Month: April 2022

भागलपुर बांका स्थानीय प्राधिकार चुनाव के एमएलसी उम्मीदवार विजय कुमार सिंह के 413 वोट से विजई होने पर एनडीए की कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर बांका स्थानीय प्राधिकार चुनाव में राष्ट्रीय लोक जनतांत्रिक उम्मीदवार विजय कुमार सिंह के 413 वोट से विजय होने पर तमाम जन प्रतिनिधियों ने बधाई दी है। तिलकामांझी चौक पर पूर्व निगम पार्षद रंजन सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जदयू एवं भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। DESK 04 B

जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर ने किया प्रेस वार्ता // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

बिहार आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह का आयोजन होगा आगामी 30 अप्रैल को, पूरे बिहार से 51 लोगों को किया जाएगा सम्मानित निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई । बिहार आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह के तहत 51 ऐसे व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाएगा जो किसी व्यक्ति के दुर्घटना होने के बाद लोगों की सहायता किए हो, उन्हें चिकित्सकों तक अस्पताल ले जाकर उनके उपचार में अपना सहयोग किए हों, वहीं उन्होंने कहा कि यह 51 लोग पूरे बिहार से हो सकते हैं। प्रेस वार्ता में संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों के आने की बात पक्की हो गई है। वहीं उन्होंने कहा कि यह […]

रामनवमी शोभा यात्रा समिति एवं भगवा क्रांति के तत्वावधान में शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा //GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर एवं भगवा क्रांति के तत्वावधान में रामनवमी के उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।यह शोभायात्रा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर भागलपुर से निकल कर घंटाघर से चलकर भगत सिंह चौक, खलीफाबाग, वैरायटी चौक, स्टेशन ,कोतवाली ,महादेव टॉकीज, होते हुए लाजपत पार्क में संपन्न हुआ। इस रामनवमी भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्तों ने भगवा ध्वज को लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते दिखे। वही रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर एवं क्रांति दल भागलपुर के कार्यकर्ताओं का कहना हुआ हमारा उद्देश्य है हम खंड खंड में विभाजित जाति समूह ना होकर एक वृहद हिंदू समाज के रूप में संगठित हो। अपनी आस्था, अपनी श्रद्धा, अपने विचार को […]

नाथनगर के सीटीएस मैदान के पास फिर मिला चार जिंदा बम, लोगों में मची अफरा-तफरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में बम धमाका हुए करीब एक महीना होने को है ।इससे लोग उबर नहीं पाए हैं ।इसको लेकर पुलिस प्रशासन कई जगहों पर बारूद व पटाखों के व्यवसायियों के गोदाम में छापेमारी भी की फिर भी कुछ दिन पहले बूढ़ानाथ में एक बम मिलने की घटना सामने आई थी, हालांकि एसएसपी ने पुष्टि किया कि वह बम नहीं था। फिर आज नाथनगर सीटीएस मैदान जहां की दरोगा व सिपाहियों की ट्रेनिंग होती है वहां के पिछले बाउंड्री के पीछे 4 जिंदा बम मिलने की बात सामने आ रही है। बम से अभी तक भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में कई लोग घायल हो चुके हैं। भागलपुर में बम को लेकर इतनी बड़ी व छोटी […]

पति से छुपाई राज, शादी के पूर्व ही हो चुकी थी किसी और की //GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,हम दिल दे चुके सनम ,ऐसी ही एक कहानी भागलपुर जिला अन्तर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो गांव से सामने आ रही है। बिशनपुर चीजों का रहने वाला स्वर्गीय विजय प्रसाद सिंह का पुत्र सुमित कुमार हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार 24 मई 2021 को शादी हो चुकी थी । परंतु बबाल तब मचा जब दांपत्य जीवन में अनबन होने लगी। अर्थात लड़के के बयान के अनुसार पावर गंज थाना अंतर्गत महेशपुर के कैलाश बिहारी सिंह की बेटी किरण कुमारी की शादी 2020 में बाराहाट निवासी जयनारायण गुप्ता का पुत्र राजकुमार गुप्ता से हो चुकी थी। वर पक्ष की तरफ से पूर्व हुई शादी का नोटरी पब्लिक का कागजात और फोटो, विडियो, और सुमित कुमार का […]

सूर्योदय होते ही श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को दिया अर्ध , चार दिनों तक चलने वाले चैती छठ पर्व का हुआ समापन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपूर उदयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद 4 दिनों तक चलने वाला सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ का हुआ समापन ।अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ देने गंगा तट पर आसपास के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ कई गंगा तट पर उमड़ पड़ी ।छठ वर्ती छठ मैया की आराधना में लीन गंगा तट पर सूर्योदय का इंतजार करती रही जैसे ही सूर्य की लालिमा निकली वैसे ही श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्ध देने गंगा तट पर उमड़ पड़े। मान्यता है कि सच्ची नियम निष्ठा और भक्ति भाव से छठी मैया की पूजा अर्चना करने से छठी मैया सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है साथ ही साथ इस व्रत को करने से महिलाओं को संतान की प्राप्ति […]

ढाई बीघा में लगी गेहूं की फसल पर कब्जे को लेकर अपराधियों ने कर दी रवीश की हत्या ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नदी थाना क्षेत्र के टेकना बहियार में पांच अप्रैल को झंडापुर निवासी रवीश कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडी निवासी त्रिवेणी यादव के पुत्र पंकज यादव और खरीक के दादपुर निवासी राजेन्द्र यादव के पुत्र पिंटू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने हत्याकांड के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा है कि हत्याकांड में गिरफ्तारी के लिये एसआईटी का गठन किया गया है जबकि वज्रा टीम को टेकना बहियार में लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मालूम हो कि गिरफ्तार आरोपी पंकज यादव कांड का प्राथमिकी अभियुक्त है […]

नारायणपुर से चालक को बंधक बना लूटे 20 हजार लीटर तेल को पुलिस ने झारखंड से किया बरामद ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप नारायणपुर के पास से एक अप्रैल को चार पहिया वाहन से ओवरटेक कर चालक एवं उपचालक को बंधक बनाकर 24 हजार लीटर डीजल गायब कर दिए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की गई 20 हजार लीटर डीजल एवं टेंकलोरी को बरामद कर लिया है। डीजल की बरामदगी झारखंड के बासुकीनाथ मंदिर के पास जरमुंडी थाना क्षेत्र के हथकट्टा चोरबगाहा गॉव के नंन्दी मंडल के गोदाम से किया गया है जबकि टैंकलौरी को हसडीहा थाना क्षेत्र के सुनसान सड़क से बरामद किया गया है। मालूम हो कि 1 अप्रेल की रात्रि भवानीपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास […]

नारायणपुर : चैती नवरात्र पर भागवत कथा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के वैष्णवी चैती दुर्गा पूजा समिति नगरपारा की ओर से मंदिर परिसर में चैती नवरात्र पर भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा में वृंदावन धाम की राधा रानी, महंथ गंगा दास महाराज, गुजरात सूरत से संत श्री प्रयाग दास महाराज ने भगवान कृष्ण और कंस के बारे में उपस्थित श्रोताओं को बताया। संगीतमय प्रवचन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रवचन को सुना। पूजा समिति की ओर से श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था अच्छी की गई है। गांव के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी चैती नवरात्र को सफल बनाने में लगे हैं। DESK 04