Month: April 2022

भागलपुर सबौर के गंगा नदी में डूबा दो दोस्त, एक तैर कर निकला, दूसरे की खोज जारी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर सबौर के नजदीक गंगा नदी में दो दोस्त नहाने के दौरान डूब गए। एक किसी तरह तैर कर बाहर निकल पाए वहीं दूसरे की खोजबीन अभी जारी है। एसडीआरएफ की टीम तकरीबन 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत की फिर भी निराशा हाथ लगी। उसके बाद कुरसेला से 3 मछुआरे युवक की खोज में लगे हुए हैं ।बताते चलें कि दोनों दोस्त सबौर के ब्राह्मण टोला का रहने वाला बताया जा रहा है। सूरज कुमार झा जो तैर कर बाहर इकिसी तरह निकल गया लेकिन साकेत भारती का पैर गड्ढे में जाने के चलते वह तेज धार में बह गया ।जिसकी खोज अभी भी जारी है ।परिजन मे मातम का माहौल है। खबर लिखने तक यूवक का नहीं […]

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन हुआ वार्ता व कविगोष्टी का आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन वार्ता व कवि गोष्टी का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य विषय था “अंगप्रदेश रो संस्कृति आरो साहित्य”। कार्यक्रम मे स्वागतकर्ता के रूप में पूरा स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे वही निवेदक के रूप में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के (समायोजक)प्रोफ़ेसर योगेंद्र थे। मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र ने बताया इस दो दिवसीय सेमिनार में अंगिका कैसे और भाषाओं से अलग है पर वार्ता हुई। साथ ही इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपना सोध जमा किया ।उस पर भी वार्ता की गई। डॉक्टर योगेंद्र ने कहा यह सेमिनार चार सत्रों में किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप […]

पुलिसकर्मियों को आम जनों ने बनाया बंधक // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

धनकुंड थाने की पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र में अवैध वसूली करते पकड़े गए और सन्हौला थाना को भनक भी नहीं एसएसबी की कार्रवाई का लोगों को इंतजार निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर , ताजा मामला भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र का है जहां बांका जिले के धनकुंड थाना के पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आकर अवैध वसूली का काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर उसे पुलिस गाड़ी समेत बंधक बना लिया, इसी बीच आम जनता एवं पुलिस में काफी नोकझोंक हुई। पुलिस गाड़ी में बैठे अधिकारी को उतारकर आम जनता ने सवाल जवाब करना शुरु कर दिया, वहीं पुलिस गाड़ी में बैठे सभी पुलिसकर्मी आम जनता से माफी मांग रहे थे । मालूम हो कि यह […]

पीरपैती के सोनू टोला कचहरिया में आग लगने से 33 घर जलकर हुए राख, घरों में रखे अनाज व कीमती सामान भी जल कर हुए खाख // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

विधायक ने कहा पीड़ितों को एनटीपीसी से जल्द उपलब्ध होगा किटनिभाष मोदी, भागलपुर। निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,इन दिनों जिलेभर में आगलगी की घटनाये काफी बढ़ गयी है | कभी शॉर्ट सर्किट तो कभी चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में लोगो का सबकुछ बर्बाद हो जाता है | सोमबार को पीरपैंती के कचहरिया गांव में अचानक आग लगने से तीन दर्जन घर जलकर खाक हो गए | आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते पुरे गांव के 33 घरों को अपनी आगोश में ले लिया। हलाकि ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से घंटो मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका | तब तक में काफी नुकसान का सामना लोगों को करना पड़ा। घरों में […]

ढोलबज्जा में, निकाली निशान शोभा यात्रा ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: रामनवमी के शुभअवसर माँ भगवती मंदिर परिसर से रविवार को वहां के युवाओं ने गाजे बाजे के साथ मोटरसाइकिल से निशान शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा बाजार से डोमासी, सुभाष चौक, बाजार से भगतसिंह चौक के रास्ते होते हुए भगवा पुर, मिल्की रोड उसके बाद पुनः बाज़ार से भगतसिंह चौक पर ख़त्म किया गया. शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर युवाओं की टोली नृत्य के साथ जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. जहां सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार भी शामिल थे. इस अवसर पर सरपंच सुशांत कुमार, ललन जायसवाल , विनित आनंद , प्रशान्त कुमार कन्हैया , अभिषेक भगत, सुशान्त महाकाल व शिवम जायसवाल के साथ अन्य लोग शामिल थे. DESK 04

