Month: April 2022

जुगाड़ गाड़ी और बाइक की टक्कर में बाइक सवार अज्ञात युवक की मौत // GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

गोपालपुर  – मंगलवार की देर शाम को थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव -तेतरी 14 नंबर सड़क पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल के पास एक जुगाड़ गाड़ी और एक मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँचाया. मौके पर मौजूद गोपालपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बाइक से मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. मृतक के सर पर गंभीर चोट लगने से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण तत्काल मौत हो गई. मृतक के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोग खरीक […]

नवगछिया में अच्छे नंबर उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया – आदर्श मध्य विद्यालय नवगछिया के प्रांगण में दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलराम रजक एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया. उत्तीर्ण छात्रों दीपू राजा, नयन कश्यप, हिमांशु कुमार हिमराज, मोहम्मद आरिफ, साजिद अंसारी को सम्मानित किया गया है. जानकारी दी गई कि सभी छात्रों ने सभी छात्रों ने आदर्श मध्य विद्यालय नवगछिया से ही प्राथमिक पढ़ाई पूरी की. भविष्य के लिए पूछे जाने पर सभी छात्रों ने जवाब दिया कि वे इंजीनियरिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं. सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय बलराम रजक एवं माता पिता को दिया. DESK 04 B

ससुराल आये व्यक्ति की रेलगाड़ी के चपेट में आने से गयी जान||GS NEWS

निधनबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाबा बिशु राउत सेतु पथ के ओवर ब्रीज के नीचे एक रेलगाड़ी के चपेट मे आने से मोकामा के नया टोला गौशाला रोड निवासी राजेन्द्र गौस्वामी की मौत हो गयी है. रेल पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की बहन गुड़िया देवी ने बताया कि उसका भाई दो दिन पहले उसके यहां आया था और वहां से अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिये बड़ी मकंदपुर गया था. बहन ने बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ मोकामा नहीं जाना चाहती थी. तीन वर्ष से वह मायके में ही है. मृतक की बहन ने बताया कि उसके यहां से उसका भाई बड़ी मकंदपुर गया था. इधर बड़ी मकंदपुर में रह रही […]

मैट्रिक परीक्षा में 6वां रैंक लाने वाली अंशु को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया // GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

ढोलबज्जा: बिहार बोर्ड दशवीं की परीक्षा में छठा रैंक लाने वाली नवगछिया के श्रीपुर निवासी छट्ठू सिंह की पुत्री अंशु कुमारी को ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने प्रशस्तिपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया है. साथ हीं विकास वैभव जी के द्वारा चलाये गए अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत अंशु को 12th तक कि पढ़ाई एवं रहना खाना व निःशुल्क शिक्षा का ऑफर दिया गया. जो सभी जिम्मेवारी संस्था निर्वहन करेगी. वहीं जब अंशु से हर विषयों से केई प्रश्न पूछे गए जो उसने बेबाक़ उत्तर दिया. संस्था के सदस्य सुबोध कुमार ने परिजन से बात कर, जल्द अंशु को उच्च शिक्षा के लिए भेजने का आग्रह किया. जहां अंशु के भाई बिट्टू कुमार व पवन कुमार के साथ […]

रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकरा में प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकरा में बुधवार को गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने विद्यालय प्रबंध समिति के साथ बैठक कर विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की और सभी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया. मौके पर विद्यालय के विकास कोष से संबंधित बैंक खाता चलाने के लिये शुभेंदु कुमार सिंह और अर्चना कुमारी को नामित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बॉउंड्री वाल का निर्माण करने पर भी चर्चा की गयी. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, शुभेंदु कुमार सिंह, धनंजय प्रसाद, संजय कुमार, बबीता देवी, अमृता कुमारी, संजय कुमार सिंह, रविकांत रंजन, मो शफीक अहमद, पंकज कुमार दास, नीलू […]

गेहूं क़ी फसल तैयार करवाने जा रहे किसान क़ो बदमाशों ने सिर में मारी गोली,मौके पर गयी जान||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर- मंगलवार क़ी सुबह करीब आठ बजे नदी थाना क्षेत्र के टेकना बहियार में अपने छ्ह बीघा खेत में गेहूं क़ी फसल तैयार करवाने बाइक से जा रहे झंडापुर वार्ड नंबर एक निवासी शिवनंदन कुंवर के 35 वर्षीय किसान पुत्र रवीश कुंवर क़ो अपराधियों ने खदेड़कर कर पकड़ गेहूं के खेत में बैठाकर सिर में गोली मार दिया.जिस कारण किसान क़ी मौत मौके पर हो गई.यह हत्याकांड टेकना पुलिस कैंप से महज डेढ़ सौ मीटर क़ी दूरी पर हुआ.अपराधी गोली मार कर भागने में सफल रहे.जैसे ही किसान क़ी हत्या क़ी सूचना गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में परिजन व किसान घटना स्थल पर जुट गये.कोसी दियारा में गेहूं क़ी फसल तैयार हो रही हैं .जिस पर अपराधियों क़ी टेढ़ी […]