Month: April 2022

भटक कर नवगछिया के मुसहरी पट्टी पहुंची 7 वर्षीय लावारिस बच्ची, थाना स्तर से बच्ची को चाइल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया के मुसहरी पट्टी में सोमवार शाम को लावारिस अवस्था में एक सात वर्षीय बच्ची को देखा गया. बच्ची स्पष्ट रूप से अपना नाम पता बताने में सक्षम नही थी. जब बच्ची पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष कंतेश कुमार उर्फ टीनू की नजर पड़ी तो उन्होंने बच्ची को सहारा दिया. सोमवार को ही बच्ची की तस्वीर को सोसल मीडिया में वायरल किया गया, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद तक भी बच्ची की पहचान करने वाला कोई सामने नहीं आया. जिलाध्यक्ष ने बच्ची को नवगछिया थाना पुलिस को विधिवत सुपुर्द कर दिया है. नवगछिया थनाध्यक्ष भरत भूषण ने भी बच्ची के माता पिता का पता लगाने का काफी प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. अंततः बच्ची को चाइल्ड लाइन के […]

चैती दुर्गा पूजनोत्सव के समापन के बाद किया गया सम्मान समारोह का आयोजन // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

चैती दुर्गा पूजनोत्सव समापन के बाद मंदिर कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जमीनदाता परिवार के केशव कुमार सिंह और अन्य सदस्यों के साथ पूजा कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आगंतुक लोगों ने सफल आयोजन के लिए पूजा कमेटी के सदस्यों की तारीफ की. कार्यक्रम में संरक्षक चंद्रगुप्त साह, अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर सम्पत राय, शिक्षाविद राम कुमार साहू, मुन्ना साह, शंभू यादुका ने अपने उदगार व्यक्त किये और मंदिर के उत्तरोत्तर विकास करने का भी निर्णय लिया. मालूम हो कि सोमवार को देर रात प्रतिमा विसर्जन खरनय घाट पर किया गया था. इस अवसर पर चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष […]

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती का फोटो किया जा रहा हैं वायरल, युवती की माँ नें दिया थाने में आवेदन // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के एक महिला ने शनिवार को एसपी व नवगछिया थाना को आवेदन देकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पुत्री का फोटो वायरल करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाई की मांग की है। आरोपित नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 के व थाना क्षेत्र के नवादा के हैं। आवेदन के अनुसार पिछले दो माह से दोनो जानबूझकर गंदे नियत से पुत्री के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी और फोटो के साथ खुद की तस्वीर लगाकर वायरल कर रहे है। भयवश नावालिग छात्रा घर से बाहर नही जा पा रही है। किशोरी इस वर्ष दसवीं परीक्षा पास कर इंटर में नामांकन लेना चाहती है। तनाव से उसकी मानसिक संतुलन पर बहुत गहरा असर पड़ रहा है। पूर्व […]

चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की विधि विधान से हुई पूजा ,आज मां को नम आंखों से श्रद्धा पूर्वक दी गई विदाई // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मां दुर्गा को नम आंखों से श्रद्धालुओं ने विदाई दी ।सभी मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र पूजन का आयोजन किया गया था इस दौरान महा अष्टमी नवमी और दशमी को मेला का भी आयोजन किया गया था जहां भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे वही विजयादशमी के दिन भक्तों ने माता को विधिवत पूजन अर्चना कर पुष्पांजलि दी और महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर लंबे सुहाग की कामना की उसके बाद आज श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का शोभायात्रा निकाला। उसके बाद कृत्रिम तालाब में उन्हें विसर्जित किया गया। DESK 04 B

नवगछिया के TATA PUBLIC SCHOOL का नया सत्र हुआ प्रारंभ, फ़्री हो रहा नामांकन, रीन्यूअल का भी झंझट नहीं // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया के जीरोमाइल में स्थित TATA PUBLIC SCHOOL का वर्तमान सत्र (2022 -2023 ) का शुभारंभ हो गया । मौके पर विद्यालय के निर्देशक गौतम चौधरी ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र का पहला विद्यालय है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के विद्वान शिक्षक छात्र हिंदी से इंग्लिश मीडियम तक पहुंचाने वाले शिक्षक की टीम विद्यालय में अपना कार्य करेगी । उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण हो या शहरी बच्चे अंग्रेजी मीडियम में पढ़ते तो हैं लेकिन उनको अंग्रेजी समझ में भी नहीं आती ना ही वह बोल पाते हैं बड़े कक्षा में और बाहर जाने पर उन बच्चों को शर्मिंदगी तक महसूस करना पड़ जाता हैं । इसलिए छात्र छात्राओं को टाटा पब्लिक स्कूल में […]

पंचायत स्तर पर अंबेडकर जयंती मनायेगा जदयू // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश के निर्देशानुसार पूरे बिहार के सभी पंचायतों के अनुसूचित जाति के टोला में 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा और नीतीश कुमार के द्वारा इन वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, जिला महासचिव भवेश यादव, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो, महादलित प्रकोष्ठ के […]

भागलपुर के एक ही परिवार के 6 लोग फंसे थे त्रिकुट पहाड़ पर, 24 घण्टे बाद कल निकले,आज पहुचे घर // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर देवघर के त्रिकुट पर्वत पर हुए हादसे में भागलपुर के एक ही परिवार के बच्ची समेत 6 लोग फंसे थे। यह सभी तीन नंबर ट्रॉली में सबसे ऊंचाई पर थे। आज सपरिवार सकुशल वापस लौटे। परिवार के मुखिया कौशल्या देवी ने दर्द बयां करते हुए बताया कि सबसे ज्यादा ऊंचाई पर थे 24 घंटे तक फँसे रहे। उम्मीद छोड़ दिये थे की वापस भी जा पाएंगे लेकिन सेना के जवानों के आने के बाद कल 4:00 बजे के करीब वापस लौटे। जब हम सभी निकल गए उसके बाद हमारे आगे वाली ट्रॉली से एक लड़का गिर गया था। उन्होंने कहा सरकार अगर व्यवस्था नहीं कर सकती है तो इस तरह ट्रॉली चलाने से क्या फायदा है। अब […]

भागलपुर पुलिस लाइन के पास सघन आवाजाही वाले रास्ते पर विशाल वृक्ष से टूटकर गिरा सूखी डाली, बाल बाल बचे लोग // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, आय दिन सड़क दुर्घटनाए होती रहती हैं। सड़क दुर्घटनाओं में दो वाहनों की टक्कर से लोगों की मृत्यु हो जाती है या फिर दुर्घटना में घायल हो जाते हैं। परंतु भागलपुर में कई बार पेड़ की सूखी बड़ी डाली गिरने से कई बार लोगों की जानें चली गई है ।कचहरी कैंपस में भी ऐसी घटना दो – तीन बार हो चुकी है ।ताजा मामला भागलपुर पुलिस लाइन का है। भागलपुर पुलिस लाइन गेट के ठीक सामने विशाल वृक्ष से एक बड़ी सुखी डाली बीच रोड पर अचानक गिरा। लोग बाल-बाल बचे। बताते चलें कि यह रास्ता काफी सघन आवादी है ।इस रास्ते पर आवाजाही हर हमेशा होता रहता है। घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने मीडिया से बात […]