Month: April 2022

बिहार के उपमुख्यमंत्री का नवगछिया में किया गया स्वागत // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद गुरूवार को संघ्या कटिहार से भागलपुर जाने के क्रम में नवगछिया मंकदपुर चौक पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंकदपुर चौक पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल और कौशल जयसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा, कुणाल गुप्ता, अनीस यादव ने उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को मांग पत्र सौंपा, जिसमें नवगछिया के सकुटिया नगरह सहित शहरी क्षेत्र में उजानी, श्रीपुर, नवादा, धोबनिया में सरकारी बैंक की शाखा एवं नवगछिया शहरी क्षेत्र में आवास योजना के लंबित भुगतान जल्द कराने की मांग, नवगछिया शहरी क्षेत्र में छात्राओं के लिए एक और विद्यालय की व्यवस्था करने, नवगछिया के बिहुला की जन्मस्थली को पर्यटन सर्किट में शामिल […]

नवगछिया जीरोमाइल पार्क में किया पौधारोपण // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद की ओर से स्वच्छ भारत अभियान नवगछिया नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर जेम्स फाइटर के द्वारा नवगछिया जीरोमाइल पार्क पर पौधारोपण किया गया । मौके पर जेम्स फाइटर ने नवगछिया नगर परिषद के तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा की अपने आसपास हर एक लोग पौधा लगाएं और साथ ही अपने घर और आसपास जगहों पर साफ सुथरा रखें, कूड़े कचरे को सही स्थान पर रखें ताकि सफाई कर्मचारी अच्छे से कार्य कर सके और नवगछिया शहर को अच्छा पर्यावरण मिल सके । वहीं कार्य हेतु नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, सिटी मैनेजर अजहर हुसैन ,मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार ,संदीप कुमार आदि ने बधाई दी हैं । DESK 04 B

गैस सिलेंडर बलास्ट मामले के मुख्य आरोपित को पुलिस ने लिया रिमांड पर // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

गैस सिलेंडर बलास्ट मामले के मुख्य आरोपित नवगछिया थाना के नोनिया पट्टी रामचंद्र साह को पुलिस ने रिमांड पर लिया। नवगछिया थाना के नौनियापट्टी में 10 दिसंबर को दो दर्जन गैस सिलेंडर का बलास्ट हुआ था। सैकड़ों की संख्या में गैस सिलेंडर रामचंद्र साह कालाबाजारी करने के लिए अपने घर में गैस सिलेंडर रखा हुआ था। गैस सिलेंडर में रिसाव होने से दो दर्जन सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में विस्फोट होने लगा। लोग अपने बाल बच्चे को लेकर सुरक्षित जगह भागने लगे थे। अफरा तफरी का माहौल था। फायर बिग्रेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। नवगछिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें रामचंद्र साह […]

नवगछिया जीरोमाइल के समीप छड़ लोड ट्रक नें मारी पलटी, खलासी की मौत, चालक गंभीर // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पथ पर शिवानी धर्मकांटा के पास छड़ लोड ट्रक दुर्घटना होने से खलासी की मौत व ड्राइवर जख्मी हो गए। मृतक नवादा जिला के कुतरूचक गोविंदपुर निवासी देव नंदन यादव के पुत्र नीतीश कुमार हैं। घायल ड्राइवर गांव के ही जालीम यादव के पुत्र कौशल कुमार यादव हैं। ड्राइवर खलासी ममेरा फुफेरा भाई हैं। घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम अस्पताल में करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि ट्रक पर छड़ लोड था। ट्रक दुर्गापुर कोलकत्ता से छड़ […]

नारायणपुर : संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में बिहपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज // GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा दियारा के सीलिंग बहियार शाहपुर निवासी अमित कुमार के संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में बिहपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी मृतक बालक के पिता बसंत मंडल के आवेदन पर किया गया है। जिसमें उन्होंने पड़ोस के ही गोपाल मंडल, लक्ष्मण मंडल, मिथुन मंडल एवं रेखा देवी व खुशबू देवी को नामजद आरोपित बनाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन सभी ने मिलकर उनके पुत्र की गला घोटकर हत्या करने के बाद घटना को आत्महत्या में तब्दील करने के लिए अमित को फंदे से लटका दिया था। आवेदन में उन्होंने बताया है कि इन लोगों से उनका पुराना विवाद चल रहा था जिसको लेकर वह बार-बार उन्हें एवं उनके […]

भागलपुर में 5 लाख दीपक से बनकर तैयार भगवान श्री राम का विश्व में सबसे बड़ा दीप चित्र झांकी को देखने के लिए शहर के लोगों की उमड़ी भीड़ // GS NEWS

उपलब्धिनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पर्यावरण संरक्षण के लिए भागलपुर एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जल्द करेगी घोषणा अर्जित चौबे के नेतृत्व में होनेवाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अनेक मंत्री, सांसद, विधायक व विशिष्ट अतिथि पहुंचे ऐतिहासिक मैदान लाजपत पार्क मे निभाष मोदी, भागलपुर। भारतीय नव वर्ष 2079 के शुभ अवसर पर भागलपुर में भारतिय नववर्ष आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में स्थानीय चित्रकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का विश्व का सबसे बड़ा चित्र झांकी स्थानीय कुम्हारों एवं शिल्पकारों व कलाकारों द्वारा मिट्टी के रंग बिरंगे दीपक बनाकर उसे धरती पर उतारा गया ।जो 8 हज़ार वर्ग फिट का है और एक विश्व रिकॉर्ड […]

चैती छठ पुजा को लेकर गंगा तट मे सुर्यास्त की पहली अर्ग हजारों श्रद्धालुओं ने दिए // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज मे चैती छठ कि पहली अर्ध का छठ वर्तीय महिलाओं कि भीड गंगा घाट पर उमड पड़ी है ।ऐसी मान्यता हैं कि अस्तल गामी भागवान भास्कर को पहली अर्ग चैती छठ मईया को देने पर सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं।इस लिए खासकर महिलाएं चैती छठ पर्व मनाने के लिए बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों से काम छोडकर अपने घर आकर चैती छठ मनाने के लिए पहुचते हैं।उसी को लेकर सुर्यास्त कि पहली अर्ग देने के लिए गंगा घाट पहुचे हैं। छठ भर्तियों का कहना हुआ जो भगवान हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।इस लिए हर वर्ष की भार्ती इस वर्ष भी चैती छठ मनाते हैं।इसको लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के द्वारा साफ […]