Month: April 2022

नारायणपुर के बलाहा में एक की संदिग्ध मौत // GS NEWS

UncategorizedअपराधनारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के मछली हटिया चौक बलाहा निवासी व्यवसाई श्रवण बजाज का इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में देर रात्रि संदिग्ध मौत हो गई।परिजन एवं ग्रामीण ने बताया की होली की सुबह पेट में दर्द एवं दिखाई नहीं परने पर परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक की सलाह पर भागलपुर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे। सुधार नहीं होने की स्थिति में बेहतर इलाज के लिए कलकत्ता रेफर किया गया था। वहां भी सुधार नहीं होने पर परिजन भागलपुर अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे। इलाज के दौरान गुरुवार की रात्रि करीब दो बजे निधन हो गया । DESK 04 B

हिन्दी नववर्ष पर जन जागरूकता हेतु निकाली गयी विशाल शोभा यात्रा // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया शिव शक्तियोगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के नेतृत्व मे हिन्दी नववर्ष पर जन जागरूकता हेतु विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा लक्ष्मीपूर रोड स्थित शिव शक्तियोगपीठ आश्रम से निकाली गई और नवगछिया के एन एच 31 ,मकनपुर ,पकरा,तेतरी दुर्गा मंदिर होते हुए जाह्नवी चौक तक गई। जाह्नवी चौक पर शोभा यात्रा मे साथ चल रहे भक्तो को आशीर्वचन दिए। वही शोभा यात्रा चल रहे भक्तो के लिए जगह जगह पर शितल जल,शर्बत आदि का व्यवस्था की गई थी ,साथ ही शोभा यात्रा के समाप्ति के बाद स्वामी जी आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।इस शोभा यात्रा हजारो की संख्या में भक्त शामिल थे । DESK 04 B

मदन अहिल्या महिला कॉलेज में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का अयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का अयोजन किया गया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद की अध्यक्षता में कुल ध्वज एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रंगा रंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रधानाचार्या ने सात दिनों तक हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया साथ ही मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं गुलाब के पौधे से सम्मानित किया। कार्यक्रम में अंजली खुशी, संजू ने अपने अपने लोकनृत्य, दुर्गा नृत्य, की प्रस्तुति पर दर्शकों को काफी आनंदित किया। काजल ने शराब बंदी, एवं पर्यावरण गीत गाकर सभी को मनमोहित कितम संध्या कुमारी ने दहेज प्रथा नाटक की प्रस्तुति दी। एनएसएस समन्वयक ने अन्य महाविद्यालय की तुलना में मदन अहल्या महिला […]

मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में छठा स्थान लाने वाली छात्रा अंशु को नवगछिया एसपी उसके घर पहुंच कर बधाई दी // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

मैट्रिक की परीक्षा में प्रदेश में छठा स्थान लाने वाली छात्रा अंशु को नवगछिया एसपी उसके घर पहुंच कर बधाई दी।नवगछिया श्रीपुर की छात्रों को बधाई देने वालों का सिलसिला रूक नहीं रहा हैं। नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के श्रीपुर हजरपुर टोला निवासी छठु सिंह की पुत्री अंशु कुमारी हैं। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज अंशु के घर पर पहुंच कर बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण भी मौजूद थे। नवगछिया नगर परिषद के मुख्या पार्षद प्रतिनिधि ने प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने भी बधाई दी। डब्लू यादव ने छात्रा के इंटर व स्नातक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा किया हैं। उन्होंने गांव पहुंच कर कहा कि अंशु के इंटर व […]

नवगछिया के ज्ञान कुंज मनिया मोड़ कोचिंग सेंटर का मैट्रिक परीक्षा में रहा बेहतर परिणाम मधु कुमारी ने 423 अंक लाकर बढ़ाया गांव का मान // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मनिया मोर में स्थित ज्ञानकुंज मनिया मोड़ कोचिंग सेंटर GMCC का मैट्रिक परीक्षा 2022 में शानदार परिणाम रहा । इस बाबत कोचिंग के संचालक सह शिक्षक कन्हैया कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान का शानदार परिणाम रहा जहां गांव की ही मधु कुमारी ने 423,मोनिका कुमारी 422, अनु कुमारी 421, मोनिका कुमारी 403, विकी कुमार 394, शशि कुमार 365, नेहा कुमारी 326, सुलोचना कुमारी 318, शिवम कुमार 316, अर्चना कुमारी 312, संहसा खां 300, निखिल कुमार 300, विकास कुमार 294, रमन कुमार 280 एवं धीरज कुमार नें 273 अंक प्राप्त किया । वहीं मौके पर सभी परीक्षार्थी का निर्देशक सह शिक्षक द्वारा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया । परिणाम से […]

स्काउट गाइड के बच्चों ने प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने को लेकर किया कार्यक्रम // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,कन्या मध्य विद्यालय शेरमारी पीरपैंती में स्काउट गाइड की छात्राओं को स्वच्छता पखवाड़ा पर सदर अस्पताल के डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ,डॉ दिनकर प्रसाद सिंह, डॉ अवधेश तिवारी ने स्वच्छता पर चर्चा की ।विद्यालय की छात्राओं ने भी पॉलिथीन से हो रहे रोग और प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने के लिए संकल्प लिया। डॉ मनीष कुमार ने कहा स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं की मदद से स्वच्छता पर जन जागरूकता चलाई जाएगी। स्लोगन कविता पेंटिंग ,रंगोली के माध्यम से स्काउट गाइड के बच्चे स्वच्छता पर जन जागरूक करने का संकल्प लियाl स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने कहा सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का कार्य विद्यालय स्तर और समाज स्तर पर चलाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के […]

एमएलसी चुनाव में आए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर वर्तमान सरकार पर जमकर साधा निशाना // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

तेजस्वी ने कहा- यह सरकार नहीं सर्कस है,पहले भाजपा को महंगाई डायन लगती थी ,अब महबूबा लगने लगी हैनिभाष मोदी, भागलपुर। निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल भागलपुर जिला स्कूल मैदान में एमएलसी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। उन्होंने पहले संजय कुमार के लिए लोगों से वोट देने की अपील की उसके बाद वर्तमान सरकार को जमकर कोसना शुरू कर दिया। तेजस्वी ने कहा- बिहार में नल से जल नहीं अफसरों के घरों में धन पहुंच रहा है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि पहले भाजपा को महंगाई डायन लगती थी अब उसे यह महंगाई महबूबा लगने लगी है। यह सरकार अब नहीं चलने वाली। यह दो इंजन की ही सरकार नहीं तीन इंजन […]

सोनबरसा से अपहृत एएसआई पुत्र की गला रेत कर दी गई थी हत्या, हुई एक की गिरफ्तारी, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, सोनबरसा का रहने वाला एएसआई का पुत्र रोहित की हत्या का खुलासा सामने आया है, आज नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी ।प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि एसआईटी टीम गठित कर इस पर वैज्ञानिक अनुसंधान व मैनुअल सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें शक के आधार पर प्रियम से पूछताछ की गई तो पता चला दो और लोग इसमें सम्मिलित हैं ।उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया ।उनका कहना हुआ कि यह घटना फिरौती हेतु अपहरण का नहीं था। मामला प्रेम प्रसंग का था। मृतक रोहित के बहन के साथ प्रियम का प्रेम प्रसंग बहुत दिनों से चल रहा था ।इस […]

जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा शहर में रहा प्रभावित, जोमैटो राइडर अपने कंपनी के रवैया से दिखे नाखुश ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

जोमैटो के फूड डिलीवरी बॉयज का धरना, कंपनी पर लगाया आर्थिक शोषण करने का आरोप निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉयज ने आज कंपनी के विरोध में सीएमएस स्कूल मैदान भागलपुर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा आज भागलपुर शहर में प्रभावित रही। इस प्रदर्शन में जोमैटो कंपनी के सभी राइडर हड़ताल पर उतर गए हैं ।उनका कहना है ।हमलोगों से 16 घंटे काम लिया जाता है परंतु उस हिसाब से हमलोगों को पेमेंट नहीं किया जाता है। हमलोगों के मोटरसाइकिल में तेल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं दी जाती है । उसको लेकर हमलोग आज जोमैटो का कोई काम नहीं करेंगे। आज हमसभी जोमैटो राइडर हड़ताल पर रहेंगे। […]

मनसकामना नाथ मंदिर में महासतचंडी यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

कल से पंचांग पूजन, मंडप पूजन, अग्नि पूजन से प्रारंभ होगा 9 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मनसकामना नाथ मंदिर में आज भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 1001 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में अपने सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया । महाशतचंडी यज्ञ के लिए इस शोभायात्रा का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया गया ।मंदिर प्रशासन की ओर से यज्ञ आचार्य पंडित बाला शुक्ला ने कहा कि विगत कई वर्षों से इस मंदिर में महासतचंडी यज्ञ होता चला आ रहा है लेकिन दो साल कोरोना के चलते यज्ञ नहीं हो सका था । उम्मीद है इस बार काफी हर्षोल्लास व उत्साह के साथ सभी श्रद्धालु गण इस यज्ञ में पहुंचेंगे । बताते चलें […]