Month: April 2022

वृद्धा को उसके पुत्र ने पीट पीट कर मार डाला , घटना नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी मोहल्ले की // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में एक वृद्धा को उसके पुत्र द्वारा पिटाई कर हत्या कर दिए जाने की बात सामने आयी है. वृद्धा स्व गणेश पोद्दार की 78 वर्षीय पत्नी हीरा देवी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर भरत भूषण ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. हत्या में मृतिका के छोटे पुत्र रघुवीर पोद्दार का नाम सामने आ रहा है . जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह बात भी सामने आयी है कि रघुवीर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा है. वह अक्सर अपनी मां के साथ मारपीट करता था. जिसके कारण वह जेल भी जा चुका है. जानकारी मिली […]

कालूचक कालिंदी नगर के श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर आस्था एवं विश्वास का हैं प्रतीक||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कालूचक कालिंदी नगर के श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है। इस मंदिर मैं स्थानीय लोगों का विश्वास के साथ साथ आस्था के कारण आज यहां पर किसी भी तरह का रोग द्वेष नहीं होता है।इस मंदिर का इतिहास श्री श्री 108 कालिंदी नगर दुर्गा मंदिर का इतिहास स्थानीय लोग बताते हैं कि डेढ़ सौ पुराना है। यहां पर पहले एक कलश स्थापित कर पूजा किया जाता था। लेकिन जैसे-जैसे लोगों में आस्था विश्वास बढ़ता गया इस मंदिर का छत बनाते हुए मंदिर में स्थाई मूर्ति स्थापित की गई। यह मंदिर गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया प्रखंड पंचायत अंतर्गत है। इस मंदिर के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि मंदिर आस्था विश्वास के साथ गांव का […]

पूजा पंडालों को भवन निर्माण विभाग से लेना होगा क्लीन चिट तो अग्निशमन और चिकित्सा विभाग को भी दिया गया सतर्क रहने का निर्देश||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल में चैती नवरात्र और रामनवमी शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से वृहद रूप से तैयारी की गयी है. नवगछिया अनुमंडल के कुल 80 जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संदर्भ में नवगछिया अनुमंडल कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने एक बैठक कर नवगछिया के स्थानीय लोगों से पर्व को लेकर खास विचार विमर्श किया गया है. पूजा के लिये निर्मित किये गए पंडालों को भवन निर्माण विभाग अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया गया है. पूजा समितियों को विभाग से क्लीन चिट लेना आवश्यक होगा. जबकि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी को पूजा पंडालों के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था करने और अग्निशमन […]

साईंनाथ मंदिर में प्रतिमा स्थापना के लिए हो जनसंग्रह कार्य||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया:- अनुमंडल का पहला भव्य साईंनाथ मंदिर श्री सद्गुरु साईनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में साईंनाथ मंदिर का निर्माण करवाया है  मंदिर के निर्माण से साईं भक्तों सहित श्रद्धालुओं में काफी हर्ष का माहौल है श्री साईंनाथ मंदिर का निर्माण होना क्षेत्रवासियों के लिए अनोखा दृश्य है इस अवसर पर श्री साईंनाथ विश्व संस्थान भागलपुर के अध्यक्ष डॉक्टर पी राम केडिया ने कहा है की साईं हमेशा मानवता, प्रेम और दायुलता का अपना धर्म माना है उनका अटल संदेश है सबका मालिक एक है. साईं बाबा का मंदिर विश्वभर में स्थापित किया गया हैवही श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि त्याग और वैराग्य कि प्रतिमुर्ती साईं बाबा के महिमा का गुणगान करना सूर्य […]

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक नवगछिया थाने में आयोजित // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक नवगछिया थाना में आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण व पूजा समिति के लोग मौजूद थे। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार के अग्नेयाशस्त्र व घातक हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगी। कोई भी ऐसा आचरण नहीं किया जायेगा जिससे किसी सम्प्रदाय विशेष की धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचे। बीना किसी अनुमति के कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जायेंगे। विधि व्यवस्था की समस्या होने पर संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। DESK 04 B

मधुमक्खी से परेशान हैं नवगछिया हड़िया पट्टी के बड़गाछ के नीचे के दुकानदार // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार में हड़ियापट्टी स्थित दुकानदार मधुमक्खी से परेशान हैं। हड़िया पट्टी स्थित बड़गाछ में मधुमक्खी के कई छत्ते हैं। मधुमक्खी उड़ उड़ कर दुकानों में आ जाती हैं। मधुमक्खी काट ना ले इस कारण दुकानदार अपनी दुकान में लाइट आफ कर अंधेरा कर देते हैं। इससे काफी परेशानी होती हैं। दुकानदार अशोक केडिया, शिवम शर्राफ, राहुल, विक्की ने कहा कि अगर वह लाइट जलाते हैं तो मधुमक्खी दुकानों में भर जाती है। मधुमक्खी के काटने के डर से ग्राहक भी दुकान नहीं आते हैं। नगर परिषद से मधुमक्खी का छत्ता हटाने की मांग किया हैं। DESK 04 B