Month: April 2022

उद्योग मंत्री शाहनवाज ने दी जानकारी- भोलानाथ पुल ओवर ब्रिज पर 117 करोड़ 90 लाख के खर्च से बनेगा ओवर // GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। बिहार सरकार ने भागलपुर वासियों के लिए बड़ी राहत देते हुए खुशखबरी दी है। भागलपुर में दक्षिण के दर्द का निदान करते हुए भोलानाथ पुल पर 117 करोड़ 90 लाख का रेलवे ओवर ब्रिज (R.O.B ) कैबिनेट से मंजूर कर दिया है।पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का उक्त मसले में बड़ा योगदान रहा। भागलपुर के पूर्व सांसद एवं बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूरे मसले की जानकारी दी है।बाइट – सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार। DESK 04 B

इन दिनों पाक महीना रमजान चल रहा है और बड़े तो बड़े छोटे भी बढ़ चढ़कर रोजा रख रहे हैं // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के बरहपुरा निवासी जदयू नेता शमीम रिजवी उर्फ प्रिंस खान के 5 वर्षीय पुत्र जमन खान और 6 वर्षीय पुत्री आयत उर्फ सारा खान ने भी अल्लाह को खुश करने के लिए अल्लाह की इबादत करते हुए रोजा रखा है । चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से बेपरवाह मासूमों ने 30 दिनों तक चलने वाले रोजा को रखा है । इस दौरान मासूमों ने समाज के बेहतरी के लिए कार्य करने की बात कही है । इस दौरान बच्चों ने कलमा और पांचो पहड़ के नमाज का नाम भी बताया । बात करें अगर जमन की तो वह बड़ा होकर समाज की गंदगी को साफ करने के लिए पुलिस में भर्ती होना चाहता है तो वहीं […]

भागलपुर के बूढ़ानाथ के समीप पुड़िया में बंधा हुआ बम नहीं था एसएसपी ने की पुष्टि

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के जोग्सर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मन्दिर के समीप आज बम मिलने की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुँची टीम ने उसे विस्फोटक बताया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता पहुंची और उसको खोल कर देखा तो सफेद व पिले पाउडर की तरह पदार्थ दिखा। सूचना पर एसएसपी बाबू राम दल बल के साथ पहुँचे और मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने कहा कि बम निरोधक दस्ता की टीम के द्वारा खोलने पर एक पुड़िया में ये कुछ पदार्थ मिला है जिस जांच के लिए fsl को भेजा जा रहा है।बम कभी भी पुड़िया में नही हो सकता।उसके लिए कोई डिब्बा वगैरह कोई कन्टेनर चाहिए होता है।ये असामाजिक तत्वों की माहौल को बिगाड़ने की शरारत लग […]

भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी तक बन रहे पूल के निर्माण में तेजी, इस वर्ष ही हो जाएगा उद्घाटन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी तक 1710 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का काम तेजी से हो रहा है। इस वर्ष पुल के उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है। इस पुल के निर्माण से लोगों को धार्मिक स्थल जाने में सुलभता होगी। वही जिले के किसानों और व्यापारियों को एक शानदार विकल्प भी मिलेगा। पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर होगी दोनों और 25 किलोमीटर पहुंच पथ का निर्माण किया जा रहा है। पूल के बीच में डेक के नीचे डॉल्फिन पार्क लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा। पुल की आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 फरवरी 2015 को रखी थी। हरियाणा के पंचकुला के एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को इसका […]

आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर फ़हराया जाएगा पार्टी का झंडा // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय नवगछिया एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष द्वारा पार्टी का झंडा फहराया जाएगा इस कार्यक्रम का समय सारणी निम्न रूप से है झंडोत्तोलन सुबह 9:00 बजे शोभा यात्रा 20 से 30 मिनट का होना है उसके उपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी का संबोधन 10:00 बजे से प्रारंभ होगा निर्धारित स्थल पर 9:45 बजे पहुंच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है साथ ही बूथ कमेटी पन्ना प्रमुख भी अपने-अपने बूथों पर विभिन्न माध्यमों से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे सादर सूचना DESK 04 B

नवगछिया में सतरंगी गणगौर मेला का आयोजन // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

मारवाड़ी युवा मंच ,नवगछिया शाखा एवं जागृति शाखा के द्वारा स्थानीय श्री गोपाल गौशाला ,नवगछिया के प्रांगण में सतरंगी गणगौर मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ,प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानिया, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोविंद केडिया एवं नवगछिया शाखा अध्यक्ष विकास चिरानिया एवं जागृति अध्यक्षा कविता अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन श्रुति खेमका के द्वारा गणेश वंदना कर प्रारंभ किया गया। जिसके बाद गणगौर पर शालू तुलस्यान, काव्या चौधरी, आराध्या मुनका, हंसिका यादुका, परिधि टिबड़ेवाल ,सालू चिरनिया, स्वरूपा केजरीवाल ने अपने गीत एवं डांस से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सभी बहनों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। गणगोर कंपटीशन के लिए जज […]

पकरा नया टोला में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चली गोली, एक घायल||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के पकरा गांव के नया टोला में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली बारी किये जाने की सूचना है. गोली बारी में पकरा नया टोला के गौरीशंकर कुमार घायल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि गोली उनके हाथ मे लगी है. घटना के तुरंत बाद गौरीशंकर को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये भागलपुर मायागज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. नवगछिया के थनाध्यक्ष इंस्पेक्टर भृतभूषण ने गोली चलने की पुष्टि की है जबकि पीड़ित व्यक्ति का बयान लेने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है. DESK 04 B