कदवा में, मुखिया ने सड़क का किया शिलान्यास ||GS NEWS

कटावढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के बिंदटोली कदवा वार्ड नंबर-01 में, उप मुखिया विनोद ऋषिदेव ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़ कर किया. मौके पर मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, वार्ड सुलेखा देवा, पंच प्रतिनिधि बासुदेव रजक, सीताराम मंडल, लालबहादुर भारती, अच्छेलाल रजक, संजय सिंह, श्रवण महतो, शालेंद्र महतो, योगेन्द्र महतो व कमलेश्वरी सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि- इस सड़क का निर्माण कार्य सुभाष मंडल के घर से राजेंद्र मंडल के जमीन तक करीब 300 फीट लंबाई व 10 फीट चौड़ाई में बनाया जायेगा. DESK 04

नारायणपुर : बहन के घर अरसंडी जा रहें युवक को पिकअप 407 ने रौंदा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। मृतक मधेपुरा जिला के चौसा थाना के फुलौत निवासी जयजय राम उर्फ छोटू हैं। बताया गया कि जयजय राम बाइक से बहन बेबी देवी के घर अरसंडी जा रहा था। बिहपुर चौक के बजरंगबली मंदिर के पास पिकअप 407 ने टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया . Barun Kumar Babul

बिहपुर : दशरथ व्यामशाला मधुरापुर से निकाली गयी भव्य पैदल शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

हर वर्ष की तरह सोमवार को राम नवमी के अवसर पर प्रखंड के दशरथ व्यामशाला मधुरापुर से भव्य पैदल शोभायात्रा,झांकी निकाला गया। शोभायात्रा व्यामशाला से निकलकर बलाहा हनुमान मंदिर तक गई। हनुमान मंदिर से वापस मधुरापुर बाजार बापू चौक पहुंची। जहां व्यायामशाला के युवा और ग्रामीणों ने लाठी, भाला, फरसा का करतब दिखाते हुए व्यामशाला के युवकों ने भारोत्तोलन शरीर स्वस्थ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नारायणपुर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, व्यामशाला की गुरुजी विश्वनाथ पोद्दार, अध्यक्ष विजय कुमार पोद्दार, पंकज गुप्ता,सदय कुमार मुन्ना, रविकांत शास्त्री, विपिन पंडित, राजीव गुप्ता, मदन गुप्ता, लक्ष्मण पोद्दार, बिट्टू कुमार सहित व्यामशाला के सभी सदस्य और ग्रामीणों का योगदान […]

जेपी कॉलेज नारायणपुर के कर्मी का आकस्मिक निधन ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में कार्यरत तृतीय वर्गीय कार्यरत कर्मचारी नंदलाल यादव का रविवार को ह्दयघात से आकस्मिक निधन उनके आवास पर हो गई। उनके निधन पर महाविद्यालय परिसर में सोमवार कोप्राचार्य डा.राजवंश यादव ने दुख व्यक्त करते हुए महाविद्यालय परिवार एवं छात्रों के लिए अपूरणीय क्षति बताया। प्राचार्य समेत शिक्षक एंव शिक्षकेतर कर्मी ने उनके सम्मान में दौ मीनट का मौन रखकर भगवान से उनकीआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उनके परिवार एवं बच्चों को हर संभव सहयोग करने का वादा किया। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा मौजूद थे। Barun Kumar Babul

नवगछिया : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा दिवस पर भव्य आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर परिषद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वास झा एवं विद्यालय संचालन समिति के सचिव अमर कुमार, प्रधानाचार्य बलराम रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बाल-विवाह, दहेज प्रथा एवं नशा का विरोध करने तथा इन सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए अपने परिवार एवं समाज को जागृत करने की चर्चा की गई। बेटियों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से पास होने के बाद आगे की शिक्षा जारी रखने और नये समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनने लिए जागरूक किया गया। विश्वास झा ने बताया कि बेटियों में […]