्य संपन्न करवाया। भागलपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक तिनटंगा करारी निवासी डा. शंकर यजमान की भूमिका में थे। मौके पर डाॅ. अमिताभ सिंह, पूर्व सांसद अनिल यादव, सरपंच शंभू कुमार यादव, मुखिया नगीना पासवान, गिरिधारी पासवान, कुमार नवरत्न उर्फ टून मुखिया, बासुकी मंडल, हलेसर यादव, गोपाल यादव, गुलराज साह, ओमप्रकाश पांडे, टिंकू मंडल सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी थे। DESK 04

नवगछिया पुलिस ने अपहृत नाबालिक किशोरी को किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस ने अपहृत नवालिग किशोरी को बरामद किया। इस संबंध में अपहृता के पिता लालो मिस्त्री ने एक अप्रैल को नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था। जिसमें किशोरी ने शादी के नियत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया था। जिसमें शिवम कुमार, शिवम की मां रूबी देवी, शिवम की दादी अहिल्या देवी, चाचा पप्पु राम को नामजद आरोपित बनाया था। पुलिस अपहृत किशोरी को बरामद कर उसका मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया। पुलिस ने आरोपित शिवम कुमार को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। DESK 04

नारायणपुर : बीरबन्ना एनएच 31 चौक से बलाहा के मछली दुकान तक करीब 200 लोगों को अंचल से नोटिस

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बीरबन्ना एनएच 31 चौक से बलाहा के मछली दुकान तक करीब दो सौ ऐसे लोगों को नारायणपुर अंचल से नोटिस दिया जाएगा। जिन्होंने सरकारी जमीन को अतिक्रमण करके कब्जा कर लिया है। शनिवार को नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया कि ऐसे लोगों का सूची भी तैयार हो गया है। सरकारी अमीन के द्वारा जमीन मापी करवाने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि दो सौ लोगों ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया हैं। नोटिस देने के बावजूद यदि उक्त व्यक्ति सरकारी जमीन को खाली नहीं करता है तो प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई होगी । DESK 04

टेक्नोपॉइंट आइक्यूएसी के तत्वाधान में टीएनबी कॉलेज के बच्चों के बीच “हाउ टू अचीव योर गोल” विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। एभागलपुर,टेक्नो प्वाइंट आइक्यूएसी के तत्वाधान में टीएनबी कॉलेज के प्रशाल में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था “हाउ टू अचीव योर गोल”। यह कार्यक्रम आईपीएस विकास वैभव के निर्देशन में चलाया जा रहा है ।कार्यशाला में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार चौधरी जो इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक भी हैं और टेक्नोपॉइंट के निदेशक इंजीनियर अंशु सिंह है जो एक वक्ता के रूप में थे ।इस कार्यक्रम में अंशु सिंह ने कहा कि हमारे बच्चों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है ,वह नहीं जान पाते हैं किस तरह हमें अपना गोल अचीव करना है ,हम अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें, इससे वह तनाव और चिंता में रहते हैं […]

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ने समीक्षा भवन में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अलावे कई योजनाओं पर की वार्ता // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पुंडरीक ने आज समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे कई अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कई विषयों पर चर्चा की ।साथ ही उसके कार्यकलाप पर भी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट गारंटी योजना पर भी वार्ता हुई ।वही प्रधान सचिव ने प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। साथ ही साथ बैंक कर्मियों के साथ हुई बैठक कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। संदीप पुंडरीक में कहा लक्ष्य के मुताबिक कार्य नहीं हो पाया है जिसके चलते जिलाधिकारी को भी नियमित रूप से इस विषय पर बैठक करना होगा । वहीं मुख्यमंत्री उधमी योजना के तहत तीन हजार लोगों को स्वीकृति दी गई। साथ ही […]

नशा मुक्ति को लेकर शहर में निकाली गई पदयात्रा, सैकड़ों लोग हुए शामिल // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कई सामाजिक ,सांस्कृतिक और राजनीतिक खेमें के लोग व स्कूली छात्र- छात्राओं, स्काउट गाइड के बच्चों व एनसीसी कैडेट्स की रही उपस्थिति निभाष मोदी,भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है बिहार शराब मुक्त और नशा मुक्त हो ,परंतु कुछ लोगों की वजह से पूरे सूबे के सभी जिलों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी करते लोग बाज नहीं आ रहे।हाल के दिनों में भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में हुए जहरीली शराब से मौत के बाद जिलेवासीयों में जहां भय का माहौल देखा जा रहा है । वहीं इस प्रकरण के कारण दूसरी ओर प्रशासनिक महकमे को भी इसे रोकने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है। लोकतंत्र के चौथे […]