Month: April 2022

नवगछिया में सस्ता बाजार का भव्य शुभारंभ कल 03 अप्रैल को, बस एक फोन घुमाओ घर पर समान पाओ

उपलब्धिनवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया में कल 3 अप्रैल को दिन के 2:00 बजे स्थानीय नवगछिया जीरोमाइल में स्थित फूड प्लाजा के समीप सस्ता बाजार शॉपिंग मॉल का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है इस बाबत सस्ता बाजार के संचालक संतोष सिंह ने बताया कि सस्ता बाजार में घरेलू व फैंसी सभी प्रकार के समान काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है और सबसे बड़ी विशेषता है कि इसे घर से महज एक फोन कॉल 73196 66731 पर या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर सामान प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि नवगछिया क्षेत्रवासी की मांग थी कि एक मिनी शॉपिंग मॉल के तरह का एक घरेलू सामान खरीदारी का एक बाजार हो और इसी को देखते हुए फूड प्लाजा के समीप सस्ता […]

समस्या निवारण समिति के तहत शहर में निकाली गई नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत कैंडल मार्च // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,समस्या निवारण समिति के तहत आज शहर में नशा मुक्ति अभियान के तहत कैंडल मार्च जागरूकता रैली निकाली गई ।इस कैंडल मार्च के तहत नगर भ्रमण के तहत सबों को नशा से दूर रहने की बात कही गई। नशा मुक्त जागरूकता रैली कोतवाली से निकलकर खलीफाबाग चौक,वैरायटी चौक, स्टेशन चौंक होते हुए कोतवाली चौक पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद तफी अहमद जावेद, कोतवाली के थानाध्यक्ष रामप्रीत पासवान , समाजसेवी सुमन सिंह,लालू शर्मा, देवेंद्र पासवान रामगोपाल पोद्दार ,मोहम्मद अन्नी के अलावे दर्जनों समाजसेवी शामिल थे। DESK 04 B

चैत्र नवरात्र पूजन का हुआ आज से प्रारंभ, प्रथम स्वरूपा शैलपुत्री की हुई पूजा- अर्चना // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैत्र नवरात्र का आरंभ होते ही शनिवार को कलश स्थापना के साथ दुर्गासप्तशती के पाठ से शहर गूंजने लगा है. सुबह से ही मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगनी शुरु हो गई और जयकारों से गूंजने लगे हैं. चैत्र नवरात्रि के पर्व में नियम और अनुशासन का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि नियमों का पालन कर और विधि-विधान से पूजा करने पर मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. श्रद्धालु नौ दिनों तक नवरात्रि का व्रत करेंगे करेंगे मां दुर्गा की पूजा अर्चना भी करेंगे. आज प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री का पूजा अर्चना लोगों ने पूरे निष्ठा और विधि विधान से किया आज की विशेष पूजा की […]

हिंदी नववर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शहर में निकाली पथ संचलन यात्रा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

राष्ट्रीय एकता व अखंडता का दिया संदेश निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आज हिंदू नववर्ष के प्रथम दिवस पर पूरे शहर में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। जिसमें गणवेशधारी सभी आयु के स्वयंसेवकों ने इसमें हिस्सा लिया। नगर में भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देते दिखे।इस दौरान कई जगहों पर उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत भी किया गया ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन आनंदराम ढ़ानढ़ानिया सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर वैरायटी चौक, स्टेशन चौक, कोतवाली चौक होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर में आकर समाप्त हुआ। स्वयंसेवकों ने ड्रम की थाप पर भारत माता की जयघोष के साथ पूरा नगर भ्रमण करते दिखे। वही मीडिया से बात करते हुए […]

एमएलसी चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी देवाशीष पांडे प्रचार को लेकर लगा रहा पूरा जोर // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी ।भागलपुर सह बांका निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी देवाशीष पांडे उर्फ निप्पू पांडे लगातार भागलपुर और बांका के गांव गांव जाकर जनप्रतिनिधियों से अपना घोषणापत्र बताते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिखे । देवाशीष पांडे को लगातार जनप्रतिनिधियों से मिल रहे समर्थन के कारण भागलपुर सह बांका निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। जहां एक ओर एनडीए से जदयू प्रत्याशी विजय कुमार सिंह हैं, तो दूसरी ओर महागठबंधन से वाम दल के प्रत्याशी संजय कुमार यादव चुनावी मैदान में हैं , जबकि निर्दलीय के रूप में बेलहर […]

खगड़ा के आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द होगी आयुष डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति, पंचायती राज मंत्री ने दिया आश्वासन, भवन निर्माण के दिए गए है आदेश // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पंचायती राज मंत्री का किया गया भव्य स्वागत निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,नवगछिया बस स्टैंड के पास शुक्रवार को बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मंत्री सड़क मार्ग से खगड़िया से कटिहार जा रहे रहे थे. मौके पर खगड़ा के ग्रामीणों ने उन्हें आयुर्वेदिक अस्पताल के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर आवेदन दिया. मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि .हमलोगों ने आदेश दिया है, उसकी पूरी व्यवस्था हमलोग करेंगे। आयुष डॉक्टर भी हेल्थ डिपार्टमेंट से नियुक्त होंगे, अभी हमलोगो ने बिल्डिंग बनाने के लिए निर्देश दिया है। मंत्री ने अशोक जयंती समारोह में आठ अप्रैल को पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर (बापू सभागार) आने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. इस अवसर पर […]

सुलतानगंज गंगा घाट स्नान के दौरान गंगा नदी की तेज धार की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से गई जान // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान गंगा नदी की तेज धार की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक गंगा नदी में डूब गया ,डूबे हुए युवक की पहचान मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के मिल्की टोला निवासी मनोज शाह के 17 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है । घटना के बाबत बताया जा रहा है कि आनंद अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गंगा तट पहुंचा था । जहां स्नान करने के दौरान वह गंगा नदी की तेज धार की चपेट में आकर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया । घटना की सूचना पर रोते बिलखते परिजन गंगा तट पहुंचे । जिसके बाद परिजनों […]

विश्वविद्यालय संगीत विभाग में हुआ चैत्र उत्सव का आयोजन, लोक संगीत व शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति से लोग हुए भावविभोर // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में चैत्र उत्सव के कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि डॉ केडी प्रभात रामप्रवेश सिंह रजिस्ट्रार निरंजन प्रसाद सिंह डीएसडब्ल्यू गुरुदेव पोदार प्रोफेसर किरण सिंह के दीप प्रज्वलन से हुआ, संगीत विभाग के छात्र – छात्राओं ने कुलगीत की प्रस्तुति दी उसके बाद स्वागत गीत, चैती लोक धुनों पर गीत, भजन, ठुमरी के अलावे कई प्रस्तुतियों से छात्रों ने समा बांध दिया। वहीं फैनी मार्केट के कथक नृत्य की प्रस्तुति लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने अपना संबोधन रखा और राष्ट्रगान से कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।मीडिया से बात करते […]

बाल विकास परियोजना कार्यालय में एनएनएम के तहत पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,बाल विकास परियोजना कार्यालय में एनएनएम के तहत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया 24 अप्रैल से 4 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसको लेकर लोगों को पोषण को लेकर जागरूक किया जा रहा है इसी को लेकर आज बृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें महिलाओं को पोषण को लेकर जागरूक किया जा रहा है वही गर्भवती महिलाओं को किस तरह का . भोजन लेना चाहिए जिससे जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे इसकी जानकारी दी जा रही है 24 अप्रैल से ही लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है इस दौरान रेन हार्वेस्टिंग को लेकर भी लोगों को बताया गया […]

रंगरा के चापर दियारा के BCC ENGLISH CLASSES में इंटर के शानदार परिणाम वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार बोर्ड के इंटर के परिणाम में नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के चापर दियारा में स्थित BCC इंग्लिश क्लासेस चापर दियारा का शानदार परिणाम रहा । कोचिंग संस्थान के निर्देशक रंजीत सर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनके कोचिंग के छात्र छात्राओं का शानदार परिणाम रहता है इस वर्ष छात्राओं ने और बेहतर परिणाम कर कोचिंग का नाम रौशन किया है । विद्यालय के शिक्षक सुमन कुमार एवं राजीव कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा 2022 में काजल कुमारी 386, जूही जहान्वी 365, जूली कुमारी 346, आरजू कुमारी 322, पूजा कुमारी 293, अश्वनी कुमार 293, गुड़िया कुमारी 280, काजल कुमारी 276, सरिता कुमारी 248, वहीं इंटर Arts में रोशन कुमार 368, रवीना कुमारी 336, दिलखुश कुमार 330, मौसम […]