Month: April 2022

आरओबी के बाद अब एप्रोच पथ के लिए आंदोलन, फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,भाेलानाथ पुल पर फ्लाई ओवर ब्रिज की सहमति मिलने के बाद अभी टेंडर नहीं हुआ है कि भागलपुर में एक नये आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. भागलपुर के लोगों ने आरओबी का स्वागत तो किया है लेकिन सरकार पर पूर्वी क्षेत्र की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है. रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में भोलानाथ पुल फ्लाई ओवर ब्रिज संघर्ष समिति ने पूर्वी क्षेत्र के लिए पहुंच पथ को लेकर धरना दिया और मार्च निकाला. मोर्चा में शामिल सुमन कुमार सिंह ने कहा आरओबी बनने के बाद पूर्वी क्षेत्र की एक बहुत बड़ी आबादी को मुख्य मार्ग तक आने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हमारी सरकार से मांग है कि […]

चैती नवरात्र में मां सिद्धिदात्री की हुई पूजा अर्चना, कई मंदिर पंडालों में कुंवारी कन्याओं को भी जीमाने का हुआ विधि पूर्वक कार्य // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैती नवरात्र का आज नौवां दिन मां सिद्धिदात्री के रूप में मां दुर्गा की पूजा की गई। सभी मंदिरों के पंडालों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा का पूजन उत्सव शांति व सौहार्द के साथ किया गया। वही भव्य पंडाल ,तोरण द्वार ,रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की सजावट , आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। हर मंदिरों के आसपास सुरक्षा हेतु प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।हर जगह मंदिरों व पंडालों में पूरे नेम निष्ठा से मां की पूजा हुई। आज हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का नेम होता है ।हर मंदिर प्रांगण व घरों में हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का कार्य किया गया। साथ ही […]

रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की निकाली गई भव्य शोभायात्रा // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त थे शामिल, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम-निभाष मोदी, भागलपुर। -निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, रामलला के जन्मोत्सव अर्थात रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ भागलपुर द्वारा श्रीराम की भव्य व आकर्षक महाशोभायात्रा बड़ी खंजरपुर निकट, अस्पताल चौंक श्रीराम कालेश्वर धाम से निकाली गई। हजारों की संख्या में श्रीराम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया। ढोल – नगाड़े के धुनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। यह शोभायात्रा मायागंज, बड़ी खंजरपुर, भारत माता चौक, छोटी खंजरपुर, रानी लक्ष्मीबाई चौक, कचहरी चौक, महात्मा गांधी रोड ,घंटाघर चौक, पटल बाबू रोड होते हुए नया बाजार चौक आदमपुर कटहलबाड़ी, तिलकामांझी, डीएम आवास तपोवन होते हुए पुनः […]

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने क्या अपराध गोष्टी,पुरस्कृत हुए कई पुलिस पदाधिकारी // GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, नौगाछिया न्यू पुलिस लाइन में शनिवार को देर शाम अपराध गोष्ठी हुई, जिसमें एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को त्योहारों को लेकर खास निर्देश दिये ।एसपी सुशांत कुमार सरोज के आदेशानुसार ज्वाइंट ऑर्डर के अनुसार पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई थी। पुलिस पूरी तरह चौकस और मुस्तैद रही। सादे लिबास में पुलिसकर्मी नजर रख रहे थे, जहां से जुलूस निकाली गई वहां ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। अपराध गोष्ठी में पुलिसकर्मियों को वारंटीओं की धरपकड़ में तेजी लाने, लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने, बड़े कांडों में तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और सघन गस्त करने के भी निर्देश दिये, अभियोजन पदाधिकारियों और लोक अभियोजकों के साथ भी बैठक […]

