Month: April 2022

भागलपुर सबौर के गंगा नदी में डूबा दो दोस्त, एक तैर कर निकला, दूसरे की खोज जारी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर सबौर के नजदीक गंगा नदी में दो दोस्त नहाने के दौरान डूब गए। एक किसी तरह तैर कर बाहर निकल पाए वहीं दूसरे की खोजबीन अभी जारी है। एसडीआरएफ की टीम तकरीबन 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत की फिर भी निराशा हाथ लगी। उसके बाद कुरसेला से 3 मछुआरे युवक की खोज में लगे हुए हैं ।बताते चलें कि दोनों दोस्त सबौर के ब्राह्मण टोला का रहने वाला बताया जा रहा है। सूरज कुमार झा जो तैर कर बाहर इकिसी तरह निकल गया लेकिन साकेत भारती का पैर गड्ढे में जाने के चलते वह तेज धार में बह गया ।जिसकी खोज अभी भी जारी है ।परिजन मे मातम का माहौल है। खबर लिखने तक यूवक का नहीं […]

नवगछिया के भवानीपुर में शिव शिष्यों ने की बैठक // GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – सोमवार को भवानीपुर गांव में शिव गुरु कार्य की गति को तेज करने के लिये एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें साहब श्री हरीन्द्रानंद जी द्वारा बताया गया तीन सूत्र पर बात किया गया और कहा गया कि तीन सूत्र को नीति और नियत से करने पर हम आप शिव की ओर चल सकते है. सोमवार को महादेव के कार्य वास्ते सप्ताहिकी बैठक करने का निर्णय लिया गया और शिव शिष्यों के जो दो ग्रंथ अनमिल आखर और आओ चलें शिव की ओर पुस्तक भी वितरण किया गया. इस अवसर पर उदय जी, शम्भू जी, अनिता भारती, पार्वती, और भवानीपुर के गुरुभाई बहन लोग थे. DESK 04 B

नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिला भाजपा नेताओं का दल // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन से मिल कर भाजपा नेताओं ने नमामि गंगे योजना की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है. दल में नवगछिया भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, मीडिया प्रभारी इन्दु भुषण झा, रमेश राय, दीपक यादव, सलिल कसेरा शामिल थे. भाजपा नेताओं ने कहा कि शहर में नमामि गंगे योजना और अन्य कार्य के लिए किए गए सड़कों के गड्ढे के बारे में अवगत कराते हुए आमजनों हो रही परेशानियां का बयान किया और जल्द से जल्द गड्डे को जल्द भरवाने की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द इसे पूरा करने की बात कही है. DESK 04 B

नवगछिया में होगा संतमत सत्संग का 111 वां महाधिवेशन // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां महाधिवेशन नवगछिया में होने की घोषणा मंदिर परिसर में की गई है. इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि इस संबंध में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में अखिल भारतीय महासभा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, महामंत्री विजय कुमार यादव, एवं साथ में आए जिला कमेटी के महामंत्री राम कुमार, अध्यक्ष अरुण कुमार भगत, मंत्री मनु भास्कर सहायक मंत्री विकास कुमार शामिल थे. अनुमंडलीय संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया में अध्यक्ष संतोष कुमार कानोडिया एवं समिति के सदस्यों के साथ इस संबंध में आवश्यक बैठक की गई और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. जानकारी दी गयी है कि इस […]

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में अलग – अलग सड़क हादसे में चार घायल // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए. नवगछिया बस स्टैंड के पास हुए सड़क हादसे में पटना जिले के मौजी निवासी अमित कुमार और सोनपुर मराछी निवासी प्रशांत कुमार घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. मदहतपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में क्रांति कुमारी घायल हो गयी है. क्रांति का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. जबकि प्रतापनगर में हुए सड़क हादसे में रैना कूमारी, सिंधिया मकंदपुर में चंपा देवी, रंगरा में हुए सड़क हादसे में प्रीतम कुमार घायल हो गए हैं. सबों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है । DESK 04 B

अंगिका विभाग में होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार का ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास ने किया विरोध // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगिका विभाग में 11 अप्रैल से होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का अंगिका का ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास ने विरोध किया है. डॉ आत्मविश्वास ने जाह्नवी चौक जयमंगल टोला में पत्रकारों को जानकारी देते हुए दावा किया है कि अंगिका विभाग अब तक अंगिका की वैज्ञानिक वर्तनी, प्रमाणिक वर्तनी का लेखन और बोल चाल में उपयोग नहीं कर रहा है. जब वर्तनी ध्वनिविज्ञान की कसौटी पर खड़ी न हो तो ऐसे संस्थान को इतना बड़ा आयोजन करने का कतई अधिकार नहीं है. वे मामले को संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए उक्त सेमिनार का अपने संस्था द्वारा सामूहिक बहिष्कार करेंगे. DESK 04 B

व्यवसायिक युवा संघ ने स्टेशन रोड में लगाया सेवा शिविर // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – निशान शोभा यात्रा में पैदल चल रहे राम भक्तों के लिए व्यवसायिक युवा संघ के द्वारा सेवा का शिविर लगाया गया. जिसमें भक्तों के लिए स्टेशन चोक से वैशाली होटल चौक तक सड़को पर कालीन बिछाया गया था. शोभा यात्रा की भव्यता बढ़ाने हेतु गेट, झालर, साउण्ड सिस्टम बगैरह लगाया गया. वही शिविर मे शीतल जल, बेल का शर्बत, रसना, फल, एवं ठंडाई की व्यवस्था किया गया था. इस कार्यक्रम की सफल बनाने मे कार्यक्रम संयोजक विशाल गुप्ता, अरविन्द जयसवाल, प्रवीण भगत, पंकज कुमार भारती, नरेश साह, डब्लू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, राजीव भगत,बिक्की गुप्ता, गौरव, शशि, अमित, पप्पु राय एवं स्टेशन रोड के सभी व्यवसायियों का भरपूर सहयोग रहा । DESK 04 B

नवगछिया में विशाल निशान शोभा यात्रा में उमड़ा रामभक्तों का जनसैलाब // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

50 से अधिक गांवों से निकला जुलूस, पहुंचा पंचमुखी हनुमान मंदिर नवगछिया शहर सुबह होते ही जय श्री राम के नारों से गुंजायमान दिखा तो पूरा शहर भगवा रंग में रंगा दिखा. हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा में इस बार हजारों भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. नवगछिया शहर के आस पास के करीब 50 गांवों के धार्मिक स्थलों से राम भक्त जुलूस बना कर निकले और नवादा के पंच मुखी हनुमान मंदिर पहुंचे. सुबह नवगछिया की हरेक सड़कों और गलियों पर राम भक्तों के हुजूम को देखा जा सकता था. अधिकांश भक्त भगवा पोशाक में थे. नवगछिया स्टेशन सहित कई जगहों पर राम भक्तों की सेवा में लोगों को विभिन्न सामग्रियों के साथ […]