Month: April 2022

नवगछिया में Only 99 का भव्य उद्घाटन // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड में only 99 का भव्य शुभारंभ हुआ । मौके पर दुकान के संचालक विनोद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान only 99 में सिर्फ ₹99 में ही घरेलू, किचन, बेडरूम,बाथरूम, सहित घरेलू कई सामान उपलब्ध है । वही मौके पर संचालक मिथुन महुआ मद्धेशिया ने बताया कि नवगछिया वासियों की मांग थी कि एक सस्ता दुकान हो जहां किसी बारगेनिंग का सामान खरीदा जा सके और इसी को ध्यान में रखते हुए only 99 का उद्घाटन किया गया है । दुकान में लगभग 300 से अधिक सामान है जिसमें घरेलू खिलौने उपहार की सामग्री काफी खूबसूरत है वही मौके पर प्रवीण भगत , विनोद भगत, रामसेवक भगत, अधिवक्ता कैलाश यादव, गणपति होटल के संचालक […]

पति कैलाश साह ने ही अवैध संबंध को लेकर उतारा था पत्नी जूली को मौत के घाट // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र कुप्पा घाट के पीछे पुल पर 26 साल की महिला जुली की गला रेत कर पति ने हत्या की वारदात को सुबह अंजाम दिया था। जिसका खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही कर दिया है। हत्या में प्रयोग किए गए हथियार के साथ हत्यारे पति अशोक साह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना के बाद से ही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के मॉनिटरिंग में जांच की जा रही थी। पुलिस ने जब महिला के पति से पूछताछ की तब उसने हत्याकांड की सारी घटना को बता दिया। वही हत्या की घटना को अंजाम देने की बात भी उसने स्वीकार कर ली है। पति को अपनी पत्नी पर शक […]

एबीवीपी ने टॉर्च जलाकर वीसी खोजो अभियान चलाया // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भागलपुर विश्वविद्यालय में कई महीने से अनुपस्थित रहने वाले वीसी डॉ हनुमान पांडेय को टॉर्च एवं मोबाइल फ़्लैश जलाकर हरेक विभाग में ढूंढा गया।परिषद के कार्यकर्ता हाथों में मोबाइल फ़्लैश एवं टॉर्च लेकर विश्वविद्यालय के अलग अलग सेक्शन में जाकर वीसी ढूंढो अभियान चला रहे थे। प्रतेक सेक्शन में जाकर वे लोग कर्मचारियों से वीसी के बारे में पूछ ताछ करते नजर आए।एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष तोमर ने बताया कि करीब चार महीने से भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति लापता है ऐसे में विश्वविद्यालय की सारी व्यवस्था चौपट हो चुकी है,विश्वविद्यालय के अधिकारी पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।वे कब आते हैं कब जाते हैं कोई देखने वाला […]

युवा समाजसेवी विजय यादव के द्वारा वार्ड नंबर 43 में बोरिंग का किया गया शिलान्यास // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। गर्मी जैसे ही बढ़ने लगती है जल संकट की परेशानी बढ़ने लगती है। भागलपुर वार्ड नंबर 43 में लोग पानी के लिए त्राहिमाम है कई किलोमीटर जाकर उन्हें पीने का पानी मिल पाता है जिसके चलते यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बाबत भागलपुर के वार्ड नंबर 43 में समाजसेवी विजय यादव के द्वारा आज निजी कोष से बोरिंग का शिलान्यास किया गया । कार्यक्रम स्थल पर वार्ड 43 के सदी बेगम सहित समाज के गणमान्य लोग और जनता owमौजूद थे। वहां के लोगों का कहना हुआ विजय यादव हमलोगों के लिए मसीहा का काम कर रहे हैं। प्रशासन और नगर निगम अभी तक हम लोगों की आवाज नहीं सुनी […]

रोटरी विक्रमशिला क्लब द्वारा जीछो के एक विद्यालय में हैंड वॉश स्टेशन का चार्टर अध्यक्ष ने किया फीता काटकर उद्घाटन // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रोटरी विक्रमशिला क्लब द्वारा उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय, विशनपुर, जीछो में बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधा के लिए एक हैंडवास स्टेशन लगवाया गया जिसका उद्घाटन क्लब के चार्टर अध्यक्ष रोटरीयन प्रवीन सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर किया। साथ ही 5 लीटर हैंडवास लिक्विड भी साथ में दिया गया। श्री कुशवाहा ने बताया के हाथ धोने का फायदा तो पहले भी था पर आज के समय में तरह-तरह की कीटाणुजनित बीमारियों को देखते हुए इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है इसलिए रोटरी इंटरनेशनल द्वारा हर क्लब के माध्यम से यह हैंडवाश स्टेशन लगाने की मुहिम शुरू की गई। साथ ही उन्होंने मौजूद छात्राओं से कहा कि जब कभी किसी प्रकार की जरूरत हो तो टीचर या […]