रामनवमी को लेकर भक्तिमय हुआ पूरा शहर, त्रिवेणी, रवि पुष्प, सुकर्मा और श्रीवस्त योग में की गई पूजा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व भागलपुर के आसपास के शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिरों व निजी घर आंगन में भी बजरंगबली के ध्वज की स्थापना की गई । इस बार त्रिवेणी, रवि पुष्प, सुकर्म और श्रीवस्त योग में रामनवमी की पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार से पूजा-अर्चना भी की गई ।सभी महावीर मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। दोपहर के समय ध्वजा स्थापना को लेकर काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। कई लोगों ने ध्वजा दान भी किया। चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी दिन को श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी का आयोजन कई जगह काफी धूमधाम से किया गया। बताते चलें कि दो साल से कोरोना महामारी के […]

रामनवमी को लेकर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने महावीर मंदिर पहुंच कर लिया आशीर्वाद // GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

विधायक ने कहा – पूरे बिहार के लोग रहे सुखी संपन्न, भगवान से किया यही आराधना निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी को लेकर आज बिहार विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा भागलपुर घंटाघर के समीप महावीर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान महावीर से यही विनती करता हूं कि पूरे बिहार के लोग सुखी व संपन्न रहें और हर जगह शांति व सौहार्द बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं बचपन से रामनवमी के दिन हर वर्ष इस मंदिर आता हूं और भगवान महावीर से आशीर्वाद प्राप्त करता हूं। DESK 04 B

आतंकियों को मार गिराने वाले भागलपुर जिला के गोपालपुर के रामबोल को शौर्य दिवस के अवसर पर वीरता पुरस्कार से किया गया सम्मानित // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक निवासी सीआरपीएफ के एसआई रामबोल कुमार ने दो साल पहले कश्मीर में एक मुठभेड़ के दौरान जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था और भारी मात्रा में गोला बारूद भी हथियार बरामद किया था। सीआरपीएफ द्वारा मनाया जाने वाला शौर्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से गृह सचिव अजय भल्ला ने इन्हे वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। इससे पहले भी रामबोल को तीन बार विभागीय पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया है। संहिता देवी व शैलेंद्र चौधरी के लाल रामबोल ने वर्ष 2014 में सीआरपीएफ में सबइंस्पेक्टर के पद पर योगदान दिया था। वीरता पुरस्कार हासिल कर इन्होंने […]

नवगछिया हीरा देवी हत्याकांड में पोते ने दर्ज करायी दादी की हत्या की प्राथमिकी // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में शुक्रवार शाम को हुए वृद्धा हीरा देवी हत्याकांड मामले में मृतिका के पोते व राकेश पोद्दार के पुत्र अमन कुमार ने मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करायी है. मामले में मृतिका के पुत्र रघुवीर पोद्दार को नामजद किया गया है. हत्या कारण बाबते हुए अमन ने कहा है कि हीरा देवी ने एक कट्ठा जमीन अपनी पुत्री को रजिस्ट्री कर दिया था. जब इस बात की जानकारी रधुवीर को हुई तो उसने गुस्से में आ कर हीरा देवी को मार डाला. नवगछिया पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. जबकि आरोपी रघुवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. DESK 04 B

नवगछिया के राघोपुर गांव में गंगा नदी में डूब कर बालक हुआ लापता // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर नन्हकार गांव में गंगा नदी में डूबने से शनिवार को बालेश्वर ठाकुर का 11 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार लापता हो गया है. स्थानीय गोताखोरों द्वारा उसे नदी से निकालने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा किनारे पैर फिसलने से बालक का अथाह जल में चला गया और देखते ही देखते जल विलीन हो गया. राघोपुर गांव के जिला पार्षद प्रतिनिधि विजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि मनोज मंडल, सरपंच प्रमोद मंडल, मनोज मंडल, तुलसी मंडल, आनंद कुमार गुप्ता, बाल्मीकि मंडल, राकेश कुमार, संजीत कुमार, जीतन मंडल देर शाम तक गंगा घाट पर सर्च अभियान की निगरानी कर रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर परवत्ता पुलिस ने घाट […]