Month: April 2022

नवगछिया में धूमधाम से मनाया गया चैती छठ , अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में चैती छठ पर्व धूमधाम से भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर संध्या अर्घ मनाया । गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल के गोपाल गौशाला में स्थित जगतपति नाथ महादेव के शिव गंगा में कृत्रिम घाट बनाकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की सुप में प्रसाद चढ़ाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस वर्ष नवगछिया नगर के सत्संग भवन रोड की मालती देवी नें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ का व्रत परबैतनी के रूप में की पूरे नियम निष्ठा के साथ किया हैं । इस बार उन्होनें नवगछिया गोपाल गौशाला में पूरी निष्ठा और श्रद्धा भक्ति के साथ पर्व मना रही हैं . मौक़े पर उनके पुत्र आकाश कुमार नें बताया कि हर वर्ष की तरह […]

रामनवमी के अवसर पर भगवा क्रांति दल द्वारा 8 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर की गई प्रेसवार्ता // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एसएसपी बाबूराम ने कहा – शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन है तैयार, 800 पुलिसकर्मियों की शहर में रहेगी तैनाती निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर रामनवमी को लेकर भगवा क्रांति दल के द्वारा 8 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर प्रेसवार्ता रखी गई। इसमें मीडिया से बात करते हुए भगवा क्रांति दल के अधिकारियों वह कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हम लोग काफी उत्साह से यह शोभायात्रा निकाल रहे हैं 2 साल को रोना काल के चलते हम लोग इस शोभायात्रा को नहीं निकाल पाए थे। इस प्रेसवार्ता में निर्णय लिया गया कि 8 अप्रैल को घंटाघर के टीचर्स ट्रेनिंग प्रांगण से भगवा क्रांति दल द्वारा विराट भव्य शोभायात्रा निकल कर खलीफाबाग चौंक, वैरायटी चौक, स्टेशन […]

भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र से 28 मार्च को अपहृत युवक के हत्या का एसएसपी ने किया खुलासा // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मामला प्रेम प्रसंग का, जयकिशन ने दो लाख रूपये लेकर दी थी इस वारदात को अंजाम पूरी योजना के तहत हुई थी शुभम की हत्या ,पहले से घटनास्थल पर खुदा हुआ था गड्ढा ,थी मिट्टी की व्यवस्था निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के मकन्दपुर निवासी शुभम का क्षत विक्षत शव पांच दिन बाद उक्त थाना क्षेत्र के ही इंग्लिश चिचरौन बहियार से पुलिस ने बरामद किया था । शुभम अपने दोस्त शाहिद और जयकिशन के साथ घर से 28 मार्च को निकला था । जिसके बाद वह घर वापस लौट कर नहीं आया । तीन-चार दिन बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से सुनसान बहियार में मिट्टी के नीचे गाड़ दिया गया । वहीं शव […]

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 में काटे की टक्कर मे एनडीए के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने लगभग 500 मतों से मारी बाजी, समर्थकों ने फूल माला पहनाकर व अबीर गुलाल लगाकर दी बधाई // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतगणना कार्य निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र – 21के एमएलसी चुनाव के लिए आज पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सुबह से ही गिनती शुरू हो गई थी। जिसमें 14 टेबल पर वोटों की गिनती की गई। वरीयता के आधार पर मतदान का कार्य संपन्न हुआ। एनडीए से जदयू के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, महागठबंधन से सीपीआई के उम्मीदवार संजय कुमार के अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी सिंपल देवी, गुलशन कुमार, विजय कुमार, देवाशीष कुमार और चिरंजीवी राय के बीच कांटे की टक्कर थी इस कांटे की टक्कर में एनडीए के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने करीब 500 मतों से मारी बाजी। वहीं […]

पॉलिटेक्निक मतगणना केंद्र पहुंचे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, एमएलसी पद के लिए विजय पताका लहराने वाले विजय कुमार सिंह को दी बधाई // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, एमएलसी मतगणना को लेकर पॉलिटेक्निक मतगणना केंद्र पहुंचे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा विजय कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित थी। मैंने उसे पहले ही आशीर्वाद दे दिया था ।वहीं दूसरी ओर राजद को जमकर कोसते हुए कहा कि जब तक राजद बिहार में राज किया ।बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई ।15 साल में राजद ने पूरे बिहार को बर्बाद कर दिया। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन का राज्य स्थापित किया। एमएलसी प्रत्याशी विजय कुमार सिंह निश्चित रूप से विकास का कार्य करेंगे वह कर्मठ और जुझारू नेता है। DESK 04 B

एमएलसी चुनाव के मतगणना कक्ष के बाहर तैनात मजिस्ट्रेट के रूप में कहलगांव एसडीएम ने पत्रकारों के साथ की बदसलूकी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व बांका एमएलसी चुनाव को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी में मतगणना का कार्य जारी है। वहीं मतगणना केंद्र कैंपस में जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के मतगणना कैंपस के अंदर आने और जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष विभूति गोस्वामी के मतगणना केंद्र में खबर कि किए जाने के बाद गेट पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कहलगांव एसडीएम को जब अधिकारियों ने फटकार लगाई। तब कहलगांव एसडीएम पत्रकारों से उलझ गए और पत्रकारों को गेट के अंदर जाने से रोकने लगे और पत्रकारों के साथ बदसलूकी भी की। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के लोगों ने मामला को शांत कराया। DESK 04 B

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गायत्री मंदिर प्रांगण में लगा स्वास्थ्य शिविर // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपूर। भागलपूर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भागलपूर के शिवपुरी कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में जाने माने चिकित्सक डॉ पी .वी मिश्र के द्वारा आये लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें उचित सलाह दिया गया और इलाज़ किया गया ।लोगो को मुफ्त दवाई भी दी गयी।डॉ पी वी मिश्रा में लोगो को स्वस्थ रहने के लिए ABCDEF का फार्मूला भी बताया जिसको फॉलो करके लोग स्वास्थ्य रह सकते है।मोके पर गायत्री परिवार में युवा प्रतिनिधि संजीव कुमार ने इस शिविर का बारे में जानकारी दी।इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 लोगो ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया।मोके पर गायत्री परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। DESK 04 B

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 के मतगणना की प्रक्रिया 8:00 बजे सुबह से हुई प्रारंभ, 7 प्रत्याशियों के भाग का होगा फैसला // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

केंद्र में 14 टेबुलों पर हो रही है वोटिंग की गिनती निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, पोलटेक्निक कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र पर भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र-21के एमएलसी चुनाव के लिए 7 प्रत्याशियों के किस्मत के फैसले का मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हो गई है । बताते चलें कि केंद्र में 14 टेबुलों पर वोटों की गिनती हो रही है। एनडीए से जदयू के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, महागठबंधन से सीपीआई के उम्मीदवार संजय कुमार के अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी सिंपल देवी, गुलशन कुमार, विजय कुमार, देवाशीष कुमार और चिरंजीवी राय के भाग्य का फैसला होना है ।सभी अपने समर्थकों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में पहुंच चुके हैं । DESK 04 B

स्तुति पाठ से इस्माइलपुर के सूदन टोला में संतमत सत्संग प्रारंभ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड में दो दिवसीय संतमत सत्संग बुधवार को स्तुति पाठ से इस्माइलपुर के सूदन टोला में प्रारंभ हुआ।इस सत्संग के मुख्य प्रवचनकर्त्ता स्वामी विमलानंद जी महाराज ने कहा कि सत्संग से मानव जाति को सदगति प्राप्त होती है।सत्संग भगवान व भक्तों के बीच सेतु स्थापित करता है। सत्य का रास्ता ही सत्संग कहलाता है। मौके पर अन्य साधु-संतों ने अपनी ओजस्वी वाणी से अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को सराबोर कर दिया। आयोजन समिति के हीरामन मंडल, अजय मंडल, देवल मंडल, कैलाश डीलर, गुलाब सिंह सहित ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। DESK 04 B