Month: April 2022

रंगरा पीएचसी के कोविड – 19 वैक्सीनेटरों और वेरीफायरों को नहीं मिला है मेहनताना ||GS NEWS

बिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा सीएचसी के कोविड – 19 वैक्सीनेटरों और वेरीफायरों को उनके मेहनताने की रकम नहीं दी गयी गयी है. शनिवार को बड़ी संख्या में वैक्सीनेटरों ने सीएचसी पहुंच कर प्रबंधन से मेहनताने की रकम जल्द से जल्द देने की मांग की है. सभी युवक युवतियों ने कहा कि दिसंबर में काम बंद किया गया, उसके बाद से मेहनताना मांगने पर रोज टाल मटोल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अभी फंड नहीं है. वैक्सीनेटरों और वेरीफायरों ने जल्द से जल्द मेहनताना देने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा मामले को वरीय पदाधिकारियों से अवगत कराया जाएगा । DESK 04 B

चुनाव प्रचार में जा रहे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन नें कदवा में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा: आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में भागलपुर जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कदवा के मिलन चौक पर रूक कर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जहां नवगछिया, रंगरा व कदवा के तीनों पंचायतों से सैकड़ों कार्यकर्ता एक घंटा पहले से शाहनवाज हुसैन का इंतजार कर रहे थे. कदवा पहुंचने के बाद उद्योग मंत्री करीब 22 मिनट रूके. जहां शाहनवाज हुसैन को मुखिया पंकज कुमार जायसवाल के साथ विनीत आनंद, सुबोध सिंह, सिराज साह, विनोद सिंह, विंदेश्वरी सिंह, हितेशचंद, देव नारायण सिंह, मृत्युंजय राय ने माला व अंग वस्त्र वहीं डॉ कौशल किशोर (पंकज) व मृत्युंजय सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया. उसके बाद शाहनवाज हुसैन ने उपस्थित लोगों […]

शराब पीकर हंगामा कर रहें तीन अभियुक्त को गोपालपुर पुलिस ने दबोचा // GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर दुर्गा मंदिर मुख्य सड़क मार्ग पर तीन अभियुक्त को शराब पीकर हंगामा करने के दौरान गोपालपुर पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया। आरोपित बोचाही निवासी दीपक कुमार साह, सुजीत कुमार साह, भवानीपुर ओपी के नारायणपुर चौहद्दी निवासी सुमन कुमार राज हैं। तीनों का मेडिकल जांच करवाया गया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि तीनों आरोपित शराब के नशे में हंगामा कर रहे थी। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। वहीं नवगछिया जीआरपी पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद किया हैं। 15 […]

मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा एवं जागृति शाखा के द्वारा 4 अप्रैल को होगा सतरंगी गणगौर मेला 2022 का आयोजन // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा एवं जागृति शाखा के द्वारा चार अप्रैल 2022 को दोपहर के तीन बजे से श्री गोपाल गौशाला नवगछिया के प्रांगण में सतरंगी गणगौर मेला 2022 का भव्य आयोजन किया जाएगा। जहां गणगौर माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना की जाएगी । शाखा सचिव चेतन मुनका ने जानकारी देते हुए बताया कि शाखा हर साल गणगौर मेले का आयोजन करती है। विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं हो सका था। इस साल मेले को भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ब्यावली बहनों एवं बच्चों द्वारा गणगौर गीत पर डांस एवं गीत गाया जाएगा । मनोरंजन के लिए एक मिनट गेम्स, म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन एवं मुख्य आकर्षण के रूप […]

भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन के धक्के से दो घायल // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात्रि करीब 8:30 बजे मधुरापुर बाजार से मार्केटिंग कर घर खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पैंकांत जाने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से बाईक सवार पैंकांत निवासी गजेन्द्र शर्मा के पुत्र तपेश कुमार एवं ब्रह्मचारी शर्मा की पुत्री डोली कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनि संजय कुमार मंडल,अनि राहुल कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जवानों की मदद से इलाज के लिए दोनो जख्मी को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। घटना की जानकारी परिजनों को दिए। वहीं पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने बताया की जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन […]

