Month: April 2022

राजेंद्र कॉलोनी में शिव शिष्यों ने किया बैठक का आयोजन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में शिव शिष्यों ने एक बैठक कर आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की है. मौके पर शिव गुरु कार्य की गति में तेजी लाने का निर्णय सभी शिव शिष्यों ने समूह स्वर में लिया. मौके पर शिव शिष्य परिवार के जिला संयोजक रामनारायण शर्मा ने कहा कि सामाजिक के विसंगतियों के इस दौर में श्रद्धा भाव से शिव शिष्यता को हासिल करना ही किसी भी मानव का परम लक्ष्य है. ऐसी स्थिति में शिव शिष्य परिवार का दायित्व है कि वे कालखंड के प्रथम शिव शिष्य स्वामी हरींद्रानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिव शिष्य मौजूद थे. DESK 04 B

एसपी ने की आम लोगों से अपील चिटफंड से संबंधित सूचना पुलिस को दें, नाम रखा जाएगा गुप्त // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस रिलीज दे कर जानकारी दी है कि माननीय उच्च न्यायालय,पटना द्वारा पारित आदेश Cr. Miscelianeous no -16965/21 दिनांक -16.02.2022 के आलोक में प्राईवेट बैंक (चिट फंड) से संबंधित अन्य जिलो में दर्ज कांड के साथ – साथ गोपालपुर (रंगरा) थाना कांड सं – 211/2017, दिनांक-11.09.2017, धारा – 379, 406, 504, 506, 417, 419, 420, 467, 468/34 भादवि एवं 27 आम्र्स एक्ट की जांच अपर पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधिनिकीकरण, बिहार, पटना डॉ0 कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा की जा रही है. नवगछिया एसपी ने आम जन से अनुरोध करते हुए कहा है कि सरस्वती विकास समिति या अन्य किसी भी प्राईवट बैंक […]

नवगछिया अनुमंडल में शोभा यात्रा और झंडोत्तोलन कर मनाया गया पार्टी का स्थापना दिवस // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया भाजपा कार्यालय में पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस पर झंडोतोलन, शोभायात्रा का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी का संबोधन भी सामूहिक रूप से देखा और सुना है. नवगछिया भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल जी के द्वारा  पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, जिला महामंत्री आलोक सिंह, जिला मंत्री अजीत पटेल, विस्तारक राजेश  झा, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल समेत अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे. नवगछिया ग्रामीण में प्रखंड अध्यक्ष बबलू चौधरी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनय चौधरी, शक्ति केंद्र उपप्रमुख जमुनिया रिचर्सन, शक्ति केंद्र प्रमुख तेतरी सुरेंद्र […]

रवीश हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

आरोपित से पुलिस कर रही गहन पूछताछ खरीक प्रतिनिधि नवगछिया नदी थाना क्षेत्र के टेकना बहियार में संगठित अपराधियों द्वारा गेहूं कटाने गए झंडापुर के किसान रविश कुंवर की गोली मारकर हत्या मामले में नवगछिया नदी थाना पुलिस ने अरसंडी के शातिर अपराधी कांड के नामजद पंकज यादव को हिरासत में ले लिया है.पुलिस हिरासत में आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस पंकज की निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.क्या कहते हैं एसपी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि रवीश की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने कांड के संदर्भ में नामजद आरोपी पंकज यादव (अरसंडी) […]

आज 7 अप्रैल को भी बाधित रहेगी बिजली||GS NEWS

नवगछियाबिजली समस्याबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – कुर्सेला में 33 केवी का कार्य प्रगति पर रहने के कारण आज गुरुवार को भी दिन के ग्यारह से चार बजे तक नवगछिया समेत आस पास के क्षेत्रों की बिजली बाधित रहेगी. जबकि बुधवार को भी नवगछिया शहर सहीत आस पास के क्षेत्रों में सुबह ग्यारह बजे से शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित किया गया था. जबकि शाम चार बजे तक ही आपूर्ति बहाल करने की पूर्व घोषणा की गयी थी. आठ घंटे तक बिजली बाधित रहने के कारण उमस भरी गर्मी में नवगछिया शहर सहित आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर लगातार लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. DESK 04 B

नवगछिया : तटबंध पर गोलीबारी को लेकर कार्य बंद, पहुंचे जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता व इस्माइलपुर पुलिस // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – इस्माइलपुर प्रखंड को जाह्नवी चौक तक जोड़ने वाली बन रहे सारे 10 किलोमीटर लंबे तटबंध कार्य में मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी के मामले में संवेदक द्वारा कार्य बंद कर दिया गया था. जिसको जानकारी मिलते ही नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता कटिहार अनिल कुमार के मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर इस्माइलपुर पुलिस के साथ निरीक्षण किया. इस मौके पर इन्होंने तटबंध निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को लेकर के विस्तार से कार्यपालक अभियंता एवं संवेदक से जानकारी ली. मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने तटबंध निर्माण कार्य किसी भी परिस्थिति में मई से पूर्व पूरा होने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अलग-अलग जगहों पर जमीन अधिग्रहण को लेकर के […]

राज्य में आठवां स्थान हासिल करने वाली स्वेता समेत मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राएं बिहपुर में हुई सम्मानित // GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

बुधवार को बिहपुर प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित एक नीजि कोचिंग सेंटर में राज्य में 480 अंक लाकर आठवां स्थान हासिल करने वाली प्रखंड के झंडापुर वार्ड नंबर एक निवासी उमेश साह/राखी देवी की पुत्री स्वेता भारती समेत मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे संजीव कुमार झा, राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार,कवि विनय दर्शन,धनंजय कुमार सुमन, आशीष मिश्रामु.वसीम,किशन कुमार,शैलेश कुमार व सागर कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।इस कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक सोनू कुमार ने किया।इस मौके पर 459अंक लाने वाले सौरभ,455 लाने वाले नीतीश कुमार,406 लाने वाले नीलकमल,300लाने वाली लक्ष्मी कुमारी,237 […]

भोलानाथ पुल अंतर्गत 117 करोड़ की आरोपी योजना पारित होने पर दक्षिणी क्षेत्र की जनता व कांग्रेसियों ने विधायक का किया स्वागत // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र के समस्त जनता ने भोलानाथ पुल कार्य को स्वीकृति मिलने की खुशी में भागलपुर विधायक सह बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा का स्वागत किया । आरओबी योजना 117 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद शहरवासी काफी खुश हैं। खासकर दक्षिण क्षेत्र के लोगों की परेशानी अब खत्म हो जाएगी। लेकिन इस पर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। सभी राजनीतिक दल के नेता अपनी डफली अपना राग वाली बात कर रहे हैं ।जहां शाहनवाज हुसैन सारा क्रेडिट अपने आप को और भारतीय जनता पार्टी को दे रहे हैं ।वहीं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा का कहना है सदन में मैंने 13 बार इसकी आवाज उठाई और तब जाकर यह योजना पारित हुई […]