Month: April 2022

नवगछिया के जीरो माइल में सस्ता बाज़ार का भव्य उद्धघाटन, एक छत के नीचे घरेलू सभी सामान हैं उपलब्ध, होम डिलीवरी के साथ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जीरोमाइल में स्थित फूड प्लाजा के समीप सस्ता बाजार का भव्य उद्घाटन नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा नारियल फोड़ व फीता काटकर किया गया । उद्घाटन के मौके पर फूड प्लाजा के संचालक संतोष सिंह द्वारा माला पहनाकर, अंग वस्त्र व बुके देकर उद्घाटनकर्ता का भव्य स्वागत किया । वही मौके पर फूड प्लाजा एवं सोना मैरिज गार्डन के संचालक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया बाजार जाने में काफी वक्त लगता था आए दिन हमेशा जाम रहने के कारण गाड़ी में भी स्क्रैच लगने की प्रबल संभावना रहती थी । हमेशा जाम रहने के कारण बाजार जाने में घंटों लगता था इसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग पर नवगछिया के जीरोमाइल फूड प्लाजा के […]

इश्तेहार चिपकाने पहुंची जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जीआरपी थाना कांड संख्या 10/12 के आरोपी खगडिया जिला के पसराहा वनदरेहा निवासी जीतू कुमार उर्फ जीतेंद्र चौरसिया एवं रामकृष्ण सिंह के नवगछिया जीआरपी के एसआई अमरेंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ इश्तिहार चिपकाने पहुंची थी। वहां पर जीतू उर्फ जितेंद्र चौरसिया को मौके पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। वहीं रामकृष्ण सिंह के घर पर इस इसतेहार को चिपकाया गया। जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि इन दोनों आरोपी के ऊपर चोरी का मामला दर्ज है। जिसको लेकर के खगरिया रेल न्यायालय से इश्तिहार जारी किया गया है। एएसआई अमरिंदर सिंह के द्वारा इसतेहार चिपकाया गया है। इसके अलावे अगर वह समय पर न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है उसके ऊपर कुर्की […]

गोपालपुर प्रखंड के कालूचक कालिंदी नगर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

श्रीमद् भागवत कथा से मृत्यु पर विजय पाया जा सकता है। कथा अमृत के समान होता है। यह बात गोपालपुर प्रखंड के कालूचक कालिंदी नगर चैत्र नवरात्रि के मौके पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पुराण के 10 दिवसीय महा कथा यज्ञ के मौके पर पटना के समदर्शी बाबा बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भागवत एक ऐसी पुराण कथा है जिसमें खुद राजा परीक्षित को मृत्यु पर विजय प्राप्त करने के लिए उन्हें सुनना पड़ा है। भागवत में भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु ने जिस तरह से अपने भक्तों को उद्धार किया है। राक्षसों दैत्यों को संघार किया है। इसमें जीवन जीने की कला को बताया है । इस कथा के मौके पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य के […]

ग्राहक बनकर पुलिस ने शराब कारोबारी 2.5 लीटर देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

सोमवार की शाम खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खैरपुर गाँव में ग्राहक बनकर पहले शराब खरीदी, फिर शराब कारोबारी के ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापामारी कर 2.5 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम सूचना मिली कि सुभाष के घर में बड़ी मात्रा में शराब है और बड़ी संख्या में शराबी आकर पी भी रहें हैं। इसके बाद घटना की सत्यता के लिए पुलिस टीम तैयार की गई। जिसके बाद गाँव के बाहर ही पुलिस गाड़ी खड़ी कर टीम में शामिल सादे लिवास पहने प्रशिक्षु दारोगा राहुल कुमार को शराब खरीदने के लिए कारोबारी के यहाँ […]

सीनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप मे बिहार टीम द्बारा कांस्य पदक जितने पर बधाई // GS NEWS

खेल कूदनवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर- चंडीगढ विश्वविद्यालय स्टेडियम में 1 अप्रैल से चल रहे सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार की पुरूष टीम सेमीफाइनल में हरियाणा से 21-13 से पराजित होकर तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक हासिल किया.बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सहित भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने टीम को बधाई-मुबारकबाद दी है. भागलपुर जिला कबड्डी संघ के दो खिलाड़ी बिहार टीम से खेल रहे थे.जिसमें सिकंदरकांत विश्वकर्मा व मिथुन कुमार शामिल थे. दोनो खिलाड़ी को भी भागलपुर जिला के सभी खिलाड़ी व खेल प्रेमियों ने बधाई-मुबारकबाद दी है. बधाई देने में प्रो. शाहिद रजा, डाॅ पवन पोद्दार, अभिमन्यू सिंह, भागलपुर जिला खो-खो संघ के सचिव पवन सिन्हा, भागलपुर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर […]