Month: April 2022

बिहपुर : एमएलसी चुनाव में 98.46 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर-  सोमवार क़ो बिहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एमएलसी चुनाव क़ो लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.एमएलसी चुनाव में 196 मतदाताओं में 193 मतदाता ने मतदान किया.जिसमें 88  एवं 105 महिला शामिल थी.इसके साथ ही एमएलसी  उम्मीदवारों क़ा भाग्य मत पेटी में बंद हो गया.वही पीठासीन पदाधिकारी रवि सिन्हा ने बताया क़ी 98.46 प्रतिशत मतदान हुआ.वही मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था क़ा जायजा लेने एसपी सुशांत कुमार सरोज, हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडे, इंस्पेक्टर विनय कुमार भी पहुंचे. बिहपुर पुलिस थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह क़ी अगुवाई में मुस्तैद दिख रही थी. DESK 04 B

पीरपैंती विधायक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, डीएम ने कहा होगी जांच // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ललन पासवान आज त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चुने जाने वाले एमएलसी के चुनाव के वक्त पीरपैंती ब्लॉक में आचार संहिता का उल्लंघन किया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहलगांव के एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं. विधायक एक नई काली चारपहिया महंगी गाड़ी से आए और ब्लाक परिसर के दक्षिण की तरफ डेयरी फार्म जाने वाली गेट से अपनी गाड़ी समेत भीतर ब्लॉक परिसर में प्रवेश कर गए और मतदान स्थल के निकट ब्लॉक परिसर स्थित भगवान शंकर के मंदिर के पास अपनी गाड़ी रोक सीधे मतदान करने चले गए. विधायक ने लाइन लगना भी उचित नहीं समझा […]

मिसाल: दृष्टि दिव्यांग कुंदन 86.4% के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रखंड रंगरा चौक के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुरली के दृष्टि दिव्यांग छात्र कुंदन कुमार पिता पुलिस सिंह ग्राम मुरली रंगरा चौक भागलपुर ने मैट्रिकुलेशन की परीक्षा में 432 अंक प्राप्त कर मिसाल कायम की है. इनके इस उपलब्धि पर हौसला अफजाई के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला एवं वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल उनके घर पर जाकर अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित सम्मानित किए. यह पूछने पर कि कुंदन मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कैसे किए तो उन्होंने बताया शिक्षा विभाग द्वारा मोबाइल, डीजी प्लेयर एवं लैपटॉप उपलब्ध कराया गया था जिसके सहारे ऑनलाइन पढ़ाई करके हमने यह तैयारी की परीक्षा के लिए विभाग द्वारा राइटर उपलब्ध कराया गया था राइटर मेरे अनुसार योग्य नहीं […]

हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित महाधरना में आज 14वे दिन पहुंचे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित महा धरना का कार्यक्रम सोमवार को 14 दिन भी जारी रहा । भागलपुर से हवाई जहाज उड़ान को लेकर दिनोंदिन हवाई जहाज संघर्ष समिति को अपार जनसमर्थन मिलता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को अपना समर्थन देने गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल धरना स्थल पर पहुंचे। गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हमारा समर्थन 100% है। प्रयास करेंगे कि भागलपुर से हवाई सेवा जल्द से जल्द चालू हो और हमें ऐसे विधायक हैं इस मांग को लेकर खुटा गाड़ देते हैं वह मांग पूरा करवा कर ही रहते हैं। वही संघर्ष समिति को समर्थन देने सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सचिव रवि कुमार, समाजसेवी सुमन […]

कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ एमएलसी चुनाव मतदान, भागलपुर बांका क्षेत्र में 95% हुआ मतदान // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

चुनाव को लेकर भागलपुर में 16 और बांका मे 11, कुल 27 मतदान केन्द्र बने थे इस बार महिला वोटरों की तादत पुरुषों के ज्यादा निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व बांका लोकसभा क्षेत्र 21 के एमएलसी चुनाव मे लोग मतदान के लिए मतदाता काफी उत्सुक दिखे। दोपहर करीब 12 बजे मतदान करीब 50% से ऊपर हो चुका था वहीं 04 बजते- बजते मतदान 95% पूर्ण हो चुका था। जनप्रतिनिधियों ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे पंचायत का विकास जो एमएलसी करेंगे वैसे एमएलसी प्रत्याशियों को मतदान किया गया है। एमएलसी चुनाव के सातों एमएलसी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बॉक्स में बंद हो चुका है ,अब 7 अप्रैल को मतगणना में पता चलेगा की विजेता कौन है […]

जबरदस्ती शादी करने को तुली लड़की, तमाशा देखने वालों की लगी भीड़ // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर की सड़कों पर आये दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है आज उसी क्रम में एनएच 80 पर एक 22 वर्षिय विवाहित लड़के से 18 वर्ष की लड़की के बीच सडकों पर जबरदस्ती करती नज़र आई। लड़की की माँ का कहना हैं कि लड़का मिथुन कुमार मेरी भतीजी का देवर हैं और मेरे घर आ कर महीनों दिन तक रहता था लेकिन कूछ दिन पूर्व कमाने के लिये गुजरात गया और वंहा मिथुन ने दूसरी शादी कर ली ।मेरे लड़की को धोखा दिया ।वहीं जब इस बारे में लड़के से पूछा गया तो लड़के ने कहा कि हम इसके घर आते जाते थे। पहले इनको बोला था कि शादी करेंगे लेकिन यह शादी नहीं किया […]

विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत साहिबगंज इलाके में घर में हिस्सेदारी मांगने को लेकर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबगंज इलाके बजरंगबली मंदिर के पास एक घर में हिस्सेदारी मांगने को लेकर आए दिन एक परिवार में भाई-बहन के बीच बराबर लड़ाई झगड़ा होते रहती है यहां तक की जान पर भी आफत आ जाती है। समाज के लोग इस बात को लेकर काफी परेशान हैं। एक दिन की बात हो तो कोई बात नहीं ।लगातार इसी हिस्सेदारी की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा का माहौल बना ही रहता है जिससे सामाजिक स्थिरता व माहौल भी बिगड़ जाता है। बताते चलें कि अरुण साह के घर मे उनकी बेटी हिस्सेदारी मांगने को लेकर काफी शोर-शराबा करती है। अरुण शाह ने तीनों बेटी को दान दहेज देकर शादी कर दी ।एक बेटी आईजीएमएस […]