Month: April 2022

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के गंगटी मोहल्ले में सत्तू व्यवसाई के घर दिनदहाड़े भीषण डकैती के मामला का हुआ पर्दाफाश // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अनुसंधान के क्रम में यह घटना पाई गई झूठी, महिला की चेन छिनतई हुई थी भागलपुर स्टेशन पर, पति के डर से बनाया मनगढ़ंत कहानी नीभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के गंगटी मोहल्ले में विभीषण साह के घर में 6 अप्रैल को तीन की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी ,साथ ही घर की गृहणी अंशु देवी ने कहा था की डकैतों ने घर में रखे नगद रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए। परंतु अनुसंधान के क्रम में यह घटना असत्य पाया गया। आज प्रेस वार्ता में सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि सत्तू व्यवसाई के यहां लूट की घटना अनुसंधान के क्रम में […]

दैनिक समाचार पत्र की पहल पर नशा मुक्ति को लेकर शहर में निकाली जाएगी पदयात्रा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कई सामाजिक ,सांस्कृतिक और राजनीतिक गलियारों के लोग व स्कूली छात्र- छात्राओं की रहेगी उपस्थिति निभाष मोदी,भागलपुर। हाल के दिनों में भागलपुर में हुए जहरीली शराब से मौत के बाद जिलेवासीयों में जहां भय का माहौल देखा जा रहा है । वहीं इस प्रकरण के कारण दूसरी ओर प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । जिसको लेकर प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र की पहल पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है । जाने-माने पत्रकार और दैनिक समाचार पत्र के संपादक जीवेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेशमी शहर और स्मार्ट सिटी भागलपुर हंसता मुस्कुराता शहर है । हाल के […]

पीएम आवास योजना में बिचोलियों की मिलीभगत से होता है लाभुकों से अवैध वसूली का खेल // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर के नवगछिया गोपालपुर पीएम आवास योजना में बिचोलियों की मिलीभगत से लाभुकों से अवैध वसूली का खेल पंचायतों में खेला जाता है।आवास योजना से स्वीकृत लाभुकों की सूची आवास सहायकों द्वारा अपने -अपने चहेते पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवा कर सूची से नाम नहीं हटाने के एवज में भोले -भाले लाभुकों से वसूली का माहौल बनाया जाता है। नजराना नहीं देने वाले लाभुकों को कहा जाता है कि यदि खर्चा नहीं दीजियेगा तो आपका नाम सूची से काट दिया जायेगा तथा आपके बदले दूसरे का नाम जोड दिया जायेगा। सबसे बडी बात वसूली के खेल में यह है कि पूर्व से अगर किसी लाभर्थी को पक्का मकान है तो उनसे पहली किश्त में बीस हजार रुपये […]

मौसम का पारा सातवें आसमान पर , टूटा रहा 15 साल का रिकॉर्ड, चैत में ही जेठ की गर्मी का हो रहा एहसास, लू चलने से लोग हो रहे परेशान // GS NEWS

What मौसमनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मौसम का मिजाज इस कदर बदलता जा रहा है कि पूरे सूबे में अजीब सी गर्मी आ गई हो। मौसम का पारा इस कदर परवान चढ़ते दिख रहा है कि 41 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है । भीषण गर्मी से में सूरज ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है आज का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।राज्य के कई जिले में अब तो लू भी चलने लगे हैं। बताते चलें कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही इस साल भीषण गर्मी पड़ने लगी है और भागलपुर समेत कई जिलों लू की चपेट में आ गए हैं। शुष्क पछुआ हवा चलने की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। इसका अंदाजा इस […]

सुल्तानगंज में गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक छात्र डूबा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपूर के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर गंगा घाट के नदी में स्नान करने के दौरान पांव फिसलने से अचानक गरीब पानी में चले जाने से एक छात्र एक डूब गया वही डूबे युवक की पहचान सुल्तानगंज के पिलदौरी मोहल्ले निवासी किशोर धरती के 14 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की रूप में हुई है वही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है वही सुबह तक दुबे छात्र का पता नहीं चल सका छात्र की खोजबीन करने में दूसरे दिन भी शुक्रवार को भी विदेशियों ऑपरेशन चलाया जा रहा है वही दुबे छात्र प्रीतम कुमार कृष्णा नंद इंटर स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्र जो अपने एक अन्य साथी के साथ साइकिल से गंगा स्नान करने […]

केजीएफ 2 का क्रेज युवाओं के दिलों में इस कदर सर चढ़कर बोल रहा है की पहले शो से ही टिकट की बुकिंग चल रही है हाउसफुल // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

फिल्म केजीएफ – 2 दस हजार स्क्रीनिंग पर एक साथ हुई रिलीज निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, भागलपुर दीपप्रभा टॉकीज में एक बार फिर फिल्म देखने वालों की भीड़ लगी हुई है। टिकट की बुकिंग एडवांस हो रही है। बताते चलें कि साउथ के सुपरस्टार यस एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने आ गए हैं। जिससे एक बार फिर दर्शकों को उनका शानदार और धमाकेदार अवतार देखने को मिला। 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही हाउसफुल चलने लगी है। भागलपुर के दीपप्रभा सिनेमा हॉल में टिकट की बुकिंग एडवांस ही चल रही है। रिलीज होने के साथ ही यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने अपनी एडवांस बुकिंग से धमाल मचा दिया है ।फिल्म […]

भोलानाथ पुल फ्लाईओवर इशाकचक पहुंच पथ संघर्ष समिति ने इस पुल से पहुंच पथ जोड़ने के लिए किया प्रदर्शन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,भोलानाथ पुल फ्लाईओवर इशाकचक पहुंच पथ संघर्ष समिति भागलपुर के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उनलोगो का कहना है भोलानाथ पुल फ्लाईओवर बने इससे हमें कोई आपत्ति नहीं परंतु पूर्वी क्षेत्र के जितने भी इलाके हैं इसमे पहुंच पथ जरूर बने अन्यथा 5 लाख आबादी वाले क्षेत्र फिर से उसी परेशानी में जूझते रह जाएंगे और उन्हें वही कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जो सदियों से करते आ रहे हैं। बरसात के 4 माह भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव होने से आवागमन बाधित रहता है, हर दिन घंटो जाम लगा रहता है, इसके बनने से पूर्वी क्षेत्र के लोगों को राहत तब मिलेगी जब भोलानाथ ओवर ब्रिज पुल से संपर्क रास्ता पूर्वी क्षेत्र का भी होगा इसी […]

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर बनाए गए दुकान को किया ध्वस्त // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपूर के सुल्तानगंज प्रखंड के करहरिया पंचायत में वार्ड संख्या 3 में अवैध रूप से बनाए गए दुकान को प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण जमीन पर बने दुकान को ध्वज कर दिया गया इस दौरान मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अंचल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर जेसीबी मशीन से बने दुकान पर गिरा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया वहीं राजस्व कर्मी हरि मंडल ने बताया कि पिछले साल ही गांव के निर्भय कुमार के द्वारा अतिक्रमण कर लिए गए थे बिहार सरकार की जमीन लगभग 4 डिसमिल जमीन है जिस पर पक्का दुकान बनवाया गया था उसे खाली कराने के लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी यहां आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी इस दौरान जिला से उपलब्ध […]

नवगछिया : सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में मदरौनी के दास टोला में मनाया गया अम्बेडकर जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के जंयति पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में मदरौनी के दास टोला में भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा बाबा साहेब अम्बेडकर सामाजिक एकता, समरसता और धर्मनिरपेक्षता के बड़े वाहक बने समाजिक बुराईयों के. खिलाफ जनसंघर्ष किया उनके पदचिन्हों पर चलकर हमें उज्जवल भारत का निर्माण कर सकते हैंइस अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार, सोनू कुमार,सुरज रविदास, बिट्टू कुमार , अशोक कुमार, शर्मा रविदास, विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे|| DESK 04

नवगछिया के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया में विभिन्न जगहों पर डॉ. भमीराव अंबेडकर जयंति के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। तेतरी जिरोमाइल में अंबेडकर जयंती के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया यतेंद्र कुमार पाल, पीएचसी प्रभारी बरूण कुमार, अजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेकर के द्वारा सविधान में वर्णित अधिकारों को जानने, समझने उसपर चलने का संकल्प लिया। वहीं डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के जयंती पर गुरुवार को नगर परिषद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका संचालन प्राचार्य बलराम रजक व वार्डेन सह शिक्षिका जूली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अंशकालिक शिक्षिका प्रियंका कुमारी, शिक्षकों में सुमित कुमार, त्रिपुरारी कुमार राय, मुकेश कुमार, उज्जवल कुमार, बाबुल कुमार, […]