Month: April 2022

भागलपुर में टोटो चालक द्वारा ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर शहर में पुलिस वाले और ई रिक्शा चालक में हुई झड़प का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वर्दी वाले पुलिस जवान के साथ ई रिक्शा टोटो चालक गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रहा है, और ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर काफी समय तक उससे हाथापाई करता हुआ वीडियो में दिख रहा है। वही मामला उल्टा पुल के डिक्शन मोड़ का मामला बताया जा रहा है। जहां ई रिक्शा चालक आरोप लगा रहा है कि उसे ट्रैफिक जवान ने लाठी से पीटा है। जिसके बाद वह आग बबूला हो गया और ट्रैफिक जवान का कालर पकड़कर उसे पिटाई करने का प्रयास करने लगा। जिसको देखकर दूसरे जवान और आम लोगों के द्वारा बीच […]

नवगछिया के विद्यार्थियों के साथ आयकर विभाग का संवाद ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयकर विभाग भागलपुर ने विद्यार्थियों के साथ आयकर विभाग का संवाद का आयोजन बालभारती पोस्ट ऑफिस रोड के प्रशाल में आयोजित की गई। जिसमें आयकर विभाग के आयकर अधिकारी प्रसून कुमार ,रंजन कुमार, रवी शंकर ,पवन कुमार सिंह, ओ पी मधुकर ,नित्यानंद शर्मा, प्रकाश कुमार एवं निखिल कुमार ने छात्र छात्राओं को आयकर से संबंधित बहुत सारी जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत बालभारती प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुआ एवं छात्रा वृष्टि कुमारी ने शानदार स्वागत गीत प्रस्तुत की। दोनों विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, मुरारी लाल पंसारी प्रशासक डी पी सिंह एवं छात्र छात्राओं ने अधिकारियों को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। […]

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब 43 विस्थापितों ने बिहार सरकार के भूभाग को कब्जा कर बनाया झोपड़ी ||GS NEWS

कटावकिसाननारायणपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब तेंतालीस विस्थापितों ने अवैध तरीके से बिहार सरकार के भूभाग पर कब्जा करके झोपड़ी बना दिया है। मामले की जानकारी होने पर गुरुवार को नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार,नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद पुलिस जवानों के साथ स्थल पर पहुंचकर गंगापुर के विस्थापितों से वार्ता किया। गंगा कटाव से विस्थापित हुए गंगापुर दियारा के लोगों ने कहा कि हम लोग रेलवे की जमीन पर रह रहे थे। रेलवे के द्वारा हटाया गया। पुनर्वास के लिए हम लोगों को अभी तक जमीन नहीं मिला तो इस बिहार सरकार की जमीन पर बिना प्रशासनिक अनुमति से झोपड़ी बना लिया। जबकि जिस बिहार सरकार की जमीन पर गंगापुर दियारा वाले विस्थापितों ने झोपड़ी बनाया है […]

नवगछिया के भवानीपुर गाँव में सड़क पर अचेत मिला व्यक्ति, लोगों ने समझ लिया मृत||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा के भवानीपुर गांव में एक सड़क के किनारे एक अचेत व्यक्ति को लोगों ने मृत समझ लिया. काफी देर तक लोग उसे दूर से ही देखते रहे. जब अचेत व्यक्ति ने हरकत किया तब जा कर लोग उसके करीब गए. लोगों ने उक्त व्यक्ति की पहचान रमाकांत झा के रूप में की है. लोगों ने अचेत व्यक्ति को उसके घर पर पहुंचा दिया है. जानकारी मिली है कि उक्त व्यक्ति गर्मी की वजह से बेहोश हो गया होगा. जबकि कुछ लोग शराब पीने की भी चर्चा कर रहे थे लेकिन इस बात की कहीं से पुष्टि नहीं हो सकी है. DESK 04 B

पहली पुण्यतिथि : युगों युगों तक याद आएंगें प्रेम बाबू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में दिवंगत सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय प्रेम नारायण सिंह का प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन उनके वर्तमान निवास राजेंद्र कॉलोनी में किया गया । वे मूल रूप से मदरौनी के रहनें वाले थे । मौके पर सैकड़ों की संख्या में उनके छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय लोग शिक्षाविद एवं शिक्षा से जुड़े हुए लोग उपस्थित हुए । पुण्यतिथि समारोह में उनके शिष्य विपिन कुमार ने अपने गुरु की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि युगों युगों तक प्रेम बाबू याद आएंगे ना सिर्फ अपने कर्म से बल्कि अपने साथ चल रहे शिक्षा की गाड़ी को उन्होंने लंबी दूरी तक कराया है यही कारण है कि बीते वर्ष 2021 में जब वे […]

नवगछिया : हत्या के अपराध में 12 आरोपितों के विरूद्ध सजा // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी ने हत्या के आपराध में 12 आरोपितों के विरूद्ध सजा सुनाया। आरोपित खरीक थाना क्षेत्र के लोकमानपुर निवासी शिव यादव, अवधेश यादव, घन्ना यादव, मुकेश यादव, रूपये यादव, नरेश यादव, पिंका यादव, छोटू यादव, शंकर यादव, शोषी यादव, कुमकुम यादव, सुनील यादव हैं। बताया गया कि 28 मई वर्ष 2016 को सभी आरोपित ने लोकमानपुर के ही श्याम सुंदर मंडल उर्फ बबलू मंडल, करू मंडल के मकई के खेत में 35-40 रास भैस छोड़ दिया था। जिससे मकई का फसल बर्बाद हो रहा था। श्याम सुदंर मंडल उर्फ बबलू मंडल, कारू मंडल सभी भैस को घेर कर खरीक थाना लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बाबा बिसुराउत सेतुु पर सभी आरोपितों […]

नवगछिया आदर्श थाना का एडीजी अनिल किशोर यादव नें किया निरीक्षण // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

सुल्तानगांज थाना की अपेक्षा नवगछिया थाना में बेहतर कार्य हो रहा हैं। यह बाते आदर्श थाना नवगछिया का निरीक्षण के दौरान एडीजी अनिल किशोर यादव ने कहा। कमजोर वर्ग के एडीजी नवगछिया थाना का निरीक्षण गुरूवार को करने आए थे। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर फायरिंग, शस्त्र लहराना एवं धमकी देना, हत्या, डकैती, लूट, फिरौती हेतु अपहरण, रंगदारी, चेन मोबाइल छिनने की घटना, महिलाओं के विरूद्ध अपराध, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विरूद्ध अत्याचार के मामले, वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती, गंभीर कांडों के त्वरित अनुसंधान, गंभीर कांडों का त्वरित विचारण, प्रभावी गश्ती की व्यवस्था, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का जायजा लिया। इस संबंध में एडीजी ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यालय के निर्देश के अनुसार गंभीर अपराधों […]