Month: April 2022

नारायणपुर : जदयू के पिंटु अब भाजपा में शामिल ||GS NEWS

नारायणपुरबिहपुरबिहारराजनीतिBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के कुशवाहा पुस्तकालय बलाहा में शुक्रवार को बिहपुर के भाजपा विधायक ई.कुमार कुमार शैलेंद्र ने बैठक कर ग्यारह पंचायत से योजनाओं को लिया गया सभी पंचायत के नेताओं ने एक-एक योजना लिया गया.जिसे पूरा करने का आश्वासन विधायक ने दिया.इसी दौरान दिवंगत भाजपा नेता गया यादव के पुत्र युवा जदयू के नवगछिया जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने भाजपा के सक्रिय सदस्यता विधायक के सामने ग्रहण किया. बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव,दिनेश यादव,शशिभूषण यादव,मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह,विजय सिंह, महेंद्र सिंह,मिथिलेश शर्मा,राजेश शर्मा, पिंटू गुप्ता,सकलदेव सिंह समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे.मौके पर जदयू से भाजपा में शामिल होने के बाद इंन्द्रशेखर कुमार उर्फ पिंटू यादव ने कहा कि मेरे दिवंगत पिता गया प्रसाद यादव ने जनसंघकालीन समय […]

सोनवर्षा निवासी ASI पुत्र रोहित हत्या कांड में दो आरोपित को पुलिस ने दबोचा // GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस ने बिहपुर थाना के सोनवर्षा निवासी एएसआई केदार कुंवर के पुत्र रोहित हत्या कांड में दो आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या कांड में मुंगेर जिला के नया रामनगर निवासी शुभम उर्फ सेठु व बिहपुर थाना के सोनवर्षा निवासी सुदर्शन उर्फ सुंदर हैं। ज्ञातव्य हो कि रोहित 28 मार्च को गांव में भोज खाने गया था। वहीं उसका अपहरण कर गैंहू के खेत में ले जाकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। मामला काफी चर्चित रहा था। पुलिस ने इसके पूर्व सोनवर्षा निवासी प्रियंम को गिरफ्तार किया था। उसके निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े भी बरामद किया गया […]

धोखाधड़ी के एक मामले में उत्तराखंड पुलिस ने मक्खातकिया मोहल्ले से एक व्यक्ति को दबोचा // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में धोखाधड़ी के एक मामले में उत्तराखंड पुलिस ने मक्खातकिया मोहल्ले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में मनोहर कुमार पोद्दार है. जानकारी मिली है उत्तराखंड के चंपावत जिला के लोहाघाट थाने में आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी के मामले में वर्ष 2016 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गोविंद पर जेवर साफ करने के क्रम धोखाधड़ी कर जेवर चोरी कर लेने का आरोप है. उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि मामले में पांच आरोपी नवगछिया के ही हैं. जानकारी मिली है कि उत्तराखंड के एसआई गोविंद सिंह और सिपाही उमेश गिरी ने नवगछिया पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही है. DESK 04 B

नवगछिया के बोरवा चौक पर 13 पोल से बिजली के तार की हुई चोरी // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में अज्ञात चोरों ने बोरवा चौक के पास 13 पोल से बिजली के तार की चोरी कर ली है. घटना की बाबत बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने शुक्रवार को मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज करायी है. चोरी गए बिजली के तार का अनुमानित मूल्य डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है. लाइनमैन लक्ष्मण कुमार ने बताया कि बोड़वा चौक से लेकर कबीर आश्रम तक चोरों ने बिजली तार की चोरी कर ली है. कितनी दूरी तक तार काटने में चोरों को कम से कम 4 से 5 घंटे का समय लगा होगा. काफी समय तक चोरी की घटना को जोर अंजाम दे रहे थे लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला यह आश्चर्यजनक […]

गोपालपुर विधायक ने करोड़ों रुपये की लागत वाले 6 सड़कों का किया शिलान्यास // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत वाले छः सड़कों का शिलान्यास शुक्रवार को किया है. 46.588 लाख की लागत से आरसीडी रोड नियर हाईस्कूल लत्तरा से मिडिल स्कूल तक 1.430 किलोमीटर सड़क, 43.232 लाख की लागत से एनएच 31 से आरसीडी रोड भाया मिडिल स्कूल हरनाथचक 1.200 किलोमीटर सड़क, 34.008 लाख की लागत से आरसीडी रोड मिडिल स्कूल सिंधिया मकंदपुर से चूरा मिल भाया कृष्णमोहन चौधरी हाउस 1.500 किलोमीटर सड़क, 124.263 लाख की लागत से एनएच 31 मुरलीचौक से पचगछिया भाया लत्तरा 4.800 किलोमीटर सड़क, 28.955 लाख की लागत से आरसीडी रोड से लत्तरा 1.430 किलोमीटर लंबी सड़क, 63.630 लाख की लागत से आरसीडी रोड 14 […]