श्री संकट मोचन दरबार वारसलीगंज रोड मिर्जान हाथ स्थित हनुमान मंदिर में दो दिवसीय अष्टयाम व भंडारा का हुआ आयोजन // GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,विगत 25 वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार श्री संकट मोचन दरबार, वारसलीगंज रोड मिर्जानहाट स्थित हनुमान मंदिर में भव्य रामनवमी का त्योहार मनाया गया। इस पावन अवसर पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से ध्वजारोहण करते हुए दो दिवसीय अष्ट्याम एवं भंडारा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में समीति के प्रधान संरक्षक जयशंकर कुमर, संरक्षक शिवशंकर प्रसाद उर्फ मुन्ना , अध्यक्ष सहदेव प्रसाद मंडल, उपाध्यक्ष विनय कुमार स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष श्री विशुनदेव साह, सचिव निर्मल कुमार साह उर्फ नीरू एवं कार्यकारिणी के तमाम लोगों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन में तमाम जनता का सराहनीय सहयोग रहा एवं सभी लोगों ने कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया। DESK 04 B

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा नवगछिया में निकाली गई भव्य रामनवमी शोभा यात्रा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पूरा नवगछिया हुआ भगवामय निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा नवगछिया में भव्य व आकर्षक रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत नवगछिया के गौशाला प्रांगण से होते हुए स्टेशन रोड, नया टोला, मकंदपुर चौक होते हुए महाराज जी चौंक, चैती दुर्गा मंदिर, मख्खातकिया होते हुए नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर में समापन हुआ। वहीं सैदपुर, मकनपुर, नया टोला, तेतरी, रसलपुर ,पकड़ा गांव से भी शोभायात्रा निकाली गई। सभी जगह से शोभायात्रा नवगछिया के गौशाला में आकर मिला। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था मानो पूरा नवगछिया भगवा में हो गया हो। इस रामनवमी शोभायात्रा में श्रीराम की प्रतिमा आकर्षण […]

अमेरिका -आस्ट्रेलिया के बच्चे भागलपुर के शिक्षक से सीख रहे संस्कृत व हिन्दी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

कर रहे वेद पुराण ,श्रीमद्भागवत गीता व रामचरितमानस का पाठ निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़कर रखना चाहते हैं। अंग्रेजी के अलावा उनके बच्चे हिंदी और संस्कृत भी बोलें इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं ।इस सिलसिले में अमेरिका और आस्ट्रेलिया में रह रहे बच्चे भागलपुर के शिक्षक से संस्कृत व हिंदी सीख रहे हैं ।अमेरिका के कैलिफोर्निया के बच्चे भारतीय समय के अनुसार रात्रि साढ़े दस बजे से और ऑस्ट्रेलिया के बच्चे शाम पांच बजे से भागलपुर बरारी पश्चिम टोला के रहने वाले शिक्षक पुंडरीकाक्ष पाठक से ऑनलाइन हिंदी और संस्कृत सीख रहे हैं । मीडिया से बात करते हुए पुंडरीकाक्ष पाठक ने बताया कि अमेरिका कैलिफोर्निया […]

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के द्वारा आज दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार 11 अप्रैल एवं 12 अप्रैल को किया जा रहा है। इस सेमिनार का मुख्य विषय है “अंगप्रदेश रो संस्कृति आरो साहित्य”। कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर डॉक्टर रामप्रवेश सिंह, स्वागतकर्ता के रूप में पूरा स्नातकोत्तर अंगिका विभाग एवं निवेदक के रूप में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के (समाजोजक)प्रोफ़ेसर योगेंद्र थे। समूह ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत किया एवं सभी अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ व चादर भेंट देकर स्वागत किया गया। मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र […]

चैती नवरात्र में मां दुर्गा की हुई पूजा अर्चना, कई मंदिर पंडालों में मेला देखने वालों की उमड़ी भीड़ // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैती नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा की पूजा की गई। सभी मंदिरों के पंडालों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा का पूजन उत्सव शांति व सौहार्द के साथ किया गया। वही भव्य पंडाल ,तोरण द्वार ,रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की सजावट , आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। हर मंदिरों के आसपास सुरक्षा हेतु प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।हर जगह मंदिरों व पंडालों में पूरे नेम निष्ठा से मां की पूजा हुई। कोरोना महामारी के दो साल बाद मूर्ति पूजन किया गया। इस बार मेला में भी काफी भीड़ देखने को मिली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरो में पूजा अर्चना के साथ-साथ मेला का आनंद लेते दिखे। […]