Month: April 2022

खलीफाबाग चौक स्थित एक चश्मे की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के खलीफाबाग चौक स्थित एक चश्मे के शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया ।वहीं आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से चश्मे की शोरूम में आग लगी थी जिसके चपेट में आने से शो रूम में रखे लाखों का चश्मा जलकर राख हो गया । वही समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से शोरूम में आग की चपेट से बचाया जा सका। DESK 04 B

बमबाजी और गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया मोगलपुरा, FIR दर्ज||GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मोगलपुरा में दो पक्षों में आपसी विवाद के कारण 12 घंटे के अंदर गोली चलने से लेकर बमबाजी तक की घटना हुई। किसी भी पक्ष के तरफ से आवेदन नहीं दिया गया, लेकिन पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे एक पक्ष से जुड़े लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चलाई तो शनिवार अलसुबह तीन बजे जवाब में दूसरे पक्ष ने दरवाजे पर चढ़कर गोलियां भी दागी और बम भी फोड़ा। शुक्रवार दोपहर तीन बजे बबरगंज थानाक्षेत्र के हुसैनाबाद मोगलपुरा स्थित मस्जिद के पीछे मिस्त्री टोला निवासी डैनी मियां के घर पर कुख्यात फिरोज मियां आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान […]

मुरारका महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेमिनार का उदघाटन विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका महाविद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय आई.सी .एल .आर. डी. प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किए गए।इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार ,तिलकामांझी विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू राम प्रवेश सिंह ,तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन कुमार मंडल, मुरारका कॉलेज के प्राचार्य अमर सिंह, प्रोफ़ेसर मंजू देवी ,प्रोफेसर शंकर झा, प्रोफ़ेसर अंशु कुमार, सेमिनार के डायरेक्टर डॉक्टर कांत कुमार मिश्रा, सेमिनार के सचिव प्रोफ़ेसर राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किए।कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने संम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा पंचायत एंव वार्ड मे विभिन्न प्रकार कि योजनाओं चल रहे ।पंचायत एंव वार्ड मे विकास हो इसके […]

रंगरा बीईओ ने किया निजी विद्यालय का औचक निरीक्षण||GS NEWS

कुरसेलानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल का सोमवार को रंगरा बीईओ कुमारी निर्मला एवं साधनसेवी मुकेश मंडल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य विश्वास झा ने अंगवस्त्र, माला, तैलीय चित्र एवं निदेशक शिखा कुमारी ने पाग पहनकर सम्मानित किया। वहीं बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी कागजातों का अवलोकन किया। वहीं बीईओ कुमारी निर्मला ने सरकारी प्रस्वीकृति हेतु प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग को भेजा। इधर साधनसेवी मुकेश मंडल ने कहा कि बिना मंथली फीस एवं एडमिशन फीस लिए सभी बच्चों को निःशुल्क पढ़ाना बहुत ही कठिन कार्य है और ऐसा प्रयास अपने आप में ही अनूठा छाप छोड़ रहा है। रंगरा प्रखंड में एकमात्र ही ये ऐसा विद्यालय देखने को मिला जो कि […]

शहर के कई इलाकों में पानी के लिए मचा हाहाकार, नगर निगम का इस पर नहीं कोई ध्यान // GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। गर्मी आते ही लोगों के बीच जल संकट की समस्या गहराने लगी है, शहर के कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ,लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर है जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,भागलपुर नगर निगम वार्ड 50 के पासवान टोला में बोरिंग नही होने के कारण सैकड़ो घरों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,जब लोगों ने इसकी सूचना युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव को दी तो तत्काल मौके पर पहुँच कर उन्होंने खुद क़े कोष से बोरिंग का काम शुरु करवाया। समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने बताया कि पूरे शहर में लोग पानी के लिए परेशान हैं और नगर निगम […]

जिला विधिक संघ भागलपुर के तदर्थ समिति के विरोध में किया गया अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। जिला विधिक संघ भागलपुर के तदर्थ समिति के विरोध में अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा भागलपुर के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार झा ने बताया कि केयरटेकर समिति के सदस्य संख्या 10 को निर्वाचित पदाधिकारी मनोनीत करने और आनन-फानन में चुनाव की घोषणा करने के विरोध में यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसमें पिछले केयरटेकर समिति के सचिव अंजनी कुमार दुबे और उसके साथ कुछ और लोगों ने अपने 1 वर्ष के कार्यकलाप पर लीपापोती करने के लिए ऐसे व्यक्ति को निर्वाचित पदाधिकारी घोषित किया है। जिसको निर्वाचन के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। अधिवक्ता राजीव ने कहा इसकी […]

भागलपुर में एक बार फिर मिला बम इलाके में दहशत, एसएसपी कुछ भी कहने से कर रहे है इनकारनिभाष मोदी, भागलपुर // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर, जोकसर थाना क्षेत्र के बुढ़ानाथ मंदिर जाने वाले रास्ते में शिवांश विवाह भवन के गेट के सामने बम मिलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस में भी हड़कंप मच गया आनन-फानन में घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है ! बम मिलने की सूचना पर बुढ़ानाथ मंदिर पूजा करने जा रहे सैकड़ों श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। आनन-फानन में मंदिर प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया हालांकि घटना की सूचना तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को दिया। मौके पर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट […]

एमएलसी चुनाव मे कडी सुरक्षा के बीच जारी है शांतिपूर्ण मतदान // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

चुनाव को लेकर भागलपुर में 16 और बांका मे 11, कुल 27 मतदान केन्द्र बने हैं इस बार महिला वोटरों की तादत पुरुषों के ज्यादा निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,एमएलसी चुनाव के मतदान को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह होते ही जनप्रतिनिधियों कि भीड़ उमड पड़ी। बताते चलें कि भागलपुर में 16 और बांका में 11 कुल 27 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं ।साथ ही साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। भागलपुर व बांका लोकसभा क्षेत्र 21 के एमएलसी चुनाव मे लोग मतदान के लिए काफी उत्सुक दिखे । इसको लेकर मतदान केन्द्रों पर जनप्रतिनिधि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर रहे हैं।वहीं जनप्रतिनिधियों ने मिडिया से बात करते हुए बताया […]

Noimg

एनसीआरटी की किताब में पिछले आठ वर्षों से वर्ग पांच के बच्चों गलत पढ़ाया जा रहा हैं कि नवगछिया प्रखंड में धरहरा गांव है ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एनसआरटी की किताब पिछले आठ वर्ष वर्ग पांच के नौनिहालों को गलत पढ़ा रही हैं कि नवगछिया प्रखंड में धरहरा गांव हैं। जबकि धरहरा गांव गोपालपुर प्रखंड के मकंदपुर पंचायत में आता हैं। यह एनएसआरटी की किताब वर्ग पांच के लिए पर्यावरण और हम हैं। पेज संख्या 102 पर धरहरा की परंपरा शिर्षक अन्तर्गत किताब में छपा हैं। सुनो कहानी धरहरा की परंपरा की। जिसने देश और दुनिया की निगाह को अपनी ओर खींचा हैं। भागलपुर जिले के नगवछिया प्रखंड में बसे इस छोटे से गांव ने प्रर्यावरण की प्रति संवेदनशीलता एवं बालिकाओं की सामाजिक महत्ता स्थापित करने में अद्भुत मिशाल कायम की हैं। किताब में स्पस्ट रूप से छपा हैं कि यह गांव नवगछिया प्रखंड में पड़ता हैं। जबकि […]