वरिष्ठ नेता दिवंगत गया प्रसाद यादव के परिजनों से मिलने व शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

शनिवार को बिहार प्रदेश स्तरीय भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायणपुर निवासी दिवंगत गया प्रसाद यादव के परिवार वालों से मिलने और शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन। शाहनवाज हुसैन ने बड़े पुत्र पप्पू यादव, पिंटू यादव, पंकज यादव, राजीव यादव सहित पौत्र आशीष यादव व पूरे परिवार को सांत्वना दिया। शाहनवाज के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी थे। शहनवाज ने कहा कि गया प्रसाद यादव की कमी पार्टी में हमेशा महसूस होगी । उन्होंने भाजपा को जो मजबूती दी है उस मजबूती के कारण आज भाजपा शिखर पर पहुंच गई है इनके जैसा कर्मठ लगनशील मेहनती कार्यकर्ता मिलना बहुत दुर्लभ है। DESK 04 B

बोले नवगछिया एसपी : रोहित की हत्या में पुलिस सभी बिन्दुओं पर कर रही है सही दिशा में जांच, साक्ष्य के साथ और होगी गिरफ्तारी // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

सोनवर्षा के युवक एएसआई पुत्र रोहित की हत्या में पुलिस सभी विन्दुओं पर सही दिशा में काम कर रही है. उन्होंने बताया कि जाँच के बाद साक्ष्य के साथ इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. एसपी ने बताया कि तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड की जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने प्रियम कुमर नामक एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा हत्या मैं प्रयुक्त खून से सना चाकू, कपडा व दो बाइक वगैरह बरामद करने का दावा किया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गिरफ्तार प्रियम कुमर ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पूरे घटनाक्रम की […]

नवगछिया में वासंतिक नवरात्र को लेकर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू // GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

वासंतिक नवरात्र के पहले दिन नवगछिया के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में विभिन्न तरह के अनुष्ठानों के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गया है. नवगछिया के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में सुबह कलश स्थापना के साथ वैदिक विधि विदान के साथ पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. जबकि देर शाम में संध्या आरती का आयोजन किया गया. विभिन्न आयोजनों में पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप भगत, सचिव अवनीश यादव, सह सचिव माधव पांडेय, नयन, रवि, विपुल, आलोक, पंडित अजित कुमार पांडेय समेत अन्य की भी भागीदारी है. DESK 04 B

रामनवमी और शारदीय नवरात्र में DJ पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध, संदिग्ध लोगों पर थाना बार निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश // GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को वासंतिक नवरात्र और नामनवमी को लेकर शांति समिति की एक बैठक का आयोजन नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में किया गया. मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने पर्व को लेकर जारी किए गए सरकार के आदेश से शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया. बैठक के बाद नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया अनुमंडल में हर बार रामनवमी और नवरात्र शांतिपूर्ण संपन्न होता है. इस बार भी शांतिपूर्ण संपन्न होने की पूरी उम्मीद है. पर्व को लेकर विभिन्न थानों में पहले ही शांति समिति की बैठक का आयोजन कर […]

चांद देखते ही रमजान का पाक महिना आरंभ हुआ // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

चांद देखते ही रमजान का पाक महिना आरंभ हुआ। शनिवार की शाम में चांद देखा गया। चांद देखने के बाद रमजान का महिना आरंभ हुआ। रात इशा के नमाज में तरावीह पढ़ना भी आरंभ हुआ। सुबह सादिक से सेहरी कर मगरीब तक राेजा रखते हैं। पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहे व सल्लम ने फरमाया है कि जब रमजान का महीना आता है तो जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते है। और जहन्नुम के दरवाजे को बंद कर दिए जाते है। शयतान को जकड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि रमजानुल मुबारक के महीने में कुरान ए पाक नाजिल किया गया। इसी वजह से रमजानुल मुबारक के महीने को रब ताला कि बंदगी के लिए तरबियत का महीना करार दिया गया […]