Month: April 2022

श्रीपुर में भाजपा जदयू नेताओं ने मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर अंशु को किया सम्मानित // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मैट्रिक परीक्षा की जिला टॉपर और राज्य में छठा स्थान प्राप्त करने वाली अंशु को भाजपा नेताओं ने श्रीपुर स्थित घर जा कर सम्मानित किया है और मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया है. जदयू जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जदयू जिला महासचिव पुष्पक कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, जदयू नगर अध्यक्ष ज्ञानसक सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमांशु भगत, हुलाश सिंह, मुरारी मंडल, उत्तम लाल शर्मा, भाजपा पंचायत अध्यक्ष राकेश ठाकुर, टुनटुन कुमार, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती समेत अन्य भी थे. DESK 04 B

दिवंगत पूर्व सांसद डॉ राणा को श्रद्धांजलि देने उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – दिवंगत पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राणा के पटना स्थित आवास पर पहुंचे बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी है और शोक संवेदना भी व्यक्त की है. इस क्रम में मुख्यमंत्री ने डॉ राणा के पुत्र पूर्व विधायक अमित राणा समेत अन्य परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी है. जबकि दूसरी तरफ नवगछिया से बड़ी संख्या में लोगों ने पटना पहुंच कर डॉ राणा के अंत कर्म में शामिल हो कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. नवगछिया के भाजपा नेता मुरारी लाल चिरनियां, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, भाजपा के नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल, भाजपा नेता राजकुमार रजक ने पटना स्थित डॉ राणा के आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी […]

ड्राइवर खलासी को बंधक बना कर टैंकलॉरी से गायब किया 24 हजार लीटर डीजल // GS NEWS

अपराधनारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

खगड़िया और नारायणपुर की सीमा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने एक डीजल भरी टैंकलॉरी के चालक और खलासी को बंधक बना कर टैंकलॉरी से 24 हजार लीटर डीजल गायब कर दिया है. मामले में टैंकलॉरी के चालक बेगुसराय के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मुसादपुर निवासी चालक ललित कुमार ने भवानीपुर ओपी थाने में आवेदन देकर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. ललित का कहना है कि एक अप्रैल की शाम में वह बरौनी बीपीसीएल से टैंकलॉरी में 24 हजार लीटर डीजल लेकर सुल्तानिया पेट्रोल पंप कपसिया से कटिहार रेलवे स्टेशन से लिये रवाना हुआ था. नारायणपुर भगवान पेट्रोल पंप के आस पास एक चार चक्का वाहन से अपराधियों ने उसे ओवर टेक किया और […]

विधायक का विधान सभा में मार्शल द्वारा आउट करने के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

विधायक का विधान सभा में मार्शल द्वारा आउट करने के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नवगछिया के शहीद मुंसी साह चौक पर प्रदर्शन किया।इस संबंध में जिला सचिव विदेंश्वरी मंडल ने बताया कि बजट सत्र के अंतिम दिन भाकपा माले के विधायक दलित -पिछड़ों पर बढ़ती दमन ,मौवलिचिंग और सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्प्रदायिक करण किये जाने के खिलाफ कार्यस्थगण प्रस्ताव लाया था। लेकिन विस अध्यक्षा ने सभी को मार्शल आउट करा दिया। यह एक असवैधानिक कार्य था। सुन्दर राज बनाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा का समूह प्रचार करते थे – भ्रष्टचार मिटाना है.सुन्दर भारत बनाना है। इनमें से कुछ अपराधी हुए या तो अरबपति हुए। सुन्दर भारत की जनता कंगाल हो गई।सुन्दर भारत का नारा देने वाले […]

नवगछिया के सधुआ में स्थित STUDENTS CAREER TEACHING POINT का मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, टॉपर गोपाल को मिला चमचमाती साइकिल

उपलब्धिनवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सधुआ में स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट का मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा । इस बाबत कोचिंग के संचालक सह प्राचार्य दीनमणि कुमार ने बताया कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में उनके कोचिंग का रिजल्ट रंगरा प्रखंड में एक शानदार रिजल्ट रहा । विद्यालय के कुल कोचिंग के कुल 13 छात्र-छात्राओं ने 400 से अधिक अंक लाकर कोचिंग सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इस बाबत कोचिंग के व्यवस्थापक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि उनके कोचिंग स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट सधुवा का बेहतरीन परिणाम के पीछे उनके कोचिंग के छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत व शिक्षकों का मार्गदर्शन हैं। उन्होंने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान में वे देवमणि सर गणित पढ़ाते हैं विज्ञान अशोक […]

लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड द्वारा सेवा माह के तहत किया जा रहा है अनेक प्रकार के सेवा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, भागलपुर के मिरजानहाट क्षेत्र के मानिकपुर चैती दुर्गास्थान में एक विशाल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया | कैंप में लगभग 383 जरूरतमंद लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई। आज के कार्यक्रम के संयोजक हरी शंकर सहाय और लायन प्रवीण कुमार जी ने बताया की पिछले १०० दिनों के अथक परिश्रम और प्रचार और मेहनत से इस इलाके के इतने अधिक 383 लोगो को भागलपुर के श्रेष्ठतम चिकित्षको की सेवा मिल पायी कैंप में डॉ कन्हैया लाल,डॉ सुमित शंकर,डॉ गौरव कुमार के अलावे कई चिकित्सक मौजूद थे। आज के कार्यक्रम के लिए मानिकपुर दुर्गा स्थान के सदस्यों ने भरपूर व्यवस्था की और कार्यक्रम के लिए अपना पूरा सहयोग दिया | आज के कार्यक्रम का लायंस […]

भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के द्वारा 13 वा दिन भी जारी रहा है भागलपुर मांगे एयरपोर्ट ,भागलपुर मांगे हवाई जहाज // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

आज भागलपुर सांसद अजय मंडल पहुंचे प्रदर्शन स्थल, कहां जल्द भागलपुर से होगा हवाई सेवा प्रारम्भ निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के द्वारा आज 13वा दिन भी भागलपुर मांगे एयरपोर्ट, भागलपुर मांगे हवाई जहाज का नारा गूंजता रहा। भागलपुर से हवाई सेवा चालू हो इसको लेकर मुहिम अब तेज हो गई है ।आज दीपनारायण घंटाघर चौक पर भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रखा है। धरना प्रदर्शन में हस्ताक्षर अभियान, कैंडल मार्च ,मशाल जुलूस, गीत संगीत नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के माध्यम से लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि इस संस्थान से जुड़कर हवाई सेवा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन […]

भागलपुर आईएमए हॉल में हेल्थ बेबी शो का किया गया आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, भागलपुर आईएमए हॉल में आज 0 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों के बीच हेल्थ बेबी शो का आयोजन किया गया। इस बेबी सो प्रतियोगिता में 1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच प्रतियोगिता में अंशु ने मारी बाजी वही 3 वर्ष से 5 वर्ष के बीच प्रतियोगिता में मितारा ने अपना जगह सुनिश्चित किया ।कार्यक्रम में डॉ अरशद अहमद, डॉ विनय कुमार मिश्रा, डॉ राजीव सिन्हा ,डॉ शैलेश चंद्र झा, डॉक्टर संदीप लाल, डॉक्टर केके सिंहा, डॉक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे। बेबी सो प्रतियोगिता में आए सभी के परिजन काफी खुश नजर आए। DESK 04 B

एमएलसी चुनाव को लेकर समीक्षा भवन में जिलाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारी, गश्ती दल ,दंडाधिकारी एवं माइक्रो प्रेक्षक के साथ की बैठक // GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,क्षेत्र संख्या 21 भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 के तहत 4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारी एवं माइक्रो प्रेक्षक का परीक्षण ब्रीफिंग के तहत आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में एक बैठक कर कई तरह की जानकारियां दी। जिलाधिकारी ने आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी सहभागिता शांतिपूर्वक कराने को लेकर कई पहलुओं पर वार्ता की ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाओं, संसाधन को सुनिश्चित कराएं एवं निर्वाचन प्रक्रिया को त्रुटि रहित संपन्न कराएं अन्यथा उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही भी होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन से जुड़े ऐसे मतदाता जो निशक्त […]

केशरवानी समाज की ओर से होली मिलन एवं परिवार मिलन समारोह का हुआ आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरहोलीDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के स्थानीय विवाह भवन में केशरवानी समाज की ओर से केसरवानी वैश्य सभा भागलपुर के तहत होली मिलन एवं परिवार सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई। वहीं कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत गजल व नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए पूर्व उप मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि होली अनेकता में एकता का पर्व है, भाईचारे का पर्व है। यह पर्व हमें एक दूसरे से मिलजुल कर चलने के लिए सिखाता है , यह कार्यक्रम हमें एकजुट होकर राष्ट्र को मजबूत करने का संदेश देती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रीति शेखर के अलावे […]