Month: April 2022

बबरगंज थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव में देर रात थाना की पुलिस व जिप्सी की मौजूदगी में चलता रहा शराब और शबाब का खेल // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र इलाके के चौधरीडीह गांव में देर रात थाने की पुलिस व जिप्सी की मौजूदगी में शराब और शवाब का खेल चलता रहा। रामनवमी की रात दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अश्लील डांस में गांव के छोटे और बड़े सबलोग मंच पर नर्तकी के साथ जमकर नृत्य करते दिखे। बाप नर्तकी के आगे नाच रहा था तो बेटा मंच के पीछे से डांस कर रहा था। और स्टेज से बाहर मंदिर परिसर में बबरगंज की पुलिस जिप्सी खड़ी थी। जिप्सी पर पुलिस अधिकारी भी धुन का मजा ले रहे थे। लेकिन तमाम वायरल वीडियो में शराब की खाली बोतल भी फेंका हुआ नजर आ रहा था। कोरोना काल के दो साल बाद मानो गुलामी […]

भागलपुर जीरो माइल के पास दो ट्रक के जोरदार टक्कर में मौके पर ही गई ड्राइवर की जान, एक का चल रहा मायागंज अस्पताल में इलाज // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा। आय दिन सड़क दुर्घटना होती ही रहती है। ताजा मामला भागलपुर जीरो माइल के पास का है। आज तड़के सुबह बाईपास की ओर से बीआर 34 पी 6788 नंबर का ट्रक अपने लाइन से नवगछिया की ओर जा रही थी और नवगछिया की ओर से बीआर 11 एन 9786 ट्रक बाईपास की ओर जा रही थी। इसी क्रम में दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बायपास की ओर से आने वाले ट्रक ड्राइवर सौर्य बाजार चंदौर सहरसा का रहने वाला रंजीत शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया है। जिसे आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुमान […]

बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला की रहने वाली युवती का शव मिला कुप्पाघाट पुल पर, गला रेत कर की गई है हत्या // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट की रहने वाली जूली कुमारी का शव कुप्पाघाट पुल पर मिला। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस युवती को किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। घटनास्थल के पास से एक गमछा भी बरामद हुआ है। बताते चलें कि जुली कुमारी जो अपने मैंके बरारी के मुसहरी टोला में ही अपने पति के साथ रहती थी। मृतिका जूली का पति कैलाश साह वहीं रहकर सेंटरिंग का काम किया करता था। उनकी शादी हुए तकरीबन 10 साल हो गई थी। जूली की शादी महेशी में हुई थी। बताते चलें कि यह युवती घर से करीब 8:30 बजे निकली फिर वापस नहीं आई। मृतिका जूली […]

बोले नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज : मन को निर्मल बनाने के लिए हर व्यक्ति को प्रभु का पावन नाम लेना चाहिए||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – संसार में जब छल कपट ज्यादा होता है तब विनाशकाल आगे आती है, इससे बचाने के लिए एकमात्र उपाय है प्रभु का नाम, उक्त बातें मदरौनी चौक स्थित पंच मंदिर में आयोजित अखंड रामधुन संकीर्तन के उद्घाटन अवसर पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कही. उन्होंने कहा कि यह भूमि राम की है, हजारों वर्षों का हमारा इतिहास है. इसलिए प्रभु के पावन नाम को दोहराते रहें. प्रभु श्री राम तब तक मर्यादा पुरुषोत्तम राम नहीं बन पाए थे जब तक वह 14 वर्ष बनवास नहीं काट लिए इसलिए इस कलयुग में अध्यात्मिक कार्य करके लोगों को इस ओर जोड़ें और संसार को सुखद सुमंगल मार्ग पर ले जाने का प्रयास करते रहें. ज्ञात हो कि एक […]

ढोलबज्जा में, जमीन पर चढ़ाई करने से रोका तो पिता-पुत्र का खंती से फोडा सर, मायागंज रेफर. // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा: शनिवार की दोपहर ढोलबज्जा मोबाइल टावर के समीप, जमीन पर चढ़ाई कर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गई. मारपीट ढोलबज्जा निवासी अजय चौरसिया व पूर्णियां जिले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत विजय लालगंज निवासी कमलजीत यादव के बीच होने की बात बताई जा रही है. जिसमें अजय चौरसिया व उसके पुत्र अमरजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. अजय चौरसिया के पुत्र ज्ञानदीप ने बताया कि- जमीन मेरे पिता जी की है. जिस पर चार पुस्तों से हम लोगों का कब्जा भी है. कुल 16 एकड़ जमीन में से कुछ जमीन की खतियान मेरे दयाद राजकपूर चौरसिया व साहु परबत्ता के एक व्यक्ति ने गलत तरीके से कहीं से अपने नाम […]

नवगछिया में एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च, 1500 लोगों पर की गयी है निरोधात्मक कार्रवाई // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रामनवमी और चैती नवरात्र को लेकर नवगछिया शहर सहित आस पास के क्षेत्रों में रविवार को नवगछिया के एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. इस क्रम में पुलिस की टीम ने विभिन्न पूजा स्थलों पर पहुंच कर आयोजन से संदर्भित जानकारी ली है. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि जहां भी बड़े आयोजन हैं वहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि आयोजकों द्वारा काफी सहयोग मिल रहा है. लोग भक्ति भावना में लीन हैं. असामाजिक तत्वों की चलने वाली नहीं है. नवगछिया के एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि नवगछिया का इतिहास रहा है कि यहां के लोग कोई भी पर्व आपसी भाईचारे और […]

रामनवमी पर टीचर्स कॉलोनी नवगछिया में हुआ अखंड रामधुन संकीर्तन प्रारंभ //GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रामनवमी के अवसर पर नवगछिया नयाटोला के टीचर्स कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार की संध्या 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जमीन दाता विनोद खंडेलवाल तथा उनकी धर्मपत्नी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया. रामधुन का समापन सोमवार को किया जाएगा. उपरोक्त जानकारी मंदिर कमिटी के सदस्यों ने देते हुए बताया कि इस मौके पर वार्ड पार्षद मदन शर्मा सहित मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जयनाथ यादव, सचिव शंकर मालाकार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार दिनकर, प्रमुख ग्रामीण गोवर्धन ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, सभापति मंडल, सुनील चौरसिया, बिनोद यादव, उमेश रजक, अरविंद साह, किशोर पासवान, प्रमोद ठाकुर, गोपाल साह, ज्योतिष रजक, उदय गुप्त, दिलीप यादव, सोनू चौरसिया, अनिल कुमार अनल, अविनाश शर्मा, […]

आज होगा भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को नवगछिया के श्री गोपाल गौशाला, नयाटोला, गोसाई गांव, तेतरी, तुलसीपुर एवं नवगछिया के विभिन्न गांवों से विशाल निशान शोभायात्रा का आयोजन होना है. यह शोभा यात्रा पूरे नगर भ्रमण करते हुए पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचेगी. निशान शोभा यात्रा को लेकर यहां के श्री राम भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उनका कहना है कि यह निशान शोभा यात्रा ऐतिहासिक होगी. निशान शोभायात्रा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा रास्ते में कई प्रकार की सेवाएं भी प्रदान की जाएगी. निशान शोभायात्रा के पंचमुखी धाम पहुंचते ही श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है. सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है.  बताते चलें कि रामनवमी […]

ढोलबज्जा में नाग नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता दिखा, कौतूहल का विषय // GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा के भगवानपुर मंडल चौक के समीप एक गड्ढे में नाग नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता दिखा। दोपहर करीब एक बजे नाग-नागिन के जोड़े को अठखेलियां करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जैसे-जैसे इलाके के लोगों के बीच इसकी खबर फैली, सांप को देखने के लिए लोग जुटने लगे। भारी भीड़ के बावजूद नाग नागिन के जोड़े पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वे बेखौफ अपनी अठखेलियों में लगभग डेढ़ घंटे मस्त रहे। ग्रामीण प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि भागवत कथा स्थल से लौट रहे थे तभी अचानक तीन चार लोगों की इसपर नजर पड़ी। ग्रामीण बताते हैं कि इस इलाके में कई नाग नागिन के जोड़े विचरण करते दिखाई पड़ते हैं। लेकिन वे किसी का नुकसान […]