Month: April 2022

नवगछिया चैती दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापना के साथ किये जा रहे हैं कई तरह के आयोजन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को देर रात कलश स्थापना के साथ ही विभिन्न तरह के आयोजन प्रारंभ हो गया है. मालूम हो कि नवगछिया में यह मंदिर काफी धार्मिक महत्व रखता है. शुक्रवार को 12 बजकर 30 मिनट पर निशा पूजा की शुरूआत की गयी और लगभग तीन घंटे तक पूजा अर्चना के बाद वैदिक विधि विधान से प्रतिमा स्थापना की गयी. शनिवार को अष्टमी पूजा के बाद देर शाम संध्या आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. जबकि देर रात तक भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा था. नवमी पूजा और दशमी पूजा पर भी कई तरह के धार्मिक आयोजन किये जायेंगे. मंदिर परिसर के आस पास मेला लगना भी शुरू हो गया […]

रामनवमी के उपलक्ष पर बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से श्रीराम- जानकी की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, राम जन्मोत्सव के दिन होगा राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा //GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, रामनवमी के उपलक्ष्य पर बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से भगवान श्रीराम जानकी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व राम भक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किए।जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने खुल कर हिस्सा लिया । बताते चलें कि भगवान श्रीराम की मंदिर का नीव स्वर्गीय देवानंद मंडल ने रखा था। आज हाउसिंग बोर्ड पूजा समिति के द्वारा आशीष कुमार के नेतृत्व में भगवान सीताराम जी की भव्य शोभा नगर यात्रा निकाली गई। हाउसिंग बोर्ड पूजा समिति के अधिकारियों ने बताया की श्रीराम जन्मोत्सव के दिन अर्थात रामनवमी को राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा साथ ही महाभोज हवन आरती एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम किया […]

मोजाईक आर्ट के तर्ज पर पांच लाख आठ हजार दीपों से आठ हजार स्क्वायर फीट मे बने प्रभु श्रीराम के प्रतिमा को बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले कलाकारों को मां शाकंभरी सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया सम्मानित // GS NEWS

उपलब्धिनिभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

कलाकार अनिल ने कहा इस पुरस्कार का सारा श्रेय अरिजीत सारस्वत चौबे को जाता है निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, राम नवमी के अवसर पर भागलपुर के लाजपत पार्क में 7 अप्रैल को भागलपुर ने इतिहास रचा। भागलपुर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया।शाकमबरी सेवा ट्रस्ट की ओर से पांच लाख आठ हजार हजार दीपों से प्रभू श्रीराम की भव्य प्रतिमा बनाकर इतिहास में नाम दर्ज करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर अपने भागलपुर के नाम को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है। इन कलाकारों को सम्मानित करने वाले मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जदयू नेता संजय कुमार साह, पूर्व महापौर दीपू भुवानिया, उप महापौर […]

रामनवमी को लेकर पूरे शहर में एसएसपी के आदेशानुसार सिटी एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च //GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एसएसपी ने कहा शांति व सौहार्द के साथ मनाएं रामनवमी का पर्व निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के आदेशानुसार सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। उस फ्लैग मार्च में सर्जेंट मेजर के के सिंह के अलावे कई थाना के थानाध्यक्ष, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआईटी ,जिला पुलिस बल के द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया एवं कई जगह शांति समिति की बैठक भी की गई ।जिससे लोगों से कहा गया शांति व सौहार्द कायम रहे। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रैली में मोटरसाइकिल कम से कम व्यवहार में लाए, लोग शांति और सौहार्द्र के साथ पर्व […]

रामनवमी कल, बाजार में चहल-पहल||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रामनवमी रविवार को है। इसके लिए बाजार में चहल-पहल बढ गयी है। विभिन्न मंदिरों के समीप लोग बांस, पटाका व लडडू बेच रहे हैं। रामनवमी को लेकर बाजार में बांस व पटाका की बिक्री बढ़ गयी है। बांस की कीमत पिछले साल की तुलना में कम है। संकट मोचन दरबार के पास बांस बेच रहे रमेश ने बताया कि यहां 120 से 200 रुपये तक बांस मिल रहा है। पटाका बेच रहे हुसैनाबाद के मो. ताजउद्दीन ने बताया कि 20 रुपये से 200 रुपये तक का पटाका बिक रहा है। लड्डू विक्रेता इन्द्रदेव मंडल ने बताया कि शनिवार होने के कारण आज भी लड्डू की अच्छी बिक्री रही। रविवार को रामनवमी के कारण भी लड्डू की अच्छी बिक्री होने की […]

चैती नवरात्र में आज अष्टमी पूजन पर महागौरी स्वरूपा मां दुर्गा की हुई पूजा- अर्चना // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बेहद खास मानी जाती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को यानी आठवें दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी का पूजन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि अष्टमी तिथि पर सच्चे मन से महागौरी की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। शहर के कई मंदिरों व पंडालों में काफी नेम निष्ठा से पूजन किया जा रहा है ।बताते चलें कि दो साल कोरोना के चलते यह मूर्ति पूजन नहीं हो पाया था। इस बार मूर्ति पूजन होने से श्रद्धालुओं में काफी खुशी व उल्लास है, कई जगह गीत- संगीत का कार्यक्रम हुआ […]

रामनवमी को लेकर पूरे शहर में बेचा जा रहा है महावीरी पताका व कच्चा हरा बांस, पूरा शहर हुआ भक्तिमय // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी को लेकर भक्ति का माहौल पूरे शहर में हो गया है ।कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद दुकानों में महावीरी पताका को बड़ी संख्या में रखकर बेचा जा रहा है। चौक चौराहों पर बजरंगबली के झंडे लहरा रहे हैं ।पूरा इलाका महावीर झंडे से पट गया है। दुकानदार भी एक से एक झंडे बनाकर लोगों को बेच रहे हैं। हर ओर रामनवमी का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है ।इस अवसर पर इलाके के विभिन्न देवी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बाजारों में पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस वासंतिक नवरात्र को लेकर नगर के कई मंदिर में देवी सप्तशती के पाठ भी […]

रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा कल निकाली जाएगी श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, सोनू सम्राट ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ भागलपुर बिहार द्वारा श्रीराम महा शोभायात्रा कल बड़ी खंजरपुर भागलपुर से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करेगी। यह शोभायात्रा मायागंज, बड़ी खंजरपुर, भारत माता चौक, छोटी खंजरपुर, रानी लक्ष्मीबाई चौक, कचहरी चौक, महात्मा गांधी रोड ,घंटाघर चौक, पटल बाबू रोड होते हुए नया बाजार चौक आदमपुर कटहलबाड़ी, तिलकामांझी, डीएम आवास तपोवन होते हुए पुणे कार्यक्रम स्थल पर समाप्त होगी। इस प्रेस वार्ता में सोनू सम्राट, आशीष कुमार, विकास जी, श्याम प्रसाद मंडल , राजवीर कुमार ,सुनील सिंह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। DESK 04 B

आलोक कुमार द्वारा लिखित मनसा महात्म्य (बिहुला विषहरी कथा) पुस्तक का हुआ लोकार्पण // GS NEWS

उपलब्धिनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,लाखीराज समाज की ओर से मनसा देवी मंदिर प्रांगण चंपानगर भागलपुर में आलोक कुमार द्वारा लिखित मनसा महात्म्य ( बिहुला विषहरी कथा) पुस्तक का लोकार्पण पूर्णिया के विधायक विजय कुमार खेमका के अलावे शहर के कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव कर रहे थे। बिहुला विषहरी कथा के लेखक आलोक कुमार ने बताया कि इस पुस्तक में अपने अंग जनपदीय धरोहर की लोकगाथा बिहुला विषहरी के बारे में कई विद्वानों ने लिखा है लेकिन मेरी इस पुस्तक में बिहुला विषहरी के कहानियों को विस्तार पूर्वक बताया गया है, बिहुला विषहरी के कहानियों में ऐसे कई बिंदुओं पर विशेष टिप्पणी लिखी […]

सुलतानगंज से देवघर एंव बांका से पटना जाना हुआ आसान, 12 अप्रैल से परिचालन की होगी शुरुआत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुररेलवेDESK 04 B0

निभाष मोदी ,भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से देवघर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होगी साथ ही रेलवे स्टेशन मे एटीएम के द्वारा यात्रियों को मिलेगा टिकट।इसको लेकर स्टेशन प्रबंधक दिपक कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल से देवघर सुलतानगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा हैं।साथ ही सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में यात्रियों कि सुविधा के लिए भी एटीएम टिकट की व्यवस्था भी की जा रही हैं।जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके।साथ ही बांका सासंद गिरधारी यादव ने रेलवे बोर्ड में बांका राजेंद्रनगर इन्टरसिटी जो बंद है उसे चालू करने कि बात रखी थी।जिससे बांका से पटना जाने मे रेल यात्रियों को परेशानी हो रही थी।वहीं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा लेटर पैड के माध्य मे […]