Month: April 2022

वासंतिक नवरात्र और रामनवमी को लेकर नवगछिया थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

आदर्श थाना नवगछिया में शुक्रवार को थाना अध्यक्ष भारत भूषण और अंचलाधिकारी विश्वास आनंद के नेतृत्व में वासंतिक नवरात्र और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जानकारी दी गयी कि नवगछिया थाना क्षेत्र में दो जगहों शाहिद टोला और नया टोला में वासंतिक नवरात्र का आयोजन होता है. जबकि रामनवमी को लेकर विभिन्न जगहों पर निकलने वाले जूलूस की भी जानकारी ली गयी. थनाध्यक्ष ने कहा कि डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और जुलूस में उत्तेजक नारों को प्रयोग पर मनाही रहेगी. इस अवसर पर नवगछिया थाना अध्यक्ष भरत भूषण, अंचलाधिकारी विश्वास आनंद, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव, पुनामा प्रताप नगर के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, श्रीधर कुमार समेत […]

जीबी कॉलेज के डॉ अशोक कुमार सिन्हा बने पीजी इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष ||GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाBarun Kumar Babul0

जीबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिन्हा को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इतिहास विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर जीबी कॉलेज नवगछिया में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा डॉ सिन्हा को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी है. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डॉ शिवशंकर मंडल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस अवसर पर डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजीव, डॉ आनंद आजाद, प्रभारी प्राचार्य शिव शंकर मंडल, डॉक्टर राजकुमार प्रसाद, प्रोफेसर अमित आलोक, प्रोफेसर मुशर्रफ हुसैन, सहायक रिजवान अली, फिरोज अहमद, डॉ उषा शर्मा, रंजन जी, मनोज जी, मुकेश जी समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति देखी गयी. Barun Kumar Babul

BJP कार्यालय में आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

नवगछिया भाजपा कार्यालय में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाने को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अनिल यादव थे. सभा में गया यादव, मो आबिद और वीरेंद्र दास की मां के निधन पर मृत आत्मा की शांति के लिये भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक मिनट तक मौन घारण किया. जबकि पार्टी छः अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रत्येक बूथों पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सामूहिक रूप से देखने और सुनने का निर्णय लिया गया. छः अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच विभिन्न तालाबों की सफाई, रक्तदान शिविर, व्यापक स्तर से कोविड टीकाकरण शिविर, महिलाओं के लिये स्वास्थ्य […]

MLC प्रत्याशी विजय सिंह को वोट देने के लिये जदयू नेताओं ने किया जनसंपर्क ||GS NEWS

नवगछियाराजनीतिBarun Kumar Babul0

नवगछिया : एनडीए के उम्मीदवार विजय कुमार सिंह के लिए भागलपुर-बांका स्थानीय निकाय विधान परिषद के चुनाव को लेकर जदयू नेताओं ने गोपालपुर विधानसभा में सघन दौरा किया और कई बैठक की. इन बैठकों में भागलपुर और खास कर गोपालपुर विधानसभा के लगभग हजारों जनप्रतिनिधियों भाग लिया. इसके साथ इस बैठक में एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और विधान परिषद के चुनाव में विजय सिंह के जीत का भरोसा जताया। इन सभी बैठकों मुख्य रूप से उपस्थित जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद संजय सिंह के साथ दिनकर चौधरी प्रमुख गोपालपुर, मनकेश्वर सिंह प्रमुख नवगछिया, अजय चौधरी मुखिया, विनीत सिंह उर्फ बंटी सिंह मुखिया, विजय सिंह मुखिया, अंजनी सिंह मुखिया, अमित चौधरी मुखिया, रोशन कुमार मुखिया, […]

नवगछिया NH31 पर पंचायती राज मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरराजनीतिBarun Kumar Babul0

नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास शुक्रवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है. मंत्री सम्राट चौधरी सड़क मार्ग से खगड़िया से कटिहार जा रहे रहे थे. मौके पर सम्राट चौधरी को खगड़ा गांव के ग्रामीणों ने आयुर्वेदिक अस्पताल के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर आवेदन दिया. ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए मंत्री ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में आयुष चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मंत्री ने सम्राट अशोक जयंती समारोह 8 अप्रैल को पटना के सम्राट अशोक कन्वेन्शन सेंटर (बापू सभागार) पटना जाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल होने के लिए आग्रह किया. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक अखंड भारत […]

कदवा में, दुर्लभ बिमारी मस्कूलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित बालक, लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

परिजन सरकार से कर रहे इलाज की मांग. ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कार्तिक नगर कदवा निवासी घनश्याम कुमार के दो पुत्र अनिमेष अमन (16) व अनुराग आनंद (7) मस्कूलर डिस्ट्रोफी नामक दुर्लभ बिमारी से पीड़ित होकर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. देश में इस बिमारी के इलाज नहीं होने से परिजन काफी परेशान है. पीड़ित बालक के पिता घनश्याम कुमार ने बताया कि- वह अपने दोनों बेटे के इलाज को लेकर, अब तक 10 लाख रुपए खर्च कर दिए. लेकिन इसके इलाज नहीं हो पाई है. इस बीमारी में शरीर की मांसपेशियों व कोशिकाएं काम करना बंद कर देते हैं. जिससे पीड़ित चल फीर नहीं पाते. दोनों बालकों को उठा कर […]

शानदार शॉट खेलकर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ||GS NEWS

खेल कूदनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के पुरानी पुलिस लाइन सह बाजार समिति मैदान में शुक्रवार से प्रारंभ हुए नाइट मैच टूर्नामेंट का नवगछिया पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने शानदार शार्ट खेल कर नाईट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया । वही मौके पर भवानीपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उनके भाई भवानीपुर के पूर्व दिवंगत मुखिया दीपक शर्मा उर्फ़ शिकारी शर्मा मेमोरियल फैंसी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । जिसका प्रत्येक मैच रात्रि में चकाचौंध रोशनी के बीच होगी । वही उद्घाटन समारोह में अधिवक्ता नंदलाल यादव जदयू नेता त्रिपुरारी भारती राजद नेता विश्वास झा सहित कई अन्य मौके पर मौजूद थे । DESK 04 B

कोसी नदी में भैस को नहलाने के दौरान डूबने से अधेड़ की गयी जान // GS NEWS

कटावसमस्याDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की के पास कोसी नदी में भैस के नहलाने के दौरान डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक धोबिनिया निवासी फासो यादव के पुत्र शिकारी यादव(55) हैं। बताया गया कि कोसी नदी में शिकारी यादव भैस को नहला रहे थे। इसी दौरान पांव फिसल जाने के कारण अधिक पानी में चले गए। डूबने से शिकारी यादव की मौत हो गई। स्थानीय गौताखोर की मदद से शव को पानी से निकाला गया। घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने नवगछिया अंचल सीओ से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग की है । DESK 04